25 तारीख को जारी होगा MP Board 10th 12th का result

माध्यमिक शिक्षा मंडल ( माशिमं ) 25 मई को 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी करेगा। 

ऐसे में छात्रों के मन अभी सब से बड़ा यह सवाल यह हैं की Result कब घोषित होगा।

1 मार्च से 5 अप्रैल के बीच कुल 25 दिन में हुई बोर्ड परीक्षाओं के बाद 19 मार्च से मूल्यांकन का काम शुरू हुआ था, यह पूरा हो चुका है

बोर्ड द्वारा पोर्टल पर अपलोडिंग का काम चालू हो चुका है।माशिमं की ओर से रिजल्ट संबंधी आधिकास्कि आदेश 22 मई को जारी होगा।

10वीं की परीक्षाएं 1 से 27 मार्च के बीच 9 दिन चलीं। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 5 अप्रैल के बीच 16 दिन चलीं। 2022-23 की बोर्ड परीक्षाओं में 10वी के कुल 9.66 लाख और 12वी के 8.57 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे

इनकी कुल 1 करोड़ से अधिक कापियां जांचने का काम प्रदेशभर में 52 सेंटर्स पर किया गया, जहां 35 हजार से भी अधिक शिक्षकों ने 60 दिनों में मूल्यांकन का काम पृरा किया।

यह Notice भी हमें देखने को मिल रहा हैं, जो WhatsApp में काफी Viral हों रहा हैं