CG Police Bharti 2024 Preparation: Training और Study कर दो शुरू (Special Post)

CG Police Bharti 2024 Preparation

छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती में आरक्षक के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कराये जा रहे हैं, और बहुत से उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेंगे यह तो तय हैं, कुछ खास Points इस भर्ती से सम्बंधित पहले देख लेते हैं जिससे कुछ जानकारियां जल्द से जल्द अपने को मिल जायें…

  • आवेदन की प्रक्रिया 01 जनवरी 2024 से शुरू हों चुकी हैं 
  • आवेदन की प्रक्रिया 06 मार्च 2024 को ख़त्म हों जाएगी 
  • कुल 5000 से अधिक पदों पर भर्ती होगी 
  • 19000 से वेतन यानि की Salary शुरू होगी 
  • आयु 01 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाइए
  • आयु 01 जनवरी 2023 28 वर्ष से अधिक नहीं होना चाहिए
  • इस भर्ती में कुल 3 तरह के पद हैं, देखिये किसका क्या मतलब होता हैं और क्या कार्य करना होता हैं 
पदमुख्य कार्य और जिम्मेदारियाँ
आरक्षक (जी.डी.) (General Duty Constable)यह पद पुलिस विभाग में होता है और इसका मुख्य कार्य लॉ एंफोर्समेंट और आम लोगों की सुरक्षा करना होता है।
आरक्षक (चालक) (Driver Constable) इस पद पर कार्यकर्ता पुलिस वाहनों को चलाने के लिए जिम्मेदार होते हैं।
आरक्षक (ट्रेड) (Tradesman Constable)इस पद पर कार्यकर्ता विशेष योग्यता वाले होते हैं और विभिन्न व्यापारिक या तकनीकी कार्यों के लिए चुने जाते हैं, जैसे कि निर्माण, टेलरिंग, पर्यावरण संरक्षण.
  • आयु में निरधारित छुट दी जाएगी निचे देखिये 
प्रक्रियाछूट की आयु सीमा
अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, या अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर कीमीलेयर)5 साल तक
स्थानीय महिलाएं (छत्तीसगढ़ राज्य)10 साल तक
विधवा, परित्यक्ता, और तलाकशुदा महिलाएं5 साल तक
मूल निवासी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, और अन्य पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन कार्यक्रम के संदर्भ में5 साल तक
कर्मचारी, निगम मंडल कर्मचारी, भूतपूर्व सैनिक, नगर सैनिक, शहीद राजीव पाण्डे पुरस्कार, गुण्डाधुर, और राष्ट्रीय युवा पुरस्कार प्राप्त खिलाड़ियोंसरकारी निर्देशों के अनुसार
सरकारी निर्देशों का पालनसरकारी निर्देशों के अनुसार
  • आवेदन के लिए निर्धारित परीक्षा शुल्क लगेगा 

CategoryExam Fee (परीक्षा शुल्क)
General Category (सामान्य वर्ग)₹ 200/- 
Other Backward Classes (OBC) (अन्य पिछड़ा वर्ग)₹ 200/- 
Scheduled Caste (SC) (अनुसूचित जाति)₹ 125/- 
Scheduled Tribe (ST) (अनुसूचित जनजाति)₹ 125/-
  • आवेदन करने के लिए आपका 10वी पास होना आवश्यक हैं 
  • कुछ छात्रों को शैक्षणिक अर्हतास में खास छुट दी जाएगी निचे देखिये 
शैक्षणिक अर्हतायोग्यता
10+2 प्रणाली के अंतर्गत 10 वीं कक्षाछत्तीसगढ़/मध्यप्रदेश राज्य स्थित विद्यालय/महाविद्यालय से उत्तीर्ण होना चाहिए।
(केवल अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए 8 वीं कक्षा उत्तीर्ण होने पर भी पात्र होंगे) 
(नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल पीड़ित परिवार तथा राहत शिविरों में निवासरत् परिवार से संबंधित सभी श्रेणी के अभ्यर्थी जो 5 वीं कक्षा उत्तीर्ण हों, भी पात्र होंगे)
  • आरक्षक (चालक/Driver) पद के लिए भारी वाहन चलाने के लायसेंस और आरक्षक (ट्रेड) पद के लिए संबंधित ट्रेड में दक्षता होना आवश्यक है।

