पूरी खबर निचे तक ध्यान से पढ़ें
CG Vyapam Supervisor Recruitment | सी जी व्यापम सुपरवाइजर जॉब 2021
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल यानी की (CG VYAPAM) द्वारा पर्यवेक्षकों यानी सुपरवाइजर एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 200 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं ।
महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत आने वाले इन सभी पदों में सीधी भर्ती रखी गई हैं ।
आवेदन की प्रक्रिया online माध्यम से प्रारंभ हो चुकी हैं, यदि आप सरकारी नौकरी में भर्ती होना चाहते हैं तो आपके लिए यह एक सुनहरा अवसर हैं ।
तो इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको वो सारी जानकारी देंगे, जिससे आपको इन पदों में आवेदन करने एवं चयन होने में आसानी होगी।
साथ ही आपको आवेदन का लिंक, तैयारी करने के लिए सिलेबस, और कुछ खास टिप्स भी इस आर्टिकल में मिलेंगे तो इस पोस्ट को पूरा ज़रूर पड़िये गा,
आपने दोस्तों एवं छात्रों को share ज़रूर करें | आवेदन लिंक एवं official notice पोस्ट के अंत में आपको मिल जायेगा |
साथ ही अन्य job/vacancy की जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे जाकर देखिये |
ऑनलाइन आवेदन 03/12/21 से प्रारंभ हो चुकी हैं, एवं 30/12/2021 तक रहेगी।
यदि आवेदन करते वक्त कोई गलती हो जाती है तो उसको सुधार ने के लिए 31/12/2021 को समय दिया जाएगा, जिसका शुल्क 50 रपए होगा।
शैक्षिक योग्यता
सुपरवाइजर के पद के लिए किसी भी विषय में graduate होना ज़रूरी हैं,
वहीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में आवेदन करने के लिए केवल 12वी पास होना आवश्यक हैं,
लेकिन साथ ही आपको किसी आंगनवाड़ी विभाग में कम से कम 10 साल का अनुभव होना ज़रूरी हैं।
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए कम से कम आपकी उम्र 18 वर्ष से लेके अधिक से अधिक 40 वर्ष होनी चाइए,
अन्य जाती, जनजाति, पिछड़ा वर्ग के लिए आयु सीमा में छूट देकर 45 वर्ष तक रखी जायेगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन शुल्क में बदलाव किया गया हैं |
अलग अलग वर्ग के छात्रों के लिए अलग अलग शुल्क रखा गया हैं
पदों की जानकारी / वेतन
कुल 200 पदों की जानकारी दी गई हैं जिसमे
100 सुपरवाइजर के पद अलग अलग वर्ग के लिए विभाजित कर दिए गए हैं आप देख सकते हैं।
साथ ही आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के 97 यानी करीब 100 पद हैं, इन्हे भी अलग अलग वर्ग के लिए विभाजित कर दिया गया हैं।
वेतन
वेतन की बात करें तो दोनो ही पदों के लिए same पे लेवल 6 यानी 5200/- से 20200/- तक रखा गया हैं, साथ ही अन्य सुविधाएं रहेंगी।
Syllabus प्राप्त करने के लिए उपर click करें
Final Tips
अब कुछ बातों का अपको ध्यान रखना हैं, केवल छत्तीसगढ के मूल निवासी इसमें आवेदन कर सकते हैं, यानी आपके पास छत्तीसगढ का निवास होना ज़रूरी हैं।
साथ ही केवल महिलाएं ही इसमें आवेदन कर सकती हैं।
एक बात और ध्यान रहें आवेदन के बाद विभाग द्वारा परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा जो की 23 जनवरी को होने के लिए संभव होगा,
परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की संभावना 14 तारीख बताई गई हैं। आप हमारा whatsapp एवं teligram group join कर लिजिए
एडमिट कार्ड का लिंक आते ही अपको वहां मिल जायेगा, ज्वाइन करने का लिंक हमारी साइट में दिया गया हैं।
Whatsapp से आवेदन कराएं
यदि आपको खुद से आवेदन करने में समस्या आ रहीं हो तो आप whatsapp के माध्यम से हमारे experts से घर बैठे form भरवा सकते हैं, ध्यान रहे फॉर्म भरने का शुल्क 100 रूपए online माध्यम से आपको देना होगा