CG Pre BEd DEd Admit Card 2023

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल के द्वारा D.LED & B.ED पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए पहले Pre. D.LED & B.ED एंट्रेंस एग्जाम दिलानी पड़ती है  जिसकी एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 9/10 JUNE 2023 हैआज छत्तीसगढ़ व्यापम के द्वारा छत्तीसगढ़ PRE D.LED & B.ED ENTRENCE ADMIT CARD जारी किया जा रहा है।

इस Story के अंत में आपको Download link भी मिल जाएगी, लेकिन उससे पहले परीक्षा के निर्देश ध्यान से पद लीजिए 

कृपया सभी पेज का प्रिंट आउट लें और पेज के केवल एक तरफ प्रिंट करें,प्रत्येक परीक्षा हेतु व्यापम की प्रति परीक्षा केंद्र में जमा हो जाएगी |

परीक्षार्थी को परीक्षा हेतु प्रवेश पत्र के साथ पहचान पत्र के रूप में मतदाता पहचान पत्र/ड्राइविंग लाइसेंस/पेन कार्ड/आधार कार्ड जिसमें अभ्यर्थी का फोटो होए का मूल पहचान पत्र परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।

परीक्षार्थी परीक्षा के दिन, परीक्षा प्रारंभ समय से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केन्द्र में अनिवार्यतः उपस्थित रहें, जिससे परीक्षार्थी का सत्यापन मूल पहचान पत्र से किया जा सके। परीक्षार्थी परीक्षा कक्ष में केवल काले या नीले बाल प्वाईंट पेन को ही उत्तर अंकित करने हेतु उपयोग में लायें।

किसी भी प्रकार के मोबाइल फोन, इलेक्ट्रोनिक उपकरण, इलेक्ट्रोनिक घंडी या अन्य सामग्री लेकर जाना पूर्णतः वर्जित है। परीक्षाकक्ष में पर्स, पाउच, स्कार्फ एवं इलेक्ट्रोनिक सामग्री को लाना पूर्णतः वर्जित है।

काउंसिलिंग के समय प्रवेश पत्र मांगा जाता है, अतः इसे सुरक्षित रखें । व्यापम द्वारा दोबारा जारी नहीं किया जावेगा। अभ्यर्थी अपने साथ हैण्ड सेनिटाइजर की छोटी पारदर्शी बोतल रख सकते हैं।

. परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार/छत्तीसगढ़ शासन के द्वारा कोविड -19 के सम्बन्ध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा। . निर्देशों का पालन न करने पर वीक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित कर सकेंगे।

हमने एक खास WhatsApp Group बनाया हैं, जिसमे cg vyapam के जो भी Update आते हैं, हम उसमे बता देते हैं। आपने Join नहीं किया हैं तो जल्द से जल्द Join कीजिए