NEET Admit Card 2022
National Testing Agency (NTA) 17 जुलाई 2022 (रविवार) को दोपहर 02:00 बजे से भारत के बाहर के 14 शहरों सहित देश भर के 497 शहरों में स्थित विभिन्न केंद्रों पर 1872341 उम्मीदवारों के लिए राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यूजी) आयोजित करेगी। 05:20 अपराह्न तक (भारतीय मानक समय)।
NEET (UG) – 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की सुविधा के लिए, परीक्षा शहर की अग्रिम सूचना जहां परीक्षा केंद्र स्थित होगा, 28 जून 2022 को पहले ही साझा किया जा चुका है।
NTA को परीक्षा शहर बदलने के संबंध में कुछ अभ्यावेदन प्राप्त हुए हैं। उन अभ्यावेदनों की जांच की गई है और जहां कहीं संभव और संभव हो, उनके परीक्षा शहर को बदल दिया गया है।
अब उम्मीदवारों को समर्थन और सुविधा प्रदान करने के लिए, NEET (UG) – 2022 के लिए प्रवेश पत्र निम्नलिखित कार्यक्रम के अनुसार जारी किए जा रहे हैं:
उम्मीदवारों को वेबसाइट https://neet.nta.nic.in/ w.e.f से NEET (UG) – 2022 (अपने Application Number और जन्म तिथि (DOB) का उपयोग करके) का अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करना आवश्यक है। 12 जुलाई 2022 (सुबह 11:30 पूर्वाह्न से) और उसमें निहित निर्देशों के साथ-साथ सूचना बुलेटिन को पढ़ें।
यदि किसी उम्मीदवार को शपथ पत्र के साथ नीट (यूजी) – 2022 के लिए प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है, तो वह 011-40759000 पर संपर्क कर सकता है या नीट@nta.ac.in पर ई-मेल कर सकता है।
NTA NEET Admit Card की Direct Link नीचे मिल जायेगी
साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
यह ख़बर भी देखिये –>Navodaya Vidyalaya Teachers Recruitment 2022- जवाहर नवोदय विद्यालय समिति मे विभिन्न पदों में शिक्षक भर्ती Apply Now Free
- यदि नौकरी और पढाई से सम्बंधित जानकारी समय समय पे प्राप्त करना चाहते हैं,
- तो निचे से WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram आदि में जुड़ जाइये⬇️
कोई जानकारी समझ न आने पर 7880035336 पे WhatsApp कीजिये, हम आपकी मदद करेंगे ⬇️