  • इस भर्ती के लिए कुछ खास शारीरिक प्रशिक्षण किया जायेगा जो होना आवश्यक हैं 

test

शारीरिक अर्हतापुरुष अभ्यर्थियों के लिएमहिला अभ्यार्थियों के लिये
विवरणऊंचाई (से.मी.)ऊंचाई (से.मी.)
  सीना से.मी. में अविस्तारित
  (पूर्णतः विस्तारित)
सामान्य जाति, अनुसूचित जाति और अन्य पिछड़ा वर्ग16881
अनुसूचित जनजाति वर्ग15876
बस्तर एवं सरगुजा संभाग (जिला जशपुर सहित) के15376
अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी  
  • सीना में कम से कम 05 सेमी का अंतर होना आवश्यक है।
  • महिला अभ्यर्थी इस शारीरिक अर्हता से मुक्त होंगी।
  • अभ्यर्थी को शारीरिक रूप से दिव्यांग, नॉकनी, फ्लेट फुट नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को आंखों से संबंधित कोई रोग नहीं होना चाहिए।
  • आंखों की दृष्टि बिना चश्मे के एक आंख से 6/9 तथा दूसरी आंख की बिना चश्मे के 6/12 से कम नहीं होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को मुख्य रंगों में भेद करने में क्षमता होनी चाहिए।
  • तृतीय लिंग वर्ग के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र में पुरुष उल्लेखित होने पर पुरुष अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित मापदण्ड और महिला उल्लेखित होने पर महिला अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित मापदण्ड लागू होंगे।
  • इस परीक्षा में अलग पदों के हिसाब से चयन प्रक्रिया करायी जाएँगी 

test 1

आरक्षक (जी.डी./G.D.) के अभ्यर्थियों के लिए:

प्रक्रियाप्राप्त अंक
दस्तावेजों की जांच
शारीरिक नापजोख
शारीरिक दक्षता परीक्षा100 अंक
लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता, और अंकगणित)100 अंक

आरक्षक (चालक/Driver) और आरक्षक (ट्रेड/Trade) के लिए:

प्रक्रियाप्राप्त अंक
दस्तावेजों की जांच
शारीरिक नापजोख
शारीरिक दक्षता परीक्षा
लिखित परीक्षा100 अंक
ट्रेड टेस्ट25 अंक
चयन प्रक्रियाआरक्षक (जी.डी.) के लिएआरक्षक (चालक) और आरक्षक (ट्रेड) के लिए
   
दस्तावेजों की जांच✔️✔️
शारीरिक नापजोख✔️✔️
शारीरिक दक्षता परीक्षा✔️ (लम्बी कूद, ऊंची कूद, गोला फेंक, 100 मीटर दौड़, 800 मीटर दौड़) – 100 अंक✔️ (पुरूषों के लिए 1500 मीटर दौड़, महिलाओं के लिए 800 मीटर दौड़)
लिखित परीक्षा✔️ (सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता, और अंकगणित) – 100 अंक✔️ – 100 अंक
ट्रेड टेस्ट ✔️ – 25 अंक
  • अब देख ले की आपकी Physical Test कैसे होगी और क्या क्या कैसे करना होगा 
  • लम्बी कूद: इसमें आवेदक को एक छलांग मारनी होती है, जिसमें वह जितनी दूरी एक कूद में कर सकता है।

long jump

  • ऊंची कूद: इसमें आवेदक को ऊंचाई पर कूदना होता है, जिसमें वह कितनी ऊंचाई तक कूद सकता है।

high jump

  • गोला फेंक: इसमें आवेदक को एक गोला (बॉल) फेंकना होता है, जिसमें वह कितनी दूरी तक गोला फेंक सकता है।

gol

  • 100 मीटर दौड़: इसमें आवेदक को 100 मीटर की दौड़नी होती है, जिसमें वह कितनी जल्दी दौड़ सकता है।

runn

  • 800 मीटर दौड़: इसमें आवेदक को 800 मीटर की दौड़नी होती है, जिसमें वह कितनी दूरी तक और कितनी देर में दौड़ सकता है।

run

  • शारीरिक प्रशिक्षण के बाद लिखित परीक्षा भी करायी जाएगी जिसमे मुख्य 4 विषय होंगे जो कुल 100 अंक की होगी
विषयप्राप्त अंक
सामान्य ज्ञान25
बुद्धि क्षमता25
विश्लेषण क्षमता25
अंकगणित25
  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge): इस विषय में, आपको छत्तीसगढ़ और भारत के इतिहास, भूगोल, राजनीति, समाज, आर्थिक विकास, सांस्कृतिक गतिविधियों, और विज्ञान तथा प्रौद्योगिकी से संबंधित महत्वपूर्ण तथ्यों को जानना होता है।

