Medical Education AYUSH Department Selection List 2023
Medical Education AYUSH Department Selection List 2023:- चिकित्सा शिक्षा ( आयुष ) विभाग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 04 / 2023 / परीक्षा / दिनांक D8 / 05 / 2023 , रोजगार और नियोजन में प्रकाशन दिनांक 10 / 05 / 2023 के द्वारा छ.ग. शासन के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा ( आयुष विभाग के अंतर्गत व्याख्याता ( द्रव्यगुण , काय चिकित्सा , रोग निदान एवं विकृति विज्ञान के विभिन्न विज्ञापित पदों हेतु दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित विभाग द्वारा उक्त दस्तावेज सत्यापन में अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 42 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया है ।
"QUIZ For You / सिर्फ दिमाग वाले ही इसका उत्तर दे सकते हैं !"
तीन आदमी एक होटल के कमरे में रुकते हैं जिसकी कीमत 30 रूपए है। वे प्रत्येक 10 रूपए का योगदान करते हैं और होटल मेनेजर को 30 रूपए सौंपते हैं। बाद में, मेनेजर को पता चला कि कमरे की कीमत केवल 25 रूपए है। इसे सुधारने के लिए, मेनेजर चपरासी को 5 रूपए देता है और उसे इसे तीन लोगों को वापस करने के लिए कहता है। हालाँकि, चपरासी अपने लिए 2 रूपए रखने का फैसला करता है और तीनों व्यक्तियों में से प्रत्येक को 1 रूपए वापस देता है। अब, प्रत्येक आदमी ने 9 रूपए (कुल 27 रूपए) का भुगतान किया है और चपरासी के पास 2 रूपए है, जो 29 रूपए बनता है। गायब 1 रुपया कहां है?
( सही उत्तर पे Click करें, और देखिये आपका उत्तर सही हैं या नहीं?)
साक्षात्कार हेतु सूचना पत्र ” // व्याख्याता ( दव्यगुण , काय चिकित्सा , रोग निदान एवं विकृति विज्ञान ) चिकित्सा शिक्षा ( आयुष ) विभाग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के विज्ञापन क्रमांक 04 / 2023 / परीक्षा / दिनांक D8 / 05 / 2023 , रोजगार और नियोजन में प्रकाशन दिनांक 10 / 05 / 2023 के द्वारा छ.ग. शासन के अंतर्गत चिकित्सा शिक्षा ( आयुष विभाग के अंतर्गत व्याख्याता ( द्रव्यगुण , काय चिकित्सा , रोग निदान एवं विकृति विज्ञान कुल 04 विज्ञापित पदों हेतु दस्तावेज सत्यापन दिनांक 03.07.2023 को किया गया है । उक्त दस्तावेज सत्यापन में अर्ह अभ्यर्थियों की उपलब्धता के आधार पर कुल 42 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित किया गया है । आयोग द्वारा चिन्हांकित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक 16.08.2023 को आयोजित किया जायेगा । उपरोक्त पदों के साक्षात्का
- चिकित्सा शिक्षा ( आयुष ) विभाग छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग
दस्तावेज सत्यापन दिनांक – 03.07.2023
अभ्यर्थियों के साक्षात्कार दिनांक – 16.08.2023
कुल साक्षात्कार अभ्यर्थियों की संख्या – 42
उपरोक्त पदों के साक्षात्कार हेतु चिन्हांकित अभ्यर्थियों के साक्षात्कार निर्धारित
- 1 ) पाली प्रथम पाली पूर्वान्ह 08:30 बजे तथा
- 2) द्वितीय पाली अपरान्ह00 बजे किया जाकर निर्धारित तिथि को साक्षात्कार लिया जायेगा ।
अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु प्रथम पाली पूर्वान्ह 8.30 बजे तथा द्वितीय पाली अपरान्ह 01.00 बजे आयोग कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें ।
अभ्यर्थी के पास आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का प्रमाण – पत्र ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निर्धारित अंतिम तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए । ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं होंगे आवश्यक शैक्षणिक अर्हता / अन्य प्रमाण पत्रों की कमी होने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त कर दी जायेगी एवं इस संबंध में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा साक्षात्कार हेतु निर्धारित समय में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को साक्षात्कार में सम्मिलित होने की अनुमति नहीं दी जायेगी ।
हमने खास आपके लिए YouTube Channel बनाया हैं, जिससे हम आपको नौकरी और शिक्षा की जानकारी के video’s जल्द से जल्द पहुंचाते रहेंगे.. कृपया उपर button से Subscribe ज़रूर कीजिये

BUY NOW | MORE DETAILS…
Important | Links |
Home | Click Here |
Latest News | Click Here |
Download App | Click Here |
Join WhatsApp Group | Click Here |
Join Telegram Group | Click Here |
Subscribe Channel | Click Here |
निचे दिए गए Social Media की सहायता से इस Post को अन्य छात्रों तक Share ज़रूर करें..