CG Rojgar Mela 2023

CG Rojgar Mela 2023 छत्तीसगढ़ जिला बीजापुर में 144 पदों पर भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन 

 

CG Rojgar Mela 2023: निजी क्षेत्र के संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने के इच्छुक एवं योग्य आवेदकों को सूचित किया जाता है,कि CG Bijapur Placement Camp 2023 के माध्यम से  योग्य आवेदकों का चयन कर कुल 144 पदों पर भर्ती किया जायेगा

जिसके लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र जिला बीजापुर छत्तीसगढ़ के द्वारा अधिकारिक अधिसूचना जारी किया गया है।

अतः इच्छुक एवं अर्हताधारी अभ्यर्थी अपने आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाति प्रमाण पत्र, आधार-कार्ड के मूल एवं पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित,

उक्त दिवस को आयोजित प्लेसमेंट कैम्प में नियत समयावधि एवं स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

 www.Onlinestudentseva.com पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

इसलिए आप सभी Latest Employment News के लिए प्रतिदिन www.Onlinestudentseva.com पर विजिट करें।

सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार Official Notice का भली-भांति अवलोकन कर लेवे।

अपने सभी छात्र एवं मित्रों को इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द सम्पूर्ण जानकारी पहुँचाने का प्रयास करें और इस आर्टिकल को उन तक share ज़रूर करें, 

साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।

और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।

Follow Us On Google NEWS 

IMPORTANT POINTS

Department Name

National Employment Service

District Employment and Self Employment Guidance Center, Bijapur Chhattisgarh

Recruitment NameCG Rogar Mela 2023
Number Of Vacancies144 post 
Job LocationBijapur
End Date24/01/2023
ModeOffline
Official Websiteclick here

Post Details, Eligibility & Qualification

CG Placement Camp Bijapur 2023 Vacancy Details

  • District Nodal Officer – 02 Post 
  • District Level Trainer – 06 Post 
  • Development Requirement Person – 10 Post 
  • Entrepreneurship Development Person – 06 Post 
  • Marketing Executive – 40 Post 
  • Digital India Marketing – 20 Post 
  • Health Surveyor – 20 Post 
  • Farming Surveyor – 20 Post 
  • National Highway Surveyor – 20 Post 

Total Posts– 144 Posts

CG Rojgar Mela 2023 Education Qualification 

  • उम्मीदवार के पास किसी भी मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍था / बोर्ड या विश्‍वविद्यालय से B.Com / BBA / Graduation अथवा समकक्ष योग्‍यता होनी चाहिए ।

CG Rojgar Mela 2023 Application fees (आवेदन शुल्क)

  • आवेदक से किसी प्रकार का कोई शुल्क – फीस नहीं लिया जायेगा, निशुल्क आवेदन।

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला बीजापुर भर्ती 2023 Important Details

अनुभव – उपरोक्त समस्त प्रकार के पदों के लिए उल्लेखित अनुभव अनिवार्य नहीं है, नये (फ्रेश) आवेदक भी आवेदन पत्र भर सकते हैं। उक्त निर्धारित अनुभव रखने वाले आवेदकों को चयन प्रक्रिया में प्राथमिकता दी जायेगी।

प्रशिक्षण – नियोजक संस्थान द्वारा चयनित आवेदकों को 2 से 3 दिवस तक ऑनलाईन प्रशिक्षण दिया जायेगा

अन्य – जिला – छ.ग. राज्य के किसी भी जिला के आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

स्थान – जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, बीजापूर (छ.ग.)

दिनांक व दिन – 24.01.2023 दिन मंगलवार

समय –प्रातः 11:00 बजे से शाम 03.30 बजे तक

आवेदन-पत्र – आवेदन-पत्र प्लेसमेंट स्थल पर ही निर्धारित तिथि / समय में निःशुल्क प्राप्त / भरकर जमा कर सकते हैं।

Bijapur Rojgar Mela 2023 Salary (वेतनमान)

  • Minimum – 10,000/- Per month
  • Maximum – 20,000/- Per month

How to apply (आवेदन कैसे करे) 

  • सबसे पहले आपको Official website पर जाना होगा।
  • Official website पर जाने के बाद आपको  Recruitment वाले option पर जाना है।
  • इसमें आपको विभागीय अधिसूचना देखने को मिल जायेगी जिसे download करके आप अच्छी तरह जाँच कर लेवे ।
  • इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो अपने आवश्यक शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता, निवास, जाती प्रमाण पत्र, आधार कार्ड के मूल दस्तावेजों , छायाप्रति एवं पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ सहित उक्त दिवस को आयोजक प्लेसमेंट कैम्प में नियत समयावधि एवं स्थल पर उपस्थित होकर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है।
  • और अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए अधिकारिक अधिसूचना का अवलोकन करे।

Important Dates 

  • Notification Release Date – 17/01/2023
  • Placement Camp Date –  24/01/2023 

Download Oss App

youtube channel

Important Links

 Notification PDF Link Click Here
 Notification PDF Link Click Here
Apply Online Apply Online
Official Websiteclick here
close button

This feature is for Premium Members Only!

सुविधा का लाभ लेने के लिए Premium Member बनें और सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ लीजिए 

Jobs/Vacancy एवं अन्य निकलने वाली भर्तियों की ख़बर दी जाएगी साथ ही हर तरह के doubts को Call के माध्यम से solve किया जायेगा |

छत्तीसगढ़ के College एवं School में अध्यन कर रहे छात्रों को एडमिशन कैसे लेना हैं, Exam के Time Table/Admit Card/Notes/पिछले साल के Question Paper आदि की सहायता दी जाएगी |

CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |

साथ ही हमारे Experts से आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 

Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |

सारी सुविधाएं मात्र 41 Rs प्रति महीने में !
499 में साल भर सुविधाओं का आनंद लीजिए 

41.58 Rs x 12 Months

RS 9̶9̶9̶   / 499 Rs (Billed Annualy)

Valid for 1 Year

एक छात्र हों तो छात्रों वाला App आपके पास तो होना हि चाइए !

Download Online Student Seva App

भारत का एक मात्र App जो खास छात्रों को नौकरी, शिक्षा एवं परीक्षा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देता हैं साथ ही मार्गदर्शन भी करता हैं ...