  • बुद्धि क्षमता (Reasoning Ability): इस विषय में, आपको तर्क, पैटर्न पहचान, श्रृंगारिकता, और अन्य मानसिक कौशलों का अध्ययन करना होता है। यह आपकी मानसिक तीव्रता और तर्क बनाने की क्षमता का मूल्यांकन करता है।

  • विश्लेषण क्षमता (Analytical Ability): इस विषय में, आपको दिए गए डेटा और जानकारी को विश्लेषित करके समस्याओं का समाधान करना होता है। यह आपकी विचारशीलता और समस्या समाधान कौशल को मापता है।

  • अंकगणित (Mathematics): इस विषय में, आपको मूलगणना, ज्यामिति, संख्या पद्धति, बिजगणित, समीकरण, और अन्य गणितिक अध्ययन करने की आवश्यकता होती है। यह आपकी गणितिक कौशल की मापता है।

  • निचे Complete Syllabus दिखा रहा हूँ देख लो 
CategoryTopics (in Hindi)English Translation
General Knowledge1. भारत का इतिहास एवं संस्कृतिHistory and Culture of India
 2. भूगोलGeography
 3. भारत का संविधान एवं राजव्यवस्थाConstitution and Governance of India
 4. भारतीय अर्थव्यवस्थाIndian Economy
 5. सामान्य विज्ञानGeneral Science
 6. विभिन्न तथ्य एवं आँकड़ेVarious Facts and Figures
Verbal Aptitude1. वर्गीकरणClassification
 2. सादृश्यता परीक्षणAnalogy Test
 3. अंग्रेजी वर्णमाला एवं शब्द रचना परीक्षणEnglish Alphabet and Word Structure Test
 4. सांकेतिक भाषाSymbolic Language
 5. गणितीय संक्रियाएँMathematical Operations
 6. शृंखलाSeries
 7. दिशा परीक्षणDirection Test
 8. व्यवस्थित क्रम परीक्षणArrangement Test
 9. रक्त सम्बन्धBlood Relationship
 10. कैलेण्डर तथा घड़ीCalendar and Clock
 11. आरेखीय निरूपणDiagrams
 12. गणितीय तर्कशक्तिMathematical Reasoning
 13. पहेली परीक्षणPuzzle Test
 14. पासा एवं घनDice and Cube
Analytical Ability15. वर्गीकरणClassification
 16. सादृश्यताAnalogy
 17. श्रंखलाSeries
Logical Reasoning1. न्याय निगमनJustice Analysis
 2. कथन एवं तर्कStatements and Arguments
 3. कथन एवं पूर्वधारणाएँStatements and Assumptions
 4. कथन एवं कार्यवाहियाँStatements and Actions
 5. कथन एवं निष्कर्षStatements and Conclusions
 6. कथन एवं कारणStatements and Reasons
Mathematics1. संख्या पद्धतिNumber System
 2. सरलीकरणSimplification
 3. वर्गमूल एवं घनमूलSquare Roots and Cube Roots
 4. महत्तम समापवर्तक तथा लघुत्तम समापवर्त्यHighest Common Factor and Lowest Common Multiple
 5. औसतAverage
 6. अनुपात तथा समानुपातRatio and Proportion
 7. प्रतिशतताPercentage
 8. लाभ और हानिProfit and Loss
 9. मिश्रणMixture
 10. साधारण तथा चक्रवृद्धि ब्याजSimple and Compound Interest
 11. समय तथा कार्यTime and Work
 12. चाल, समय एवं दूरीSpeed, Time, and Distance
 13. क्षेत्रमितिArea
  • अब यदि आपके पास कुछ दस्तावेज़ होंगे तो आपको Bonus अंक भी दिए जायेंगे 
प्रमाण पत्रबोनस अंक
राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद में प्रवीणता प्रमाण पत्र05-10 अंक
‘एन.सी.सी.-‘सी’ प्रमाण पत्र05-10 अंक
‘एन.एस.एस.’ (राष्ट्रीय सेवा योजना) का प्रमाण पत्र05-10 अंक

तो यह थी सम्पूर्ण जानकारी एकदम सरल तरीके से अब इसके बाद आपके मन में किसी भी तरह का कोई डाउट नहीं रहेगा , लेकिन… लेकिन… लेकिन…

अभी ज़रूरी जानकारी तो बची हैं की तयारी कैसे करें, कैसे कुछ खास योजना कुछ खास Strategy बनाएं जिससे आप को केवल फायदा हों और किसी को न हों,

तैयरी करने की योजना बनाने से पहले कुछ खास बातों को जानना ज़रूरी !

