CG Swami Atmanand School Admission 2023-24 स्वामी आत्मानंद स्कूल में ऐडमिशन की पूरी प्रक्रिया
CG Swami Atmanand School Admission 2023-24: छत्तीसगढ़ प्रदेश में पूर्व सत्र में 247 स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय तथा 32 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम विद्यालय संचालित किए गए थे तथा सत्र 2023-24 में प्रदेश में नये 101 स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय प्रारंभ किये जाने हेतु बजट में स्वीकृति दी गई है ।
इन समस्त विद्यालयों में सत्र 2023-24 में छात्र – छात्राओं के एडमिशन हेतु सेजेस पोर्टल दिनांक 10.04.2023 से प्रारंभ कर दी गई है।
CG Swami Atmanand School में एडमिशन हेतु समय निम्नानुसार निर्धारित किया गया है :-
1) प्रवेश हेतु आवेदन तिथि – 10 अप्रैल से 05 मई 2023 तक ।
2) अधिक आवेदन की स्थिति मे लॉटरी के माध्यम से सीट आबंटन – 05 मई से 10 मई 2023
3) एडमिशन की अन्य आवश्यक कार्यवाही – 11 मई से 15 मई 2023
1. इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा ।
2. एक विद्यार्थी एक विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकेगा ।
3. स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में राज्य में पूर्व से चल रहे अंग्रेजी माध्यम के 152 प्राथमिक तथा 153 पूर्व माध्यमिक शालाओं के छात्र – छात्राओं को कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्राथमिकता से एडमिशन दिया जायेI
4. मान. मुख्यमंत्री जी के घोषणा अनुसार “महतारी दुलार योजना” अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा। एडमिशन हेतु आवेदन पत्र साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा ।
5. प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा । बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नही मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी।
6. बी.पी.एल. एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूध्द प्रवेश दिया जायेगा । पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा ।
7. कुल रिक्त पदों 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा अर्थात कम्प्यूटर के माध्यम से रेंडमली चयन किया जायेगा ।
8. रिक्त सीट के विरूध्द अधिक पात्र आवेदक होने पर लॉटरी से चयन किया जायेगा।
9. कक्षा पहली में प्रवेश हेतु विद्यार्थी की आयु 31 मई 2023 की स्थिति में 5 वर्ष से 6 वर्ष 6 माह के मध्य होनी चाहिये।
1. इन विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन ऑनलाईन तथा ऑफलाईन दोनों माध्यमों से किया जा सकेगा।
2. उसी विद्यालय में पूर्व से अध्ययनरत छात्रों को अगली कक्षा में प्रवेश हेतु आवेदन की आवश्यकता नहीं होगी।
3.एक विद्यार्थी एक विद्यालय हेतु ही आवेदन कर सकेगा ।
4. मान. मुख्यमंत्री जी के घोषणा अनुसार “महतारी दुलार योजना” अंतर्गत कोरोना महामारी के कारण अनाथ हुए बच्चों को विशेष प्राथमिकता से प्रवेश दिया जायेगा। एडमिशन हेतु आवेदन पत्र साथ पालक का मृत्यु प्रमाण पत्र संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा ।
5. कन्या विद्यालयों को छोड़कर शेष विद्यालयों मे सह शिक्षा होगी तथा इनकी प्रत्येक कक्षा में रिक्त सीट का 50 प्रतिशत छात्राओं का चयन किया जायेगा। बालिकाओं की पर्याप्त संख्या नही मिलने पर बालकों से सीट भरी जा सकेगी।
6. बी.पी.एल. एवं आर्थिक रूप से कमजोर पालकों के बच्चों को कुल रिक्त सीट के 25 प्रतिशत सीटों के विरूध्द प्रवेश दिया जाएगा। पालकों को सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। 25 प्रतिशत से अधिक प्रवेश हेतु आवेदन प्राप्त होने पर लॉटरी सिस्टम से होगा अर्थात कम्प्यूटर के माध्यम से रेंडमली चयन किया जायेगा ।
7. स्कूल की क्षमता अनुसार प्रवेश देने का अधिकार कलेक्टर की अध्यक्षता वाले सोसायटी को होगा । 8. कुल रिक्त पदों के 25 प्रतिशत सीटों पर आवेदक बच्चों का प्रवेश लॉटरी सिस्टम से होगा अर्थात कम्प्यूटर के माध्यम से रेंडमली चयन किया जायेगा ।
8. इन विद्यालयों में कक्षा 6वीं एवं कक्षा 9वीं में प्रवेश सोसायटी के निर्णय अनुसार लिये जायेंगे।
CG Swami Atmanand School Admission 2023-24 Important Links
Official Notice | |
Apply Now |
Meet Our Experts (Sangeeta Pillai)
CG Pre BEd Topper #Rank 2
जानिए कैसे संगीता ने तैयारी कर के बीएड प्रवेश परीक्षा में टॉप किया था,
इस परीक्षा हमारे Experts आपकी सम्पूर्ण सहायता करेंगे, हमारे Experts से आप बात कर सकते हैं, वे आपको हर तरह से सहायता पहुंचाएंगे |
CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |
Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |
इस परीक्षा हमारे Experts आपकी सम्पूर्ण सहायता करेंगे, हमारे Experts से आप बात कर सकते हैं, वे आपको हर तरह से सहायता पहुंचाएंगे |
यदि आप भी Premium Seva Membership लेना चाहते हैं तो नीचे से जाकर जल्द लीजिए और सेवाओं का लाभ लीजिए
BUY PREMIUM SEVA MEMBERSHIP NOW
Comment Below
आपको कुछ कहना हों तो निचे Comment ज़रूर करें..