HYD University BEd Exam Form Date Out 2023
HYD University BEd Exam Form Date Out 2023– Hemchand Yadav Univeristy Durg BEd Exam Form–हेमचंद यादव विश्वविद्यालय, दुर्ग से सम्बद्ध ऐसे महाविद्यालय जहां बी.एड. पाठ्यक्रम संचालित है, उनमें अध्ययनरत बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के नियमित/भूतपूर्व /एटीकेटी छात्र / छात्राओं के लिए सेमेस्टर परीक्षा दिसम्बर-जनवरी 2022-23 हेतु ऑनलाईन पद्धति द्वारा विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.durguniversity.ac.in के माध्यम से परीक्षा फॉर्म भरने एवं शुल्क (इंटरनेट बैंकिंग “डेबिट कार्ड / केडिट कार्ड के माध्यम से) जमा करने की तिथि निम्नानुसार निर्धारित की जाती है:
अन्य सम्पूर्ण जानकारी निचे प्राप्त करें…
www.Onlinestudentseva.com पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसलिए आप सभी Latest Employment News के लिए प्रतिदिन www.Onlinestudentseva.com पर विजिट करें। सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार Official Notice का भली-भांति अवलोकन कर लेवे।
अपने सभी छात्र एवं मित्रों को इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द सम्पूर्ण जानकारी पहुँचाने का प्रयास करें और इस आर्टिकल को उन तक share ज़रूर करें,
साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।
Hemchand Yadav University Bed Exam Form Detailed Table |
University Name | Hemchand yadav University Durg Chhattisgarh |
Exam Form | BEd |
Category | Exam Updates |
Start Date | 01/02/2023 |
Mode of Application | Online |
Payment Mode | Online |
Last Date | 10/02/2023 |
Official Website | Click here |
आवश्यक निर्देश:-
1, प्रथम सेमेस्टर सत्र 2022-23 में प्रवेशित परीक्षार्थी नामांकन फार्म भरने के समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगइन कर परीक्षा फार्म भरेंगे।
2, प्रथम सेमेस्टर के एटीकेटी / भूतपूर्व परीक्षार्थी पूर्व में सम्मिलित परीक्षा के समय उपयोग की गई यूजर आई.डी. एवं पासवर्ड का प्रयोग कर लॉगइन कर परीक्षा फार्म भरेंगे।
3, जिन परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम अघोषित (WH) है, ऐसे परीक्षार्थी परीक्षा परिणाम जारी होने के 03 दिवस के भीतर अपना परीक्षा आवेदन अनिवार्य रूप से भरें।
4, परीक्षा फार्म में होने वाली त्रुटियों का सुधार महाविद्यालय के आई.डी. के माध्यम से किए जाने का प्रावधान है। छात्र-छात्रा परीक्षा फार्म में होने वाली त्रुटियों का सुधार संबंधित महाविद्यालय से निःशुल्क करा सकते हैं। संबंधित महाविद्यालय के प्राचार्य इस बात का विशेष ध्यान रखें। त्रुटियों का निराकरण महाविद्यालय स्तर पर ही किया जावे, ताकि छात्रों को इस संबंध में विश्वविद्यालय न आना पड़े। यदि त्रुटियों के सुधार हेतु छात्र छात्रा विश्वविध्यालय आते हैं तो उन्हें त्रुटि सुधार राशि रू. 120/- शुल्क के रूप में भुगतान करना |
5, अध्यादेश क्रमांक 185 के प्रावधानों के तहत पात्र परीक्षार्थियों के परीक्षा आवेदन पत्र की हार्ड कॉपी (समस्त संलग्नकों के साथ) परीक्षण एवं प्रमाणित कर अग्रेषित करते हुए विश्वविद्यालय को निर्धारित तिथि तक प्रेषित कर सहयोग प्रदान करना अपेक्षित है।
6, परीक्षार्थी, परीक्षा केन्द्रों के लिए विश्वविद्यालयीन अधिसूचना क्र. 1524 / सेमे. / परीक्षा / 2022 दुर्ग दिनांक 31.10.2022, अधिसूचना क्र. 1530 / परीक्षा /सेमे. /2022 दुर्ग, दिनांक 04.11.2022, अधिसूचना क्र. 1547 / परीक्षा /सेमे. /2022 दुर्ग, दिनांक 15.11.2022 का अवलोकन अनिवार्य रूप से कर लेंगे।
7, यदि कोई परीक्षार्थी ऑनलाईन परीक्षा आवेदन फार्म भरा है और निर्धारित तिथि तक यदि वह अपनी हार्ड कापी संबंधित महाविद्यालय में जमा नहीं करता है तो उसके परीक्षा आवेदन करने की वैधता समाप्त हो जावेगी तथा उनके द्वारा जमा की गई परीक्षा शुल्क की राशि भी वापस नहीं की जावेगी |
8, समस्त संबंधित महाविद्यालयों को निर्देशित किया जाता है कि वे इस अधिसूचना में दिये गये निर्देशों की जानकारी अपने महाविद्यालय के सूचना पटल पर आवश्यक रूप से चस्पा करावें तथा समस्त संबंधित परीक्षार्थियों को इससे अवगत करावें ताकि उन्हें प्रक्रिया समझने में
आसानी हो सके ।
9, परीक्षा हेतु आवेदन करते समय आने वाली कठिनाईयों पर हेल्पलाईन नं. 9713387094/ 7225940167 पर कार्यालयीन समय प्रातः 11:00 बजे से सायं 05:00 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं।
10, परीक्षार्थी परीक्षा आवेदन भरने के पश्चात अपनी हार्डकापी संलग्नकों सहित संबंधित महाविद्यालय में ही जमा करेंगे।
11, विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर निर्धारित समय सारिणी के अनुसार हीं परीक्षार्थी उक्त परीक्षा में शामिल होंगे, जिसके लिए परीक्षार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाईट का नियमित रूप से अवलोकन करते रहेंगे।
12, परीक्षार्थियों को अग्रेषण शुल्क की राशि रूपये 30/- पृथक से संबंधित महाविद्यालयों में जमा करना होगा। जिसकी पावती परीक्षा केन्द्र /महाविद्यालय द्वारा प्रदान की जावेगी। tees द्वारा अग्रेषण शुल्क के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जायेगा।
13, महाविद्यालय द्वारा परीक्षार्थियों से अग्रेषण शुल्क के रूप में लिए गये रू. 30/- में से रू. 15 /-प्रति परीक्षार्थी के रूप में परीक्षा आवेदन फार्म रोल लिस्ट /गोसवार,/शुल्क सूची के साथ संबंधित परीक्षा केन्द्रों में जमा करेंगे ।
14, परीक्षा केन्द्र समस्त परीक्षा आवेदन फार्मों को रोल लिस्ट /गोस्वारा/शुल्क सूची सहित विश्वविद्यालय में निर्धारित अंतिम तिथि तक अनिवार्य रूप से जमा करेंगे |
15, हार्डकापी जमा करने के समय किसी भी प्रकार के दस्तावेज की कमी पाये जाने पर आवेदन निरस्त हो जावेगा तथा फीस वापस नहीं होगी अतः संबंधित परीक्षार्थी इस बात का ध्यान रखें कि सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हो |
16, महाविद्यालयों के प्राचार्य यह सुनिश्चित कर लेवें कि परीक्षार्थी के द्वारा सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करा दिये हैं। प्राचार्य की जिम्मेदारी है कि कृपया वे सूक्ष्मतापूर्वक परीक्षण करने के पश्चात निर्धारित तिथि तक आवेदन पत्र परीक्षा केन्द्र में जमा करें।
17, समस्त कक्षाओं के प्रथम सेमेस्टर में अध्ययनरत परीक्षार्थी नामांकन आवेदन करने के उपरांत ही परीक्षा आवेदन फार्म भरेंगे। बिना नामांकन आवेदन परीक्षा आवेदन स्वीकार नहीं किए जायेंगे। पूर्व में इस विश्वविद्यालय से नामांकन प्राप्त विद्यार्थियों को पुनः नामांकन करने की
आवश्यकत्ता नहीं है।
18, बी.एड. प्रथम सेमेस्टर के सत्र 2022-23 में प्रवेशित विद्यार्थी प्रवेश पश्चात विश्वविद्यालय की वेबसाईट से नामांकन आवेदन करने के पश्चात ही परीक्षा आवेदन फार्म भरेंगे।
Important Links |
Notification PDF Link | Click Here |
Apply Online Link | Link Click Here |
Online Student Seva App | Download Now |
Latest Jobs | |
Follow Us | |
Subscribe | YouTube Channel |
SHARE With Your Friends And Students |