Durg University ( Hemchand Yadav Vishwavidyalaya) के अन्तर्गत आने वाले सभी college,
में Offline माध्यम से practical exams चल रहे हैं।
Private और regular दोनो छात्रों के लिए practical exams देना अनिवार्य हैं।
अन्यथा वो fail हो जायेंगे, उसी से संबंधित University द्वारा आदेश जारी किया गया हैं।
आदेश के मुताबिक जो छात्र practical exams से वंचित रह गए हैं,
वो जल्दी से अपने college से संपर्क कर अपना practical exams देंगे।
कॉलेज से संपर्क कर छात्रों को नीचे हमने जो फॉर्म दिया हैं, उसे भर कर जमा करना होगा।
उसके बाद उन्हें दुबारा से Practical Exam दिलाने का मौका मिलेगा!
form आप नीचे देख सकते हैं। एवं वहां से प्राप्त कर सकते है-