Group Join Buttons
Join our WhatsApp Channel

Durg Gov in Recruitment 2023 :दुर्ग जिले में निकली बंपर भर्ती लेबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, फिसोथेरपिस्ट आदि पदो पर ऐसे करे Apply

Durg Gov in Recruitment 2023 :दुर्ग जिले में निकली बंपर भर्ती लेबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, फिसोथेरपिस्ट आदि पदो पर ऐसे करे Apply राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला-दुर्ग अंतर्गत वित्तीय. वर्ष 2023-24 हेतु जिले की स्वीकृत कार्ययोजना के अनुसार तथा मानव संसाधन नीति 2018 में दिये गये निर्देशानुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन , जिला स्वास्थ्य समिति जिला दुर्ग छ.ग.के अंतर्गत संविदा भर्ती हेतु विज्ञापन निमं  संविदा पदों हेतु विज्ञापन प्रकाशित किया जा रहा है। इस हेतु इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार निर्धारित प्रपत्र में आवेदन दिनांक 07.06.2023 से 21.06.2023 तक कार्यालयीन समय सायं 530 बजे तक दुर्ग जिले की विभागीय वेबसाइट
durg.gov.in पर ऑनलाईन आमंत्रित किये जाते है। किसी अन्य माध्यम से अथवा सीधे आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा |

"QUIZ For You / सिर्फ दिमाग वाले ही इसका उत्तर दे सकते हैं !"

तीन आदमी एक होटल के कमरे में रुकते हैं जिसकी कीमत 30 रूपए है। वे प्रत्येक 10 रूपए का योगदान करते हैं और होटल मेनेजर को 30 रूपए सौंपते हैं। बाद में, मेनेजर को पता चला कि कमरे की कीमत केवल 25 रूपए है। इसे सुधारने के लिए, मेनेजर चपरासी को 5 रूपए देता है और उसे इसे तीन लोगों को वापस करने के लिए कहता है। हालाँकि, चपरासी अपने लिए 2 रूपए रखने का फैसला करता है और तीनों व्यक्तियों में से प्रत्येक को 1 रूपए वापस देता है। अब, प्रत्येक आदमी ने 9 रूपए (कुल 27 रूपए) का भुगतान किया है और चपरासी के पास 2 रूपए है, जो 29 रूपए बनता है। गायब 1 रुपया कहां है?

  1. चपरासी के पास 
  2. मेनेजर के पास
  3. किसी के पास नहीं हैं 

( सही उत्तर पे Click करें, और देखिये आपका उत्तर सही हैं या नहीं?)

Trending

Durg Gov in Recruitment 2023 :दुर्ग जिले में निकली बंपर भर्ती लेबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, फिसोथेरपिस्ट आदि पदो पर ऐसे करे Apply

आवेदक के पास दस्तावेज परीक्षण के समय निम्न अभिलेख होना अनिवार्य होगा-

8 वीं अथवा 10वी एवं 12 वीं की अंकसूची | (जन्मतिथि सत्यापन के ford)
निर्धारित शैक्षणिक योग्यता के प्रत्येक वर्ष /रोमेस्टर की अंकसूची |
तकनीकी योग्यत्ता का प्रमाण पत्र |
संबंधित कौंसिल का जीवित ,/ स्थायी पंजीयन प्रमाण पत्र (जिन पदों हेतु लागू हो )
सक्षम अधिकारी द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र |
छत्तीसगढ का मूल निवास प्रमाण पत्र |(छत्तीसगढ राज्य के मूल निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी)
दिव्यांगता . प्रमाण / पहचान पत्र(यूडीआईडी) (यदि लागू हो तो) | शारीरिक दिव्यांग आवेदन हेतु मेडिकल बोर्ड से 40
प्रतिशत से अधिक का जीवित दिव्यांगता प्रमाण पत्र संलग्न करना अनिवार्य है |
8. शासकीय ,/ अरद्धशासकीय संस्था में कार्यरत उम्मीदवारों को अपने नियोक्‍ता संस्था से अनापत्तति प्रमाण पत्र की प्रति
आवेदन पत्र के संलग्न करना अनिवार्य होगा।
अनुभव प्रमाण पत्र – 1. कार्य अनुभव प्रमाण पत्र जो केवल केन्द्र व राज्य सरकार के उपकम / शासकीय / अर्धशासकीय
फदों पर पद रो संबंधित कार्य अनुभव का ही मान्य होगा। पद WU संबंधित अनुभव होने पर ही अभ्यर्थी को नियमानुसार
अनुभव अंक प्रदान किये जायेंगे | 2. नियोकता द्वारा जारी अनुभव प्रमाण पत्र ही मान्य होगा |
अवर सचिव छत्तीसगढ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के पत्र कमांक एफ 13—4 / 2023 /आ.प्र /1-3, नवा रायपुर,दिनांक
29.05.2023 अनुसार विशिष्ट जीवित दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी) अनिवार्य किया गया है। नियुक्ति के समय
दिव्यांगजन अधिकार अधिनियम 2016 की धरा 91 के अनुवर्तन में दिव्यांग कोटे के अभ्यर्थियों को घोषणा -पत्र अनिवार्य रूप
से भरना होगा।

