CG CM Bhupesh Baghel wrote a letter to PM Modi: मुख्यमंत्री जी पत्र लिख आरक्षण के फैसले पे जल्द नियम मांग रखी

छत्तीसगढ़ के माननीय मुख्य मंत्री जी ने प्रधान मंत्री माननीय नरेंद्र मोदी जी को एक पत्र लिखा हैं। पत्र में उन्होंने छत्तीसगढ़ में आरक्षण के फैसलों और मुद्दो की बात रखी हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी ने छत्तीसगढ़ के छात्रों के हित में आरक्षण के प्रतिशत को बढ़ाने के लिए रखे गए प्रस्ताव के बारे में सूचित किया और बताया कि प्रस्ताव अभी तक निलंबित हैं।

साथ हीं उन्होंने अन्य राज्य जैसे तमिल नाडु, झारखंड और कर्नाटक राज्य की तुलना कर बताया कि छत्तीसगढ़ की में प्रति व्यक्ति की आए इन सब राज्यों की तुलना में कम हैं फिर भी वहां पर 50% से अधिक आरक्षण के नियम पारित कर दिए गए हैं।

आत: छत्तीसगढ़ के पिछड़े वर्ग और अनुसूचित जाति और जनजाति एवं ews के छात्रों के साथ न्याय हों सकें इसलिए जल्द से जल्द निलंबित नियम पर विचार किया जाना अवशायक हैं।

इसके बाद वाली स्लाइड में आप letter देख सकते हैं, और सम्पूर्ण जानकारी ध्यान से पड़ सकते हैं।

छत्तीसगढ़ में आरक्षण नियम को वजह से बहुत सी प्रवेश प्रक्रिया और कक्षा प्रवेश रुके हैं। ऐसे में छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री भूपेश बघेल ने इस चिंता के विषय में यह एक सरहानिया कदम लिया हैं।

यह पहली बार नहीं हैं की मुख्य मंत्री जी ने छात्र हित में हट कर कार्य करने का प्रयास ना किया हों, पिछले वर्ष भी कॉलेज छात्रों के हित में NSUI (छात्र संघ) के आवेदन पर विचार कर छात्रों को Online परिक्षा की मांग को भी पूरा किया था।