CG Commercial Court Recruitment 2023: ग्रेड 03 के पदों पर सीधी भर्ती Apply Now Fast
BEST OFFER: सभी books के pdf और खास नौकरी और शिक्षा की जानकारी साथ ही Call और Chat Support |
Buy Now (599/-) |
CG Commercial Court Recruitment 2023: ग्रेड 03 के पदों पर सीधी भर्ती Apply Now Fast –
कार्यालयः कॉमर्शियल कोर्ट (जिला स्तर ) अटल नगर नवा रायपुर (छ.ग.) के अंतर्गत आकस्मिकता निधि से वेतन पाने वाले (वाटरमैन, चौकीदार, माली एवं स्वीपर) के निम्नांकित पदों पर सीधी भर्ती किये जाने हेतु अर्हता प्राप्त भारतीय नागरिक और भारत शासन द्वारा मान्य अन्य श्रेणी के उम्मीदवारों से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं
CG Commercial Court Recruitment 2023: ग्रेड 03 के पदों पर सीधी भर्ती Apply Now Fast
आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते –
"QUIZ For You / सिर्फ दिमाग वाले ही इसका उत्तर दे सकते हैं !"
गंगा नदी की उत्पत्ति कहाँ से होती है?
( सही उत्तर पे Click करें, और देखिये आपका उत्तर सही हैं या नहीं?)
पात्रता की अन्य शर्ते :-
होगी। कोई पुरुष उम्मीदवार जिसके एक से अधिक पत्नी जीवित है और कोई भी महिला उम्मीदवार जिसने ऐसे व्यक्ति से विवाह किया हो, जिसकी पहले से ही एक पत्नि जीवित हो, किसी सेवा या पद पर नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। (2)
(अ) आवेदक का रोजगार कार्यालय
(स) आवेदक, किसी शासकीय या वैधानिक संस्था अथवा स्थानीय प्राधिकारी द्वारा सेवा से पृथक अथवा पदच्युत या सेवा के लिए अयोग्य घोषित किया गया हो या उसे घोर कदाचार के लिए पदच्युत या सेवा समाप्त किया गया हो या निकाला गया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा। (द) ऐसे उम्मीदवार जिसे किसी गंभीर, नैतिक एवं किसी महिला के लज्जा के अवमान या यौन अपराध के लिए किसी अपराध का सिद्धदोष ठहराया गया हो, नियुक्ति के लिए पात्र नहीं होगा।
नए Update प्राप्त करने के लिए नीचे WhatsApp Group को Join ज़रूर करें।
आयु सीमा :-
(1) उम्मीदवार द्वारा दिनांक 01/01/2023 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली गई हो, परन्तु 35 वर्ष से
अधिक न हो, परन्तु छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय / मूल निवासी अभ्यर्थीयों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष तक की छूट की अवधि बढ़ाया गया है, जो कि कैलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक के लिए
प्रदान की गई है। परन्तु अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होगी। (2) छत्तीसगढ़ राज्य के बाहर अन्य राज्यों के उम्मीदवार / आवेदकों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष होगी।
(3) छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासी अन्य विशेष वर्ग जैसे- अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, महिला, दिव्यांगजन इत्यादि के लिए अधिकतम आयु सीमा में राज्य शासन द्वारा जो छूट दी गई है, वो छूट यथावत लागू रहेगी, किन्तु सभी प्रकार की छूटों को सम्मिलित करने के
बाद अधिकतम आयु 45 वर्ष अधिक नहीं होगी।
उच्चतम आयु सीमा में छूट : निम्नलिखित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में निम्नानुसार छूट रहेगी
3 (एक) (1) यदि अभ्यर्थी शासन द्वारा घोषित अनुसूचित जाति या जनजाति का है, तो आयु सीमा में
अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट दी जायेगी।
3 (एक) (2) यदि अभ्यर्थी छत्तीसगढ़ शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग का है, तो सामान्य प्रशासन विभाग के परिपत्र क्रमांक एफ-7-25-93/1 आ.प्र. दिनांक 20.01.1994 के अंतर्गत आयु सीमा में अधिकतम 05 वर्ष तक की छूट दी जावेगी ।
