CG Berojgari Bhatta Yojana 2023-24 छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन शुरू Apply now free

CG Berojgari Bhatta Yojana 2023-24

CG Berojgari Bhatta Yojana 2023-24 छत्तीसगढ़ में बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवेदन शुरू

CG Berojgari Bhatta Yojana 2023-24: छत्तीसगढ़ राज्य के माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा छत्तीसगढ के शिक्षित बेरोजगारों को दिनांक 01/04/2023 से प्रती माह 2500/- बेरोजगारी भत्ता देने की योजना को स्वीकृति दी गई है। आने वाले बजट में इस योजना को शामिल किया जाएगा, जिससे हर साल 450 करोड़ की लागत आएगी। आने वाले माह से यानी की 01 अप्रैल से बेरोजगारी भत्ता शुरू हो जाएगा। इस योजना के तहत न्यूनतम 12वी की परीक्षा अनिवार्य है और रोजगार कार्यालय में गत 2 वर्ष का पंजीयन होना आवश्यक है।

योजना का नाम
छत्तीसगढ़ बेरोजगारी भत्ता योजना

CHHATTISGARH CG BEROJGARI BHATTA YOJNA लागू करने वाले विभाग

कौशल विकास तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार विभाग मंत्रालय महानदी भवन
नवा रायपुर अटल नगर
संचालनालय, रोजगार वाशक्षण इंद्रावती भवन अटल नगर जिला-रायपुर

 

 

cg berojgari bhatta 2023 online apply
cg berojgari bhatta 2023 pdf download
cgemployment.gov.in 2023
berojgari bhatta cg last date
cgemployment.gov.in 
cg berojgari bhatta online registration 2023

icons8 chatJoin Community

आपके मन में कोई सवाल, या विचार या कोई समस्या हों तो अन्य छात्र और हमारे Experts के साथ Chat कीजिये (Click Here)

icons8 information 64बेहतर Experience के लिए Online Student Seva App में Login कर इस Post को पड़ें और अन्य कई सुविधाओं का लाभ लीजिए |

Or Login With Email ID/Password 

Didn’t Have A Account? Sign Up From Below

REGISTER NOW


NOTE: यदि आपने पहले से ONLINE STUDENT SEVA में Account बनाया हुआ हैं तो simply Account बनाते वक़्त दर्ज किये गए Mobile Number को उपर के box में दर्ज करें और OTP प्राप्त कर Login करें… यदि पहली बार Account बनाने वाले हैं तो REGISTER NOW पे Click करें और अपना Account बनाएं

अन्य कोई समस्या हैं तो संपर्क करें –> CONTACT US 

Note:- Paper 2 Online Student Seva के केवल Premium Members को Whatsapp के माध्यम से दिया जायेगा, जिसे केवल वही उपयोग कर पाएंगे.. Premium User बनें (यहाँ Click करें)

CG Berojgari Bhatta Yojana 2023-24 छत्तीसगढ़ के शिक्षित बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने की योजना के मापदंड आदि

1. इस योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र शिक्षित युवा को प्रथमतः एक वर्ष के लिए बेरोजगारी भत्ता देय होगा । यदि व्यक्ति विशेष को एक वर्ष की उक्त अवधि में लाभकारी नियोजन नहीं हो पाता है तो बेरोजगारी भत्ते की अवधि एक वर्ष के लिए और बढ़ाई जा सकेगी। किसी भी प्रकरण में यह अवधि दो वर्ष से अधिक नहीं होगी।
2. आवेदक छत्तीसगढ़ का मूल निवासी हो।
3. आवेदन किये जाने वाले वित्तीय वर्ष के 01 अप्रेल को आवेदक की आयु 18 से 35 वर्ष के मध्य हो।
4. आवेदक मान्यता प्राप्त बोर्ड से न्यूनतम हायर सेकेण्डरी ( 12वीं उत्तीर्ण) शैक्षणिक योग्यताधारी हो।
5. जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत हों एवं आवेदन के वर्ष के 01 अप्रैल को हायर सेकेण्डरी अथवा उससे अधिक योग्यता में उसका रोजगार पंजीयन न्यूनतम दो वर्ष पुराना हो ।
6. आवेदक के आय का कोई स्त्रोत न हों एवं आवेदक के परिवार की समस्त स्रोतों से आय रूपये 2,50,000/- वार्षिक से अधिक न हो। परिवार से तात्पर्य है पति, पत्नी एवं आश्रित बच्चे एवं आश्रित माता-पिता।

