CGSWMA Recruitment 2023-छत्तीसगढ़ वाटरशेड प्रबंधन एजेंसी में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती
BEST OFFER: सभी books के pdf और खास नौकरी और शिक्षा की जानकारी साथ ही Call और Chat Support |
Buy Now (599/-) |
CGSWMA Recruitment 2023-छत्तीसगढ़ वाटरशेड प्रबंधन एजेंसी में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती छत्तीसगढ़ राज्य जलग्रहण क्षेत्र प्रबंधन एजेंसी (CGSWMA) इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय
परिसर, कृषक नगर, लाभाण्डी रायपुर BIL के पत्र क्रमांक 668 / CGSWMA / 2022 रायपुर दिनांक 29.09.
2022 एवं 735/CGSWMA / 2022 रायपुर दिनांक 18.10.2022 प्राप्त निर्देश के परिपालन § योजना के
सफल संचालन हेतु निम्नांकित संविदा पदों के सम्मुख दर्शाये गये वांछित आअर्हतानुसार संविदा नियुक्ति हेतु
ओवदन पत्र आमंत्रित किये जाते है :-
आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 25/06/2023 कार्यालयीन समय
साथ दो पासपोर्ट साइज के फोटो, शैक्षणिक योग्यता, ore तिथि, अनुभव, जाति, निवास संबंधी प्रमाण
पत्र स्वप्रमाणित प्रतियां संलगन करें। समय सीमा के पश्चात् प्राप्त पत्रों पर विचार नही किया जावेगा |
पृथक-पृथक पद हेतु पृथक-पृथक आवेदन करना BIT |
"QUIZ For You / सिर्फ दिमाग वाले ही इसका उत्तर दे सकते हैं !"
गंगा नदी की उत्पत्ति कहाँ से होती है?
( सही उत्तर पे Click करें, और देखिये आपका उत्तर सही हैं या नहीं?)
लिफाफे के उपर एवं आवेदन पत्र में पद का नाम जिसके लिये आवेदन किया जा रहा है का स्पष्ट
उल्लेख करना होगा। लिफाफे के उपर प्रेषक एवं पत्र व्यवहार का पता स्पष्ट होन चाहिए अन्यथा
आवेदन निरस्त किया जावेगा
मेरिट के आधार पर चयन किया जावेगा। अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना अनिवार्य है जिसके लिए
सक्षम प्राधिकारी का प्रमाण पत्र संलग्न करना होगा। आवेदन पत्र कार्यालय में सीधे स्वीकार नही किये
जायेंगे । आवेदन पत्र पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से ही स्वीकार होंगे।
A-4 साईज में टाईप किये गये आवेदन पत्र कार्यालय उप संचालक कृषि सह परियोजना प्रबंधक
WCDC के नाम से प्रस्तुत करें आवेदन का प्रारूप संलग्न है।
योजनांतर्गत मैदानी स्तर हेतु पदों (WDT सदस्य(यांत्रिकी), WDT सदस्य(आजीविका) एवं WDT
सदस्य(समूह विकास) के लिये अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष होगी |)
नए Update प्राप्त करने के लिए नीचे WhatsApp Group को Join ज़रूर करें।
विज्ञापित पद के अनुभव प्रमाण पत्र के संबंध में यह स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए कि आवेदक संबंधित
संस्था के कितने मासिक वेतन पर कब तक कार्यरत रहा।
जनम तिथि प्रमाण पत्र (हाई स्कूल, हायर सेकेण्डरी / मैट्रिकुलेशन), जीवित रोजगार पंजीयन प्रमाण
पत्र, आरक्षित पदों हेतु प्राधिकृत अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र की अभिप्रमाणित प्रति संलग्न
करना अनिवार्य है।
आवेदन अपनी FEA की स्वयं जांच करने तथा विज्ञापित पद के लिए निर्धारित अर्हता /शर्तों को पूरा
करने पर ही आवेदन भेंजे । आवेदन निर्धारित प्रपत्र में न होने /अपूर्ण /अस्पष्ट / न्लुटिपूर्ण आवेदन पत्रों
को अमान्य कर दिया जावेगा |
उपरोक्त विज्ञापन में दर्शाए गए पदों की संख्या में वृद्धि या कमी करने का एवं आवेदन पत्रों पर विचार
करने / स्वीकार /“अस्वीकार करने तथा नियुक्ति संबंधी समस्त प्रक्रिया में कलेक्टर सह अध्यक्ष जिला
WCDC महासमुंद का निर्णय मान्य होगा।
विज्ञापन में दर्शित अर्हता / योग्यता / पात्रता इत्यादि में भिन्नता पाये जाने पर योजना में दिशा निर्देश में
अंकित अनुसार ही अंतिम रूप से मान्य किया जावेगा |
CGSWMA Recruitment 2023-छत्तीसगढ़ वाटरशेड प्रबंधन एजेंसी में विभिन्न संविदा पदों पर भर्ती
Govt. Official Notification – Download PDF Link
आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें। अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें अन्यथा आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। आप चाहे तो जनहित में आप अपने Friends के पास Social Media के माध्यम से Share कर सकते है।
Important Links
Official Website and Apply Now Link with official PDF Click here