छत्तीसगढ़ शाशन एवं वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 2021 में वन रक्षक के 300+ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कराया गया था |

छत्तीसगढ़ राज्य के विभिन्न जिलों से विभिन्न छात्रों ने इस भर्ती प्रक्रिया में बाद चढ़ कर हिस्सा लिया था, इसकी खास वजह यह थी की इस भर्ती प्रक्रिया में महिलाएं एवं पुरुष दोनों ही इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के योग्य थे |

एक और खास वजह यह थी की इस भर्ती प्रक्रिया में हिस्सा लेने के लिए छात्रों को केवल 12वी पास होने की आवश्यकता थी, एवं कुछ पदों के लिए तो 10वी छात्र भी योग्य मने जा रहे थे |

भर्ती की प्रक्रिया जनवरी माह की 2022 तक चली एवं जनवरी माह के अंत तक छात्रों को त्रुटी सुधार करने तक की सुविधा प्रदान करायी गयी | बहुत से छात्रों को online शुल्क भुगतान करने हेतु भी विशेष समय बाद में दिया गया था |

छात्रों ने सभी प्रक्रिया online माध्यम से पूर्ण कर ली थी और अब होने वाली प्रवेश परीक्षा के इंतज़ार में बैठे हैं | छत्तीसगढ़ साशन से छात्रों के इस भर्ती प्रक्रिया की आगे की प्रक्रिया में सवाल जारी रहे | 

छात्रों ने सभी प्रक्रिया online माध्यम से पूर्ण कर ली थी और अब होने वाली प्रवेश परीक्षा के इंतज़ार में बैठे हैं | छत्तीसगढ़ साशन से छात्रों के इस भर्ती प्रक्रिया की आगे की प्रक्रिया में सवाल जारी रहे | 

वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा उन छात्रों की सुची जारी की गयी जो आगे की प्रक्रिया के लिये पात्र यानी elegible थे, निचे pdf icon को छु कर साईट में जाकर सुची देख सकते हैं?

साथ ही विभाग द्वारा उन छात्रों की सुची भी जारी की गयी जो आगे की प्रक्रिया के लिये आपात्र  यानी non-elegible थे, निचे pdf icon को छु कर सुची देख सकते हैं?

साथ ही विभाग द्वारा उन छात्रों की सुची भी जारी की गयी जीनका आवेदन शुल्क आज दिनांक तक अप्राप्त है, निचे pdf icon को छु कर सुची देख सकते हैं?

छत्तीसगढ़ forest एवं जल एवं वायु परिवर्तन विभाग के छत्तीसगढ़ में कुल 6 नोडल हैं |  बिलासपुर नोडल |  दुर्ग नोडल |  बस्तर नोडल |  कांकेर नोडल | मनेन्द्रगढ़ नोडल |  महासमुंद नोडल |

छात्रों को इन्ही 6 नोडल में से एक के वन विभाग में वन रक्षक के पदों की भर्ती हेतु चुना जायेगा एवं नौकरी प्रदान की जाएगी | लेकिन छात्रों के मन में अभी सब से बड़ा सवाल यही है की आगे की प्रक्रिया कब से प्रारंभ होगी |

तो आपको बता दें, वन रक्षक के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया 2022 में प्रारंभ होगी और 2 चरणों में प्रक्रिया करायी जाएगी | 1, लिखित परीक्षा  2, शारीरिक क्षमता एवं प्रशिक्षण |

छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा आरक्षण रोस्टर के नए नियम लागु होते ही भर्ती प्रक्रिया में तेज़ी दिखाई जाएगी और जल्द ही उसके admit card यानी प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे | यदि आप भी प्रवेश पत्र का इंतज़ार कर रहे हैं तो हमारे साथ बने रहें |

और निचे दिए गए link के माध्यम से हमारे whatsapp ग्रुप में ज़रूर जुड़ जाइये ताकि कोई जानकारी आते हि हम app तक सबसे पहले पहुंचा दें |