Govt  Official Notification – durg gov in recruitment 2023 

Durg Gov in Recruitment 2023 :दुर्ग जिले में निकली बंपर भर्ती लेबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, फिसोथेरपिस्ट आदि पदो पर ऐसे करे Apply आवेदन करने से पहले ऑफिशल नोटिफिकेशन भली भांति पढ़ लेवे उसके बाद ही विभाग को आवेदन प्रस्तुत करें। अभ्यर्थी आवेदन करते समय विभाग को किसी भी प्रकार की गलत जानकारी प्रदान ना करें अन्यथा आपके आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा। आप चाहे तो जनहित में आप अपने Friends के पास Social Media के माध्यम से Share कर सकते है।

Durg Gov in Recruitment 2023 :दुर्ग जिले में निकली बंपर भर्ती लेबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, फिसोथेरपिस्ट आदि पदो पर ऐसे करे Apply

Durg Gov in Recruitment 2023 :दुर्ग जिले में निकली बंपर भर्ती लेबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, फिसोथेरपिस्ट आदि पदो पर ऐसे करे Apply सभी संविदा पद अस्थानांतरणीय है। नियुक्ति आदेशानुसार निर्धारित अवधि में पद स्थापना स्थल में उपस्थिति देना

नए Update प्राप्त करने के लिए नीचे WhatsApp Group को Join ज़रूर करें।

online student seva whatsapp group

अनिवार्य होगा। निर्धारित समय व पदस्थापना स्थल में अपनी उपस्थिति नहीं देने की स्थिति में चयनित अभ्यर्थी की
नियुक्ति स्वतः निरस्त मानी जायेगी |

अभ्यर्थियों को भर्ती संबंधित लिखित / कौशल परीक्षा व अन्य जानकारी दुर्ग जिले की वेबसाईट durg.gov.in में समय
समय पर उपलब्ध कराया जावेगा। अन्य किसी माध्यम से भर्ती प्रक्रिया संबंधी जानकारी प्रेषित नहीं की जायेगी, इस
कार्यालय से किसी प्रकार का पत्राचार नहीं किया जावेगा।

अधिसूचित रिक्तियों में पदों की संख्या को घटाया एवं बढाया जा सकता है या निरस्त भी किया जा सकता है एवं पात्र
उम्मीदवार नहीं होने की दशा में चयन समिति द्वारा उपरोक्त पदों पर भर्ती निरस्त कर पुनः पद विज्ञापित्त किया जा सकता है।

एक से अधिक पदों में भर्ती हेतु इच्छुक उम्मीदवारों को प्रत्येक पद के लिये अलग-अलग आवेदन प्रस्तुत करना होगा |
आवश्यकतानुसार चयन समिति के निर्णय अनुसार अन्य निर्देश व शर्त लागू की जा सकती है 

विज्ञापन के तहत की जाने वाली समस्त नियुक्तियां माननीय उच्चतम न्यायालय, नई दिल्‍ली के एस.एल.पी.
क्रमांक 19668 / 2022 के अंतिम आदेश के अध्यधीन होगी |

Durg Gov in Recruitment 2023 :दुर्ग जिले में निकली बंपर भर्ती लेबोरेटरी टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, फिसोथेरपिस्ट आदि पदो पर ऐसे करे Apply