CG Berojgari Bhatta Yojana 2023-24 बेरोजगारी भत्ते की अपात्रता शर्ते

  • निम्नांकित मापदण्डों में आने वाले व्यक्ति योजना के अंतर्गत बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिये अपात्र होंगे:-
  • एक परिवार से एक ही व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, यदि किसी परिवार के किसी व्यक्ति को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जा चुका है तो दूसरा व्यक्ति अपात्र होगा।
  • आवेदक के परिवार के किसी भी सदस्य को केन्द्र अथवा राज्य सरकार की किसी भी संस्था अथवा स्थानीय निकाय में चतुर्थ श्रेणी या ग्रुप-डी को छोड़कर अन्य नौकरी होने पर ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा ।
  • यदि आवेदक को स्वरोजगार या शासकीय अथवा निजी क्षेत्र में किसी नौकरी का ऑफर दिया जाता परंतु आवेदक ऑफर स्वीकार नहीं करता है तो ऐसा आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होगा।
  • पूर्व और वर्तमान मंत्रियों, राज्य मंत्रियों और संसद या राज्य विधानसभाओं के पूर्व या वर्तमान सदस्यों, नगर निगमों के पूर्व और वर्तमान महापौर और जिला पंचायतों के पूर्व और वर्तमान अध्यक्ष के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
  • पेंशनभोगी जो 10,000 रूपये या उससे अधिक की मासिक पेंशन प्राप्त करते हैं के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे ।
  • वे परिवार जिन्होंने पिछले असेसमेंट ईयर में इनकम टैक्स भरा हो उनके परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे।
  • अन्य पेशेवर जैसे इंजीनियर, डॉक्टर, वकील, चार्टड एकाउंटेंट और पेशेवर निकायों के साथ पंजीकृत आर्किटेक्ट के परिवार के सदस्य बेरोजगारी भत्ते के लिये अपात्र होंगे ।

CG Berojgari Bhatta Yojana 2023-24 बेरोजगारी भत्ते की स्वीकृति की प्रक्रिया :-

  • बेरोजगारी भत्ते की विस्तृत योजना की प्रति रोजगार विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा नगरीय प्रशासन विभाग की वेबसाईट पर उपलब्ध रहेगी तथा इसका प्रचार-प्रसार समाचार पत्रों एवं अन्य माध्यमों द्वारा भी किया जाएगा।
  • संबंधित जनपद पंचायतें एवं नगरीय निकाय सभी आवेदकों का पूर्ण रिकार्ड रोजगार विभाग द्वारा निर्धारित प्रपत्र में अपने पास रखेंगे।
  • संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा आवेदन का परीक्षण कर यह निर्णय लिया जाएगा कि आवेदक बेरोजगारी भत्ते के लिये पात्र है अथवा नहीं ।
  • पात्र आवेदकों को बेरोजगारी भत्ते की स्वीकृति संबंधित जनपद पंचायत एवं नगरीय निकाय द्वारा जारी की जाएगी एवं उनकी ऑनलाइन प्रविष्टि संबंधित निकायों द्वारा की जायेगी ।
  • जिन आवेदकों को जनपद पंचायतों / नगरीय निकायों द्वारा बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया गया है उन्हें बेरोजगारी भत्ते की राशि सीधे उनके बैंक खाते में रोजगार विभाग द्वारा प्रतिमाह अंतरित की जाएगी।
  • यदि बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले को किसी प्रकार का रोजगार प्राप्त हो जाता है तो वह बेरोजगारी भत्ते हेतु अपात्र हो जायेगा एवं उसे तत्काल
    संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय को सूचित करना होगा और तत्पश्चात् संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय द्वारा उन्हें बेरोजगारी भत्ता बंद करने का आदेश पारित किया जाएगा और बेरोजगारी भत्ते की राशि उन्हें अंतरित करना बंद कर दिया जाएगा।
  • संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय हर 6 माह में बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने वाले हितग्राहियों की जांच कर यह सुनिश्चित करेंगे कि वे अभी भी बेरोजगारी भत्ता प्राप्त करने के लिये पात्र हैं या अपात्र हो गये हैं । अपात्र हितग्राहियों को नोटिस जारी कर और सुनवाई के पश्चात् अपात्र होने की स्थिति में उनका बेरोजगारी भत्ता बंद करने का आदेश संबंधित जनपद पंचायत / नगरीय निकाय पारित करेंगे तथा उन्हें बेरोजगारी भत्ते की राशि प्रदाय करना बंद कर दिया जाएगा।
  • जिन लोगों को बेरोजगारी भत्ता स्वीकृत किया जाएगा उन सभी व्यक्तियों को कौशल विकास प्रशिक्षण का ऑफर दिया जाएगा। कौशल विकास प्रशिक्षण के पश्चात् उन्हें रोजगार प्राप्त करने में सहायता की जाएगी और यदि वे कौशल विकास प्रशिक्षण में भाग लेने से इनकार करते हैं या ऑफर किया गया रोजगार स्वीकार नहीं करते हैं तो उनका बेरोजगारी भत्ता बंद कर दिया जाएगा।

CG Berojgari Bhatta Yojana 2023-24 Important Dates

  • Start Date – 03/03/2023
  • Interview Date – 31/03/2023

CG Berojgari Bhatta Yojana 2023-24 Important Documents 

  • अभ्यर्थी का आधार कार्ड / पैन कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
  • 12 वी कक्षा या उससे अधिक का शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • अनु जाति / जनजाति / अन्य पिछड़ा वर्ग का प्रमाण पत्र
  • स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र
  • यदि उम्मीदवार विकलांग है तो सक्षम अधिकारी द्वारा जारी विकलांग प्रमाण पत्र  होना चाहिए
  • आय प्रमाण पत्र
  • हाल ही का पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो
  • मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी
  • बैंक पासबुक
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र इत्यादि।

Important Links

 Official Notification

 Click Here

Apply NowClick Here
Official WebsiteClick Here

icons8 whatsapp 64JOIN OUR WhatsApp Group

icons8 telegram app 64Join Our Telegram Group

icons8 youtube 64 1Subscribe Our YouTube Channel

icons8 news 64 2Follow Us On Google NEWS 

Subscribe
Notify of
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments