CG TET New Merit List 2023 And E Certificate Relesed: CG TET 2022 यानी की छत्तीसगढ शिक्षक पात्रता परीक्षा 2022 के परिणाम पहले ही जारी किए जा चुके थे।
लेकिन कुछ छात्रों के परिणाम (रिज़ल्ट) जारी नहीं किए गए थे, उनकी मेरिट सूची जारी कर दी गई हैं।
साथ हीं नए E certificate भी छात्र download कर पाएंगे, उसकी सम्पूर्ण जानकारी और मेरिट सूची आपको नीचे देखने मिल जाएगी।
आप देख सकते हैं, एवं साथ हीं official notice और website की link भी नीचे प्राप्त करें।
अपने सभी छात्र एवं मित्रों को इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द सम्पूर्ण जानकारी पहुँचाने का प्रयास करें और इस आर्टिकल को उन तक share ज़रूर करें,
साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।
Follow Us On Google NEWS
Read This Also
From Notice
छ.ग. व्यापम, रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) का आयोजन दिनांक 18.09.2022 को किया गया तथा दिनांक 21.10.2022 को परीक्षा परिणाम व्यापम वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर प्रदर्शित किया गया
उक्त परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) के ऑनलाइन आवेदन में जाति/श्रेणी में हुए त्रुटि को सुधारने हेतु मान0 उच्च न्यायालय बिलासपुर में याचिका दायर किया गया। मान. उच्च न्यायालय के आदेश के पालन में संलग्न सूची अनुसार व्यापम द्वारा परीक्षार्थियों की आवेदन में त्रुटि सुधार करते हुए संशोधित परीक्षा परिणाम एवं ई-सर्टिफिकेट व्यापम के website vyapam.cgstate.gov.in पर जारी किया गया है। अभ्यर्थी वेबसाइट का अवलोकन
कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकता है।
TET22 परीक्षा के सम्बंध में जाति /निवास /नाम आदि में संशोधन मान. उच्च न्यायालय, बिलासपुर द्वारा विभिन्न प्रकरणों में पारित आदेश के परिपालन में किया जा रहा है । त्रुटि सुधार के सम्बंध में व्यापम के परीक्षा निर्देश स्पष्ट है। व्यापम द्वारा आयोजित की जाने वाली आगामी किसी भी परीक्षा में यथा दिनांक को स्थापित /पारित परीक्षा निर्देशों के आधार पर परीक्षा आयोजित की जायेगी | अतः इसे आगामी परीक्षाओं के लिए उदाहरण के रूप में संदर्भित न किया जावे ।
अन्य अभ्यर्थी जिनके पक्ष में न्यायालय ने फैसला दिया है और उन्होंने अपने दस्तावेज व्यापम के कार्यालय में जमा कर दिये हैं उनका भी त्रुटि सुधार एवं संशोधित परिणाम जारी करने की कार्यवाही की जा रही है । संलग्न – उपरोकतानुसार ।
–>DOWNLOAD NOW<–
इस पोस्ट को अपने साथियों और मित्रों को share ज़रूर करें। धन्यवाद अन्य सवालों के लिए हमें whatsapp में msg कर पूछ सकते हैं,
Important Links निचे देखिये
Important Links
Online Student Seva App | Download Now |
Latest Jobs | Google News |
Follow Us | |
Subscribe | YouTube Channel |