नलाईन आवेदन करने के संबंध में दिशा-निर्देश

ऑनलाईन आवेदन करने हेतु दुर्ग जिले की विभागीय वेबसाईट durg.gov.in में जाकर आवेदन करें।

अभ्यर्थी अपने मोबाईल नंबर के द्वारा ऑनलाईन आवेदन हेतु अपना स्वयं का पंजीयन करें,तत्पश्चात्‌ पंजीयन नंबर
एवं पासवर्ड अभ्यर्थी के मोबाईल पर प्राप्त होगा, पंजीयन नंबर एवं पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-ईन करें।
आवेदन करने के. पूर्व विज्ञापन में दिये गये दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह से अध्ययन कर लेवें।

आवेदन करने के पश्चात्‌ Submit कर आवेदन का प्रिंट निकालकर उसमें आवेदक स्वयं हस्ताक्षर करके अनिवार्य
रुप से अपलोड करें, अन्यथा आवेदन पूर्ण नहीं माना जावेगा।

हस्ताक्षरित आवेदन अपलोड करने के पश्चात्‌ पावती प्रिंट करके सुरक्षित रखें, जो दस्तावेज सत्यापन के समय
प्रस्तुत करना अनिवार्य है।

उम्मीदवारों को. ऑनलाईन आवेदन पत्र भरा जाना होगा। आवेदक को समस्त दस्तावेज
(शैक्षणिक,जाति,निवास,पंजीयन,दिव्यांगतता) वर्तमान समय में अपलोड नहीं करना होगा | चयन प्रकिया के दौरान
दस्तावेज परीक्षण की प्रकिया के समय आवेदक के समस्त दस्तावेजों का सूक्ष्म परीक्षण किया जावेगा |

ऑनलाईन भरे हुये आवेदन में तथा दस्तावेजों के परीक्षण के समय. समानता नहीं पाये जाने पर किसी भी प्रकार
की त्रुटि के लिये उम्मीदवार व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होंगे। गंभीर FE पाये जाने की अवस्था में वैधानिक
कार्यवाही की जायेगी अथवा अभ्यर्थी का आवेदन निरस्त किया जा सकता है, जिसके लिये उम्मीदवार व्यक्तिगत
रूप से जिम्मेदार होंगे। ऑनलाईन आवेदन पत्र भरते समय पूर्ण सतर्कता / सावधानी बरतें |

ऑनलाईन आवेदन में अभ्यर्थियों द्वारा प्रविष्ट की गयी जानकारी के आधार पर मेरिट सूची बनायी जावेगी | किसी भी प्रकार
की गलत जानकारी पाये जाने पर अभ्यर्थी का आवेदन स्वयमेव निरस्त माना जावेगा। जिसकी पृथक से सूचना नहीं दी जावेगी |

उपरोक्त पदों पर भर्ती के दौरान उत्पन्न किसी भी विवाद एवं समस्याओं पर निर्णय का अंतिम सर्वाधिकार जिला स्तरीय
चयन समिति का होगा | जो सर्वमान्य होगा |

Direct Link – Tap Here

Official Website – Click Here

Download online student seva app from playstore
Share
Share
Share
Share

CG VYAPAM LATEST UPDATES

Drug Gov in Recruitment 2023 "All thumbnails are the copyrighted property of OnlineStudentsSeva."
Click here to close this advertisement

This feature is for Premium Members Only!

सुविधा का लाभ लेने के लिए Premium Member बनें और सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ लीजिए 

Jobs/Vacancy एवं अन्य निकलने वाली भर्तियों की ख़बर दी जाएगी साथ ही हर तरह के doubts को Call के माध्यम से solve किया जायेगा |

छत्तीसगढ़ के College एवं School में अध्यन कर रहे छात्रों को एडमिशन कैसे लेना हैं, Exam के Time Table/Admit Card/Notes/पिछले साल के Question Paper आदि की सहायता दी जाएगी |

CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |

साथ ही हमारे Experts से आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 

Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |

सारी सुविधाएं मात्र 41 Rs प्रति महीने में !
499 में साल भर सुविधाओं का आनंद लीजिए 

41.58 Rs x 12 Months

RS 9̶9̶9̶   / 499 Rs (Billed Annualy)

Valid for 1 Year

[ihc-purchase-link id=2]Buy Premium Now[/ihc-purchase-link]