NHM RAJNANDGAON Recruitment 2023 कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी राजनांदगांव में निकली भर्ती, जानिए पूरी आवेदन प्रक्रिया
NHM RAJNANDGAON Recruitment 2023: मिशन संचालक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ रायपुर के पत्र क्रमांक / एन.एच.एम. / एच.आर./2023/ एन. एस. – 1749 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 15.02.2023 के परिपालन में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत जिले में स्वीकृत आर. ओ. पी. वित्तीय वर्ष 2022 – 23 हेतु रिक्त पदों को अस्थायी रूप से कलेक्टर दर पर रखे जाने की अनुमति उपरांत तालिकानुसार रिक्त पदों की अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर भर्ती ली जानी है।
अतः उपरोक्तानुसार इच्छुक समस्त अर्हताधारी अभ्यार्थी द्वारा स्वप्रमाणित समस्त दस्तावेज के साथ निर्धारित समय में कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका, जिला राजनांदगांव (छ.ग.) में स्वयं उपस्थित होकर या किसी प्रतिनिधि के माध्यम से निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
निर्धारित प्रारूप जिले की वेबसाईट www.rajnandgaon.nic.in में तथा कार्यालय से निःशुल्क प्राप्त कर सकते है । निर्धारित तिथि एवं समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन / डाक / अन्य माध्यम से प्राप्त आवेदन पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे। आवेदन से संबंधित समस्त दिशा-निर्देश, नियम एवं शर्तें आपको नीचे इस Article में देखने को मिल जायेगा।
Or Login With Email ID/Password
Didn’t Have A Account? Sign Up From Below
REGISTER NOW
NOTE: यदि आपने पहले से ONLINE STUDENT SEVA में Account बनाया हुआ हैं तो simply Account बनाते वक़्त दर्ज किये गए Mobile Number को उपर के box में दर्ज करें और OTP प्राप्त कर Login करें… यदि पहली बार Account बनाने वाले हैं तो REGISTER NOW पे Click करें और अपना Account बनाएं
अन्य कोई समस्या हैं तो संपर्क करें –> CONTACT US
Note:- Paper 2 Online Student Seva के केवल Premium Members को Whatsapp के माध्यम से दिया जायेगा, जिसे केवल वही उपयोग कर पाएंगे.. Premium User बनें (यहाँ Click करें)
NHM RAJNANDGAON Recruitment 2023 Detailed Table
Department Name | कार्यालय खण्ड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र घुमका, जिला – राजनांदगांव |
Post Name | Various post |
No Of Post | 05 |
Category | Rajnandgaon NHM Jobs |
Start Date | 23/03/2023 |
Last Date | 29 /03/2023 |
Application Mode | Offline |
Job Location | Rajnandgaon Chhattisgarh |
Official Website | Click here |
NHM RAJNANDGAON Recruitment 2023 Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
- 12th Passed, ANM Course Passed & INC affiliated Training Centre &Live Registration in CG Nurses Registration council.
NHM RAJNANDGAON Recruitment 2023 Age Limit (आयु सीमा)
- Minimum – 18 Years
- Maximum – 45 Years
Important Dates (महत्वपूर्ण तिथियाँ)
- Start Date – 23/03/2023
- Last Date – 29/03/2023
Application Fees (आवेदन शुल्क)
- NO FEE
Salary (वेतनमान)
- ₹11,130.00/- सेवा प्रदाय राशि एकमुश्त वेतनमान दिया जायेगा ।
- Grade Pay – Not Available
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
- Merit list
- Short list
- Written exam
- Skill test
- Interview
- इनमे से जो भी लागू हो आयोजित कराया जा सकता है।
How To Apply
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार Offline आवेदन कर सकते हैं इसके लिए नीचे दिए गए आवेदन लिंक पर क्लिक करें ।
Important Links
Official Notification | Click Here |
Apply Now | Click Here |
Official Website | Click Here |