  • इस भर्ती में भारी मात्रा में उम्मीदवार आवेदन करेंगे यह तय हैं 
  • OBC/ST/SC वाले छात्रों को थोडा ज़्यादा benefit मिलेगा 
  • शारीरिक प्रशिक्षण और लिखित परीक्षा आसान नहीं होगी 

तो ऐसे बनाएं योजना ताकि बाकि न बना पाएं

study

  • आवेदन करने के तुरंत बाद से आप अपनी तैयरी शुरू कर दीजिये 
  • शारीरिक प्रशिक्षण आपके लिए पहले मौका होगा बहुत से छात्रों को पीछे करने का तो उसमे कोई कसर न छोडें,
  • रोज़ाना सुबह उठें और जल्द से जल्द तैयारी करने निकल जायें 
  • उसके बाद दूसरा मौका आपके पास लिखित परीक्षा में छात्रों को पीछे करने का होगा 
  • रोज़ाना 2 से 4 घंटे अध्यन करें, गणित में बहुत से छात्र रह जाते हैं आप उसमें अपनी पकड़ अच्छी बनाएं 
  • अन्य कई छात्र तो ऐसी भीड़ होते हैं केवल आवेदन करते हैं लेकिन कुछ तैयारी करते नहीं ऐसे छात्र खुद बा खुद बहार हों जायेंगे और आपके लिए नौकरी पाने का अवसर बना कर जायेंगे 
  • मेरी बात मानोगे तो जल्द अपने आपको ऐसे देखोगे 

female police pol

लिखित परीक्षा की तैयरी करना हैं तो यह खास Notes लगेंगे आपको 

  • अब तैयरी कर रहे हों तो सही तरीके से सही चीज़ पड़ोगे तो ही फायदा होगा इसीलिए हमने आपका सारा काम कर दिया हैं, हमने आपकी तैयारी सही तरह से हों जाएँ इसके लिए प्रॉपर notes तैयर कर दिए हैं 
  • इसमें आपको Syllabus के आधार पर तैयरी करने के लिए सम्पूर्ण Notes के pdf मिल जायेंगे, जिसके शुल्क केवल 99 रूपए हैं 
  • निचे दिए गए फॉर्म भर कर 99 रूपए (Offer Price) शुल्क भुगतान करें और आपके WhatsApp में pdf आ जायेगा,
  • pdf से आप अध्यन कर सकते हैं , अन्य किसी सहायता या जानकारी के लिए आप 7880035336 पर whatsapp कर संपर्क कर सकते हैं 
CG police Study Material Form
या फिर आप direct download करना चाहते हैं तो निचे दिए गए button का उपयोग करें
Book Title:[CG POLICE STUDY MATERIAL]
Price:99/- Rs
Content:सामान्य ज्ञान, बुद्धि क्षमता, विश्लेषण क्षमता तथा अंकगणित
Download Link:[DOWNLOAD NOW]
अब सब बता दिया हूँ आखिर में अभी तक आवेदन नहीं किये हों तो जल्द से जल्द कर लिए रहो, मेरे कुछ खास agents भी हैं जो आपको घर बैठे आवेदन करने की सुविधा देंगे, कुछ परेशानी नहीं घर बैठे आवेदन करवाओ रसीद सीधा whatsapp में प्राप्त करों, निचे contact details दे रहा हूँ बात कर लेना…
Contact PersonPhone Number 1Email
Rajnish Sir+919399765890+919926454119[email protected]
Dinesh Sir+916261467941+917000294409[email protected]
Sweta Mam+919993726956
और खुद से भरना चाहते हों तो निचे दिए गए link से जाकर खुद से भर सकते हों
InformationURL or Link
Official Link[Click Here]
Download Our App[Click Here]
Join Our CG Police WhatsApp Group
  1. LINK
  2. LINK
  3. LINK
Click here to close this advertisement

You cannot copy content of this page

WhatsApp Button WhatsApp Icon