नियम एवं शर्ते - अभ्यर्थी का आधार पंजीयन अनिवार्य है ।
- मण्डलद्वारा आयोजित परीक्षाओं में मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के रूप में अभ्यर्थी मतदाता पहचान पत्र, पेनकार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लायसेस, तथा पासपोर्ट में से कोई एक को चयनित कर सकता है। यू.आई.डी.ए.आई. (UIDAI) के द्वारा सत्यापित (Verify ) होने पर ही ई आधार मान्य होगा । मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र के अभाव में परीक्षार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होने से वंचित किया जाएगा।
- अभ्यर्थी को नियम पुस्तिका में विनिश्चित मूल परिचय पत्र के अतिरिक्त अपना आधार कार्ड / ई-आधार कार्ड / आधार कार्ड की छायाप्रति / आधार नंबर / आधार VID की जानकारी लाना अनिवार्य हैं
- परीक्षा में प्रवेश के समय एवं परीक्षा के दौरान बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन अनिवार्य है । अतः जिन अभ्यर्थियों का आधार नम्बर लॉक है वह परीक्षा दिनांक को परीक्षा केन्द्र पर उपस्थिति के पूर्व आधार अनलॉक करवाना सुनिश्चित करें
- परीक्षार्थियों को परीक्षा में रिपोटिंग समय तक परीक्षा केन्द्र में प्रवेश की अनुमति होगी । इसके पश्चात विलम्ब से आने वाले अभ्यर्थियों को प्रवेश की पात्रता नहीं होगी ।
- परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाईस यथा मोबाईल फोन, केल्कुलेटर, लॉग टेबल्स, एवं नकल पर्चा आदि का उपयोग पूर्णत: वर्जित है।
- ऑनलाईन आवेदन-पत्र क्रमांक के द्वारा ही ऑनलाईन परीक्षा हेतु अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं। अत: आवेदन-पत्र क्रमांक आवश्यक रूप से संभाल कर रखें, जिसकी समस्त जिम्मेदारी आवेदक की ही होगी ।
- परीक्षा केन्द्र पर आवेदक को काला बाल प्वाइंट पेन तथा परीक्षा हाल में प्रवेश हेतु मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किये गये प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है
- किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के पश्चात परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं होगी ।
- आवेदन-पत्र भरते समय उम्मीदवारों के किसी भी प्रमाण पत्र का परीक्षण मण्डल द्वारा नहीं किया जाकर नियुक्ति प्रक्रिया के दौरान संबंधित विभाग द्वारा किया जाता है । अत : कम्प्युटर आधारित online परीक्षा मे उम्मीदवारो की पात्रता (Eligibility) (पूर्णत प्रावधिक (Provisional) होगी |
- उपरोक्त सभी पदों के लिए अभ्यर्थियों का मध्यप्रदेश राज्य के रोजगार कार्यालय में जीवित पंजीयन होना अनिवार्य होगा ।
- मध्यप्रदेश के विशेष आदिम जनजाति समुदाय जैसे बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को वनरक्षक एवं क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) पदों के लिये अपने आवेदन पत्र समस्त आवश्यक प्रमाण-पत्र संलग्न करते हुये हार्डकॉपी में निर्धारित (नियम पुस्तिका के प्रारूप-3 में) आवेदन-पत्र भरने की अंतिम तिथि तक मण्डल भे हुये सीधे संबंधित विभाग को पृथक-पृथक प्रेषित करना होगा । मण्डल को प्रेषित आवेदन पत्र अमान्य मान
जायेगा । - जेल विभाग के पद कार्यपालिक होने की स्थिति में भर्ती हेतु आदिम जनजाति, ( बैगा, सहारिया / सहरिया एवं भारिया) के अभ्यर्थियों को परीक्षा से छूट का प्रावधान नहीं होगा वे अभ्यर्थी अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी के रूप में परीक्षा हेतु आनलाईन आवेदन करें। (ऐसी स्थित में नियम पुस्तिका की बैगा, सहारिया एवं भारिया से संबंधित सभी कण्डिकायें विलोपित मान्य होगी । )
MP Forest Guard Recruitment 2023 Age Limit (आयु सीमा)Minimum | 18 Years | Maximum | 33 Years |
MP Forest Guard Recruitment 2023 Application fees (आवेदन शुल्क) General/OBC/EWS | 500/- | SC/ST/PH/Female | 250/- |
MP Forest Guard Recruitment 2023 Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)Post Name | Qualification |
---|
Forest Guard | 10th Pass | Field Guard | 10th Pass | Jail Prahari | 10th Pass |
MP Forest Guard Recruitment 2023 Salary (वेतनमान)Minimum | 19,500/- Per Month | Maximum | 62,000/- Per Month |
How to apply (आवेदन कैसे करे) - सबसे पहले आपको MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट (peb.mp.gov.in) पर जाना है।
- जिसके बाद आपको होमपेज पर, महत्वपूर्ण लिंक अनुभाग में “Apply online” पर क्लिक करना है।
- जिसके बाद आप ऑनलाइन आवेदन पोर्टल के साथ एक नए पेज पर पहोंच जायेंगे।
- जहां आपको’ MP Forest Guard 2023 के लिए पंजीकरण’ पर क्लिक करना है।
- पंजीकरण के समय उत्पन्न लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आवेदन प्रक्रिया को पूरा करने के लिए लॉग इन करें।
- व्यक्तिगत, शैक्षणिक विवरण और संचार विवरण सही ढंग से भरें।
- फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं हाथ के अंगूठे का निशान आदि अपलोड करें।
- सत्यापन के बाद, आवश्यक आवेदन पत्र शुल्क का भुगतान करें।
- MP Forest Guard 2023 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और इसे भविष्य के संदर्भ के लिए Save कर ले।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)एमपी फ़ॉरेस्ट गार्ड, जेल प्रहरी भर्ती 2023 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं- - Written Exam
- Physical Measurement Test (PMT)
- Physical Efficiency Test (PET)
- Document Verification
- Medical Examination
|