CGPSC Pre Result Out 2023:
CGPSC Pre Result Out 2023:: CGPSC (Chhattisgarh Public Service Commission) द्वारा SSE (State Service Exam) Pre के Result, Merit List, Selection List घोषित कर दी हैं, आप निचे देख सकते हैं |
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 09/2021 / परीक्षा /दिनांक
26/11/2021 प्रकाशन की तिथि 01/12/2021 एवं शुद्धि पत्र क्रमांक 11,/2021/
परीक्षा /दिनांक 31/12/2021 द्वारा राज्य सेवा परीक्षा-2021 (छत्तीसगढ़ शासन के अधीनस्थ
विभाग) के अंतर्गत विभिन्न 20 सेवाओं हेतु कुल-171 पद विज्ञापित किए गए थे।
राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2021 का आयोजन दिनांक 13/02/2021 को
किया गया तथा विज्ञापित पदों का 15 गुना अभ्यर्थियों का चिन्हांकन किया जाना था परन्तु
वर्गों /उपवर्गों के अंतर्गत AE अभ्यर्थियों के उपलब्धता के आधार पर 2565 अभ्यर्थियों का
प्रावधिक आधार पर चिन्हांकन किया गया।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 के लिखित परीक्षा का आयोजन दिनांक 26, 27,
28 एवं 29 मई 2022 को किया गया। मुख्य परीक्षा के लिखित परीक्षा परिणाम के आधार पर
कुल 509 अभ्यर्थियों का WAS आधार पर साक्षात्कार हेतु चिन्हांकन किया गया।
राज्य सेवा परीक्षा- 2021 का. साक्षात्कार दिनांक 20/09/2022 से
30/09/2022 तक आयोजित किया गया। साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित 509 अभ्यर्थियों में से
अनह एवं अनुपस्थित अभ्यर्थियों की संख्या निरंक रही। इस प्रकार कुल 509 अभ्यर्थियों का
साक्षात्कार लिया गया।
राज्य सेवा मुख्य परीक्षा-2021 के लिखित परीक्षा तथा साक्षात्कार में प्राप्त अंकों
के कुल योग के मेरिट क्रम के, आधार पर एवं आवेदकों द्वारा भरे गए पद अग्रमान्यता के
अनुसार पदवार, वर्गवार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य सेवा परीक्षा 2021 के कुल-
171 पदों के विरूद्ध 170 पदों पर चयन सूची /अनुपूरक सूची जारी की जा रही है।
राज्य सेवा परीक्षा-2021 की चयन सूची /अनुपूरक सूची आयोग के वेबसाइट
WWW.psc.cg.gov.in पर जारी (अपलोड) कर दी गई है।
Important Links
CGPSC Result 2023 | Link |
---|---|
SELECTION LIST – STATE SERVICE EXAMINATION-2021(11-05-2023) | Click here |
DETAILED MERIT LIST (11-05-2023) | Click here |
2 WRITTEN EXAM RESULT -STATE SERVICE (PRELIMS) EXAM-2022 (11-05-2023) | Click here |
Latest Updates