SCROLL DOWN TO READ ARTICLE

CG Vyapam Patwari Bharti 2022 Fact Check: पटवारी भर्ती झूठी ख़बर वायरल Check Free

CG Vyapam Patwari Bharti 2022

CG Vyapam Patwari Bharti 2022 Fact Check

पटवारी भर्ती झूठी ख़बर वायरल Check Free

CG Vyapam Patwari Bharti 2022: छत्तीसगढ़: पिछले कुछ दिनो से इंटरनेट के माध्यम से छत्तीसगढ़ में पटवारी भर्ती की खबरें देखने को मिल रही हैं।

CG Vyapam द्वारा पटवारी चयन परीक्षा के 301+ पदों पर भर्ती की अधिसूचनाएं जारी करने का दावा किया जा रहा हैं,

ऐसे में बहुत से छात्रों ने हमसे संपर्क कर इस ख़बर की पुष्टि करने की मांग की,

हमने भी अपने धुरंधर काम पर लगाए और जांच करने पर पाया की CG Vyapam यानी छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल द्वारा तो कोई भी पटवारी भर्ती की खबर जारी नहीं की गई हैं।

तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम अपको इसकी संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। तो आखिर तक ध्यान से ज़रूर पड़ें।

जल्दी जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिया गया short video ज़रूर देखिए

साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।

और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।

        video 1playstorejoin wpjoin tgnews 1

व्यापम की साईट में कोई सूचना नहीं।

Home-vyapam

सबसे पहले तो हमने छत्तीसगढ़ व्यवसायिक परीक्षा मंडल यानी सी जी व्यापम की मुख्य और अधिकारी वेबसाईट (https://vyapam.cgstate.gov.in/) का अवलोकन किया।

सम्पूर्ण जांच के बाद भी हमे पटवारी भर्ती की कोई अधिसूचना नहीं मिली।

मंडल द्वारा पटवारी भर्ती से संबंधित किसी तरह की जानकारी नहीं मिलने पर,

हमने उन वेबसाइट का अवलोकन किया जिन्होंने यह भर्ती की खबरों को वायरल किया हैं।

साईट में भर्ती की खबरों का कोई मई बाप नहीं।

हमने बहुत से साईट को जांचा जिनमे से बहुत सी साईट काफी नामी साइट्स में से थी।

फिर भी ख़बर पूरी तरह से फेंक प्राप्त हुई,

ऑफिशियल नोटिस आदि की जांच करने पर उसी साइट के अन्य पेज खुलने लगे।

ऐसे में हमे ज्ञात हों गया की यह ख़बर किसी ने ऐसे हीं फैला दी और दूसरी कुछ साईट उनकी खबरों को देखे बहती गंगा में हाथ धोने के लिए फेंक खबरों को छाप दिया।

पुरानी हैं पटवारी भर्ती की ख़बर।

दरअसल छत्तीसगढ़ में पटवारी भर्ती की प्रक्रिया मार्च माह में हुई थी।

जिसकी आवेदन प्रक्रिया अप्रैल माह तक चली थी फिर समाप्त हों गई हैं।

जिसमे 301+ पदों पर भर्ती की प्रक्रिया कराई गईं थी। ऐसे में ख़बर छापने वाले ने वही खबरों को दुबारा से छाप दिया।

Online Student Seva में फेक खबरों से छात्रों को राहत

Online Student Seva में हम सभी खबरों को पहले अच्छे से जांच करते हैं।

विभाग द्वारा जारी खबरों को भी हम अच्छे से अवलोकन करते हैं फिर सरल तरीके से छात्रों तक पहुंचाने का कार्य करते हैं।

इसीलिए आप केवल Online Student Seva App अपने phone में download कीजिए और उसी में सारी खबरें प्राप्त करें

SUPPORT By SHARE