Advertisement
IGKV (इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय) द्वारा ग्रामीण विकास ट्रस्ट (GVT) द्वारा,
कृषि विशेषज्ञ यानी Agriculture Expert के रिक्त पद की पूर्ति के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं।
इच्छुक छात्र 26/05/22 तारीख से पहले Email के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए छात्रों को एक फॉर्म भरना होगा और इसके साथ अपने सभी ज़रूरी दस्तावेजों को जोड़ कर PDF बनाना होगा,
उसके बाद बताए गए Email पे अपने दस्तावेजों को बताए गए समय तक भेजना होगा।
Form की Link अपको नीचे मिल जायेगी वहां से आप उसे प्राप्त कर Print करा सकते हैं।
अन्य इस Post की जानकारी आपको नीचे मिल जायेगी, ध्यान रहे आवेदन करने से पहले Official Notice को download कर अच्छी तरह से एक बार पड़ ज़रूर लीजिए गा।
नीचे से हमारे Teligram और Whatsapp Group से जुड़ जाइए।
यह ख़बर भी देखिये –> Fail हुआ तो कर ली आत्महत्या, दुबारा जाँच में निकला…., जानिए पुरी ख़बर
आवेदन link और Notice निचे मिल जायेगा
◆ संगठन का नाम – ग्रामीण विकास ट्रस्ट
◆ रिक्त पद का नाम – कृषि विशेषज्ञ /विशेषज्ञ या जानकार
◆ वेतन – 35000 से 40000 प्रतिमाह
◆ आवेदन करने की अंतिम तिथि – दिनांक 26 05 2022 तक रहेगी इसलिए जल्द ही आवेदन करें और यह सुनहरा मौका पाएं
◆ आवेदन ईमेल के माध्यम से 26 मई 2022 तक [email protected] पर भेज सकते हैं।
◆ योग्यता :- Msc in Agriculture/Horticulture और गाँव छेत्र में कार्य करने का 2 से 3 साल का अनुभव
_________
◆आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज👇
●8वीं
●10वी
● 12वीं
● स्नातक
● स्नातकोत्तर
● आधार कार्ड एवं
● ड्राइविंग लाइसेंस
● परिचय पत्र
● पैन कार्ड
● रोजगार पंजीयन
● निवास प्रमाण पत्र
●जाति प्रमाण पत्र
●अनुभव प्रमाण पत्र
केवल IGKV ही आवेदन कर सकते हैं।
श्री अभिजीत भट्टाचार्य 968 54277943 में संपर्क करके इससे संबंधित और जानकारी ले सकते हैं।
Advertisement
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य नौकरियां निचे दी गयीं हैं
कोई जानकारी समझ न आने पर msg कीजिये, हम आपकी मदद करेंगे
Latest Jobs निचे देखिये
Advertisement