CG vyapam Stenographer Result 2023: स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी) एवं स्टेनो टायपिस्ट पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 (SGST21) के अंतिम परीक्षा परिणाम जारी करने के सम्बंध में छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, अटल नगर, रायपुर द्वारा विभिन्न विभागों – (1) छत्तीसगढ़ शासन, सामान्य प्रशासन विभाग, (2) छ.ग. राज्य संपरीक्षा, नवा रायपुर, (3) छत्तीसगढ़ मिनरल डेव्हलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड, नवा रायपुर द्वारा प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर दिनांक 26.12.2021, (रविवार) को स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी), स्टेनोग्राफर (हिन्दी) एवं स्टेनो टायपिस्ट पदों हेतु संयुक्त भर्ती परीक्षा 2021 (SGST21) आयोजित की गई थी तथा लिखित परीक्षा उपरोत कौशल परीक्षा के लिए पात्र अभ्यर्थियों के प्रथम चरण परिणाम दिनांक 23.03.2022 को घोषित किया गया।
SGST21 भर्ती परीक्षा के द्वितीय चरण की कौशल परीक्षा दिनांक 27, 28 व 29 अगस्त-2023 को शासकीय कन्या पॉलिटेक्निक, बैरन बाजार, रायपुर में आयोजित की गई |
उपरोक्त भर्ती परीक्षाओं के लिखित परीक्षा एवं कौशल परीक्षा उपरांत अंतिम परीक्षा. परिणाम . व्यापम . के. वेबसाइट https://vyapam.cgstate.gov.in Ud https://vyapam.cgstate.gov.in/result/result. html पर दिनांक 14.09.2023 को प्रदर्शित किया जा रहा है ।
अभ्यर्थी घोषित परीक्षा परिणाम लिखित परीक्षा का रोल नंबर व पासवर्ड में अपना जन्मतिथि (DD/MM/YYYY) एंटर कर प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते |

नए Update प्राप्त करने के लिए नीचे WhatsApp Group को Join ज़रूर करें।
|