3 (एक) (3) छत्तीसगढ़ शासन के स्थायी / अस्थायी / वर्कचार्ज या कन्टिजेंसी पेड कर्मचारियों तथा – छत्तीसगढ़ राज्य के निगमों / मंडलों आदि के कर्मचारियों के संबंध में उच्चतम आयु सीमा 43 वर्ष तक रहेंगी। यहीं अधिकतम आयु परियोजना कियान्वयन समिति कार्यरत्
कर्मचारियों के लिए भी स्वीकार्य होगी।
3 (एक) (4) ऐसे अभ्यार्थी जो छटनी किया गया सरकारी सेवक हो, अपनी आयु में इसके द्वारा पहले की गई संपूर्ण अस्थायी सेवा की अधिक से अधिक 7 वर्ष की कालावधि, भले ही यह
जीवित पंजीयन होना चाहिए (कार्यरत शासकीय सेवकों का छूट
CG Commercial Court Recruitment 2023: ग्रेड 03 के पदों पर सीधी भर्ती Apply Now Fast
|
आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि | 30/06/2023 संध्या 05:00 बजे तक |
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि | 19/06/2023 |
Apply Mood | Offline |
CG Commercial Court Recruitment 2023: ग्रेड 03 के पदों पर सीधी भर्ती Apply Now Fast
आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया:-
1- आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में प्रस्तुत किये जा सकेंगे पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र दिनांक 30/06/2023 की संध्या 5.00 बजे तक बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद- सहायक प्रोग्रामर, शीघ्रलेखक, डाटा एन्ट्री आपरेटर, टायपिस्ट एवं सेल अमीन के पद नियुक्ति हेतु आवेदन पत्र लिखा हो, न्यायाधीश, कॉमर्शियल कोर्ट (जिला स्तर), द्वितीय तल, योजना भवन, सेक्टर 19, नया रायपुर (छ0ग0) पिन कोड नंबर 492002 के कार्यालय में रखे ड्राप बॉक्स पर डाले जा सकेगें। पंजीकृत डाक / स्पीड पोस्ट / कोरियर या किसी अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जावेगा दिनांक 30/06/2023 की संध्या 5:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया 3- 616/6/2023
जावेगा । आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक योग्यता, जाति, निवास विकलांगता आदि से संबंधित समस्त आवश्यक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रतियां संलग्न करना आवश्यक होगा । विज्ञापन व आवेदन पत्र के प्रारूप की प्रति कामर्शियल कोर्ट (जिला स्तर), नया रायपुर के वेबसाईट https://commercialcourt.cg.gov.in/ से डाउनलोड की जा सकती है। 2- 3- ऐसे अभ्यर्थी जो एक से अधिक पद हेतु आवेदन करना चाहते हैं उन्हें प्रत्येक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन
पत्र प्रस्तुत करना होगा तथा लिफाफे के उपर आवेदित पद का नाम लिखना अनिवार्य है। अभ्यर्थियों से अपेक्षा की जाती है कि वे एक से अधिक पद हेतु आवेदन प्रस्तुत करना चाहते हैं तो वे एक ही तिथि में पृथक-पृथक आवेदन प्रेषित करें। आवेदन पत्र में चस्पा रंगीन स्वतः का नाम लिखा हुआ एवं दिनांक सहित स्वप्रमाणित फोटो होना चाहिये 4-
तथा पहचान के रूप में आधार कार्ड / वोटर कार्ड / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड आदि की
स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें। ई-मेल, फैक्स के द्वारा प्रेषित आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किये जायेंगे । बिना हस्ताक्षर के प्राप्त आवेदन पत्र निरस्त माना जावेगा ।
6- 7- १आवेदक को चाहिए कि वह विज्ञापन में दिये गये निर्देशों तथा आवेदन पत्र में वांछित सभी जानकारी अत्यंत सावधानी पूर्वक सही एवं पूर्ण भरें। आवेदन पत्र में त्रुटि तथा किसी भी प्रकार की अपूर्णता के आधार पर आवेदक को बिना सूचना दिये चयन के किसी भी स्तर पर निरस्त किया जा सकेगा ।
निचे दिए गए Link के माध्यम से आप Official Notice Download कर सकते हैं