CG Hostel Adhikshak Bharti 2023 छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक एवं शिक्षक के पदों पर होगी भर्ती
CG Hostel Adhikshak Bharti 2023: एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय (EMRS) सक्ती छत्तीसगढ़ के द्वारा टीजीटी (T.G.T),पीजीटी (PGT) शिक्षक एवं छात्रावास अधीक्षक (hostel superintendent) के पदों पर भर्ती के लिए Official Notification जारी किया गया है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो CG EMRS Sakti VACANCY 2023 में भाग लेना चाहते है, वे सभी अंतिम तिथि दिनांक – 15/05/2023 तक Offline माध्यम से अपना आवेदन फॉर्म प्रस्तुत कर सकते हैं।
EMRS Sakti Teacher & Hostel Superintendent Bharti 2023 से जुड़ी अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की– शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, वेतनमान, आवेदन शुल्क,आवेदन प्रक्रिया अंतिम तिथि एवं विभागीय विज्ञापन आपको इस Article में देखने को मिल जाएगा।
CG Hostel Adhikshak Bharti 2023 details
Department Name | एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला – सक्ती (छत्तीसगढ़) |
Post Name | अतिथि शिक्षक ( Guest Teacher ) P.G.T/T.G.T और छात्रावास अधीक्षक (Hostel Superintendent) |
No. Of Post | 16 |
Category | संविदा भर्ती |
Mode | Offline |
Location | जिला सक्ती (छत्तीसगढ़) |
P.G.T Teacher | 8 post |
T.G.T Teacher | 6 post |
Hostel Superintendent | 2 post |
Total Post | 16 post |
CG Hostel Superintendent Bharti 2023 Education Qualification
शैक्षणिक योग्यता | 1) TGT:- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ 2) PGT :- न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ एनसीईआरटी के रिजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से संबंधित विषय में 02 साल का इंटीग्रेटेड कोर्स या संबंधित विषय में 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री। 3) छात्रावास अधीक्षकः- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से न्यूनतम स्नातक डिग्री । |
Age Limit
Minimum | 21 Years |
Maximum | 60 Years |
CG Hostel Adhikshak Bharti 2023 Important Dates
- Start Date – 04-05-2023
- Last Date – 15-05-2023
CG Hostel Adhikshak Bharti 2023 Application Fees
GEN/OBC/EWS | ₹ 00/- |
ST/SC | ₹ 00/- |
CG Hostel Superintendent Salary
P.G.T | ₹ 45,000/- |
T.G.T. | ₹ 42,000/- |
Hostel Superintendent | ₹ 36,000/- |
CG Hostel Adhikshak Bharti 2023 Selection Process
- Merit List,
- Skill Test,
- Interview,
- इनमे से जो भी लागु हो आयोजित कराया जा सकता है।
- ऐसी ही गवर्नमेंट और प्राइवेट जॉब की संपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे ऐप ONLINE STUDENT SEVA से जुड़िए साथ ही हमारे प्रीमियम मेंबर्स बनकर प्रीमियम सेवाओं का लाभ लीजिए।
How To Apply CG EMRS Sakti Recruitment 2023
अभ्यर्थियो द्वारा आवेदन करने की प्रक्रिया :-
- विज्ञापन के पदों पर आवेदन केवल ऑफलाईन स्वीकार किया जावेगा, जो http://www.eklavya.cg.nic.in/ पर तथा जिला के वेब साईट www.janjgir-champa.gov.in ( जिला द्वारा भरा जाये) पर उपलब्ध है। अभ्यर्थी जिलावार रिक्त पदों के लिए पृथक-पृथक ऑफलाईन आवेदन कर सकता है।
- भेजे जाने वाले समस्त दस्तावेज की प्रतिलिपि मूल अभिलेख से मिलान कर स्व-प्रमाणित
होना चाहिए । - निर्धारित आवेदन पत्र के प्रारूप में समस्त स्व-प्रमाणित अभिलेखों के साथ एक बंद बड़े लिफाफा में सील बंद कर संबंधित जिले के जिला स्तरीय समिति के कार्यालय में रजिस्टर्ड डाक से या स्पीड पोस्ट से ही भेजा जाये।
- भेजे जाने वाले लिफाफे के उपर स्पष्ट रूप से एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के लिए अतिथि शिक्षक / अधीक्षक भर्ती हेतु आवेदन पत्र वर्ष 2023-24 लिखा जाना अनिवार्य होगा।
CG Hostel warden Bharti 2023 Official Notification Link
Official PDF | Click Here |
Official Website | Click Here |
Online Student Seva द्वारा हमारे Premium Members को इस भर्ती के लिए हम खास सुविधाएं और ऐसी जानकारियां देंगे जो उन्हें इस नौकरी/भर्ती को प्राप्त करने में 100% मदद करेगी |साथ हि हम उन्हें offline फॉर्म भरने से लेकर जमा करवाने की नि शुल्क सुविधाएं और गाइडेंस भी देंगे की कैसे वो कम्पटीशन से आगे हो सकते हैं,
बहुत से premium members हमारी खास सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं, आप भी लीजिए
BECOME PREMIUM MEMBERSHIP NOW
CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |
Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |
इस परीक्षा हमारे Experts आपकी सम्पूर्ण सहायता करेंगे, हमारे Experts से आप बात कर सकते हैं, वे आपको हर तरह से सहायता पहुंचाएंगे |
यदि आप भी Premium Seva Membership लेना चाहते हैं तो नीचे से जाकर जल्द लीजिए और सेवाओं का लाभ लीजिए
BUY PREMIUM SEVA MEMBERSHIP NOW
इस परीक्षा हमारे Experts आपकी सम्पूर्ण सहायता करेंगे, हमारे Experts से आप बात कर सकते हैं, वे आपको हर तरह से सहायता पहुंचाएंगे |
Comment Below
आपको कुछ कहना हों तो निचे Comment ज़रूर करें..
