CGPSC Pre Result Out: Merit list and PDF सी जी पी एस सी प्री परिणाम घोषित यहाँ देखिये

CGPSC Pre Result Out

CGPSC Pre Result Out 2023:

CGPSC Pre Result Out 2023:: CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा SSE (State Service Exam) Pre के Result, Merit List, Selection List घोषित कर दी हैं, आप निचे देख सकते हैं |

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 09/2021 / परीक्षा /दिनांक
26/11/2021 प्रकाशन की तिथि 01/12/2021 एवं शुद्धि पत्र क्रमांक 11,/2021/
परीक्षा /दिनांक 31/12/2021 द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2021 (छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ
विभाग) के अंतर्गत विभिन्‍न 20 सेवाओं हेतु कुल-171 पद विज्ञापित किए गए थे।

राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 का आयोजन दिनांक 13/02/2021 को
किया गया तथा विज्ञापित पदों का 15 गुना अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया जाना था परन्तु
वर्गों /उपवर्गों के अंतर्गत AE अभ्यर्थियों के उपलब्धता के आधार पर 2565 अभ्यर्थियों का
प्रावधिक आधार पर चिन्हांकन किया गया।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 के लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26, 27,
28 एवं 29 मई 2022 को किया गया। मुख्य परीक्षा के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर
कुल 509 अभ्यर्थियों का WAS आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया।

राज्य सेवा परीक्षा- 2021 का. साक्षात्कार दिनांक 20/09/2022 से
30/09/2022 तक आयोजित किया गया। साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित 509 अभ्यर्थियों में से
अनह एवं अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या निरंक रही। इस प्रकार कुल 509 अभ्यर्थियों का
साक्षात्कार लिया गया।

राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों
के कुल योग के मेरिट क्रम के, आधार पर एवं आवेदकों द्वारा भरे गए पद अग्रमान्यता के
अनुसार पदवार, वर्गवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 के कुल-
171 पदों के विरूद्ध 170 पदों पर चयन सूची /अनुपूरक सूची जारी की जा रही है।

राज्य सेवा परीक्षा-2021 की चयन सूची /अनुपूरक सूची आयोग के वेबसाइट
WWW.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दी गई है।

 Important  Links

CGPSC Result 2023Link
 SELECTION LIST – STATE SERVICE EXAMINATION-2021(11-05-2023) Click here 
 DETAILED MERIT LIST (11-05-2023)Click here 
2
WRITTEN EXAM RESULT -STATE SERVICE (PRELIMS) EXAM-2022 (11-05-2023)
Click here 
Share
Share
Share
Share

Latest Updates

icons8 speaker 50

close button

This feature is for Premium Members Only!

सुविधा का लाभ लेने के लिए Premium Member बनें और सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ लीजिए 

Jobs/Vacancy एवं अन्य निकलने वाली भर्तियों की ख़बर दी जाएगी साथ ही हर तरह के doubts को Call के माध्यम से solve किया जायेगा |

छत्तीसगढ़ के College एवं School में अध्यन कर रहे छात्रों को एडमिशन कैसे लेना हैं, Exam के Time Table/Admit Card/Notes/पिछले साल के Question Paper आदि की सहायता दी जाएगी |

CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |

साथ ही हमारे Experts से आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 

Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |

सारी सुविधाएं मात्र 41 Rs प्रति महीने में !
499 में साल भर सुविधाओं का आनंद लीजिए 

41.58 Rs x 12 Months

RS 9̶9̶9̶   / 499 Rs (Billed Annualy)

Valid for 1 Year

एक छात्र हों तो छात्रों वाला App आपके पास तो होना हि चाइए !

Download Online Student Seva App

भारत का एक मात्र App जो खास छात्रों को नौकरी, शिक्षा एवं परीक्षा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देता हैं साथ ही मार्गदर्शन भी करता हैं ...