What to do after 10th or 12th in 2023: 10वी और 12वी पास होने के बाद क्या करें?

सभी 10वी एवं 12वी पास छात्रों का इस web story में स्वागत हैं, उम्मीद करते हैं आप सब अच्छे से होंगे!

India में लगभग सभी राज्यों के 10वी एवं 12वी के छात्रों के Result May माह में जारी कर दिए गए हैं।

इस वर्ष छात्रों के पास होने की संख्या भी काफी अच्छी रही हैं, 75% से उपर छात्रों ने रिज़ल्ट में पास किया हैं।

वहीं 10वी पास होने के बाद छात्रों के मन में सब से बड़ी दुविधा होती हैं की कौन सा Subject लेकर आगे पढ़ना चाहिए।

और 12वी पास होने के बाद तो असल में छात्रों को दुनिया पूरी तरह से बदल जाती हैं, अब उन्हें अपनी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला लेना होता हैं।

इस एक फैसले से उनका भविष्य निर्भर करता हैं, और उन्हें सोचना पढ़ता हैं की आगे किस field में या किस Subject को लेकर अध्यन किया जाएं।

वैसे तो छात्रों को अपने योग्यता, क्षमता और interest यानी जिस विषय में रुचि हों उसी विषय या कार्य में Focus करना चाइए।

किंतु आज भारत वर्ष में 12वी पास छात्रों के अध्यन के लिए विभिन्न तरह के Course और विषय आ जाते हैं।

ऐसे में उनका इन बातों में confuse होना आम बात हैं, इसीलिए हमने आपके लिए एक Chart रखा हैं, जिसमे आप देख सकते हैं। की 10वी और 12वी के बाद छात्र क्या क्या कर सकते हैं।