CG Bilaspur High Court Admit Card 2023 छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में स्टाफ कार ड्राईवर एवं लिफ्ट मैन की लिखित परीक्षा का प्रवेश पत्र हुआ जारी
CG Bilaspur High Court Admit Card 2023: माननीय छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय, बिलासपुर में स्टाफ कार ड्राईवर एवं लिफ्ट मैन के पदों पर भर्ती हेतु विज्ञापन क्रमांक- 01/2021, दिनाँक -03/07/2021 के माध्यम से आवेदन-पत्र मंगाये गये थे।
स्टाफ कार ड्राईवर के पद हेतु कुल 481 पुरूष वर्ग (अनारक्षित, अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति) के अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु आहूत किया गया है तथा महिला वर्ग के 04 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु आहूत किया गया है। इस प्रकार कुल 485 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु आहूत किया गया है।
लिफ्ट मैन के पद हेतु प्राप्त आवेदन पत्र में से सही पाये गये आवेदन पत्र के अभ्यर्थियों को विज्ञापन की कण्डिका 20 के आलोक में कक्षा बारहवीं में प्राप्त प्राप्तांक के आधार पर 65 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले कुल 204 अभ्यर्थियों को लिखित परीक्षा हेतु आहूत किया गया है।
CG Bilaspur High Court Admit Card 2023 Important Dates (महत्त्वपूर्ण तिथियां)
Staff Car Driver & Lift Man के पदों हेतु प्रथम चरण की लिखित परीक्षा दिनाँक 07/05/2023 को प्रातः 11.00 बजे से 12:00 बजे तक आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व (प्रातः 10.00 बजे ) अनिवार्य रूप से उपस्थित होंगें।
How to Download Bilaspur High Court Staff Car Driver & Lift Man Admit Card
आवेदक अपना प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय की Official website – https://highcourt.cg.gov.in/recruithc.html से Download कर सकते हैं, जो उच्च न्यायालय की वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया जायेगा, जो अभ्यर्थी के लिखित परीक्षा के लिये अधिकृत प्रवेश पत्र होगा। किसी भी आवेदक को अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा। निर्धारित तिथि एवं समय को लिखित परीक्षा में उपस्थित नहीं होने पर अभ्यर्थियों का लिखित परीक्षा किसी अन्य तिथि / समय पर नहीं लिया जायेगा तथा उनका लिखित परीक्षा हेतु दावा अधिकार समाप्त हो जाएगा।
Online Student Premium Membership Seva
क्या आप आम Competition से आगे बढ़ना चाहते हैं, तो एक बार हमारे Premium Member बन कर देखिए। सरकारी/प्राइवेट नौकरी की आपको ऐसी जानकारी, और नौकरी प्राप्त करने का तरीका बताया जायेगा जो आज तक कहीं उपलब्ध नहीं हैं।
सरकारी नौकरी हों या कॉलेज की परीक्षा, ख़ास Toppers के Notes/Guessing Paper’s/Teacher’s और Experts की Guidance और सलाह आपके हिसाब से प्रदान की जाएगी।
- 10/12वी के बाद क्या करना चाइए, कौन सा विषय लेना चाइए या कैसे कैरियर बनाना हैं, इसकी खास जानकरी दी जाएगी-
कुछ ख़ास अंदर की जानकारियां सबसे पहले और सिर्फ आपको हीं बताई जाएगी। एक बार Try कर के देखिये मात्र 41 रूपए प्रति महीने की दर पर
Buy Now |
Important Documents (महत्त्वपूर्ण दस्तावेज़)
लिखित परीक्षा स्थल में अभ्यर्थी अपनी पहचान के संबंध में अपना पहचान पत्र जैसे ड्राईविंग लायसेंस / वोटर आई.डी. कार्ड / आधार कार्ड / बैंक पास बुक (फोटो युक्त ) / पैन कार्ड / स्मार्ट कार्ड में से किसी एक की मूल प्रति एवं उसकी एक छायाप्रति तथा प्रवेश पत्र के साथ उपस्थित होंगे।
लिखित परीक्षा स्थल में प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र की छायाप्रति में अपना रोल नम्बर अंकित कर स्वयं का हस्ताक्षर ( स्वप्रमाणित ) कर वीक्षक को अनिवार्य रूप से सौपेंगे।
CG Bilaspur High Court Admit Card 2023 Important Links
Official Notice | Click here |
---|---|
Official Website | Click here |
ऐसे ही जानकारी जानने के लिए हमारे ऐप ONLINE STUDENT SEVA से जुड़िए और गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करिए साथ ही हमारे प्रीमियम मेंबर्स बनके हमारी प्रीमियम सेवाओं का लाभ भी उठाइए।
Comment Below
आपको कुछ कहना हों य पने विचार रखने हों तो निचे Comment ज़रूर करें..