Rajasthan Home guard Vacancy 2023 Age Limit (आयु सीमा)
Minimum
18 Years
Maximum
35 Years
Rajasthan Home guard Exam Date
Official Notice Released
10/1/2023
Start Date
12/1/2023
Last Date
11/02/2023
Notification Status
start
Rajasthan Home guard Vacancy 2023 Application fees (आवेदन शुल्क)
General/OBC
250/-
SC/ST/EWS
200/-
Rajasthan Home guard Vacancy 2023 Education Qualification (शैक्षणिक योग्यता)
Post Name
Qualification
CG Home Guard
8th Pass
Rajasthan Home guard Recruitment 2023 Salary (वेतनमान)
Minimum
12,000/- Per Month
Maximum
20.000/- Per Month
Rajasthan Home guard Recruitment 2023 How to apply (आवेदन कैसे करे)
सबसे पहले आपको आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
जिसके बाद आपको Online Form के लिंक पर click करना होगा।
Online Form में पूछी गई सारी जानकारी जैसे की नाम , आयु, शैक्षणिक योग्यता एवं अन्य सभी
महत्वपूर्ण जानकारी को आपको सावधानी पूर्वक भरना है।
उसके बाद आपको विभाग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करना है।
आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद आपको Submit के बटन पर click करना है।
जिसके बाद आपका Rajasthan Home Guard Online Application form Submit हो जायेगा।
आगे भविष्य के लिए Application form की एक copy अपने पास रखले।
Rajasthan Home guard Vacancy 2023 Selection Process (चयन प्रक्रिया)
Rajasthan Home guard Vacancy 2023 की चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं –
Written Exam
Physical Measurement Test (PMT)
Physical Efficiency Test (PET)
Document Verification
Medical Examination
Physical Parameters
अभियार्थियों की ऊंचाई व सीने का न्यूनतम माप एवं वजन निम्नानुसार होना चाहिए –
अनुसूचित जाति / जनजाति के अभ्यर्थी उपरोक्त मापदण्डों में उपलब्ध नहीं हो पा रहें हों तो न्यूनतम लम्बाई एवं सीने की न्यूनतम माप में 5 से.मी. की छूट दी जा सकेगी, किन्तु 5 से.मी. सीना फुलाये जाने की अनिवार्यता रहेगी।
Physical Efficiency Test / PET (शारीरिक दक्षता परीक्षा )
पंजीकरण में योग्य पाये गये अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जावेगा। महिला अभ्यर्थी जो शारीरिक दक्षता परीक्षा के समय गर्भवती है तो उनको सलाह दी जाती है कि वह इसमें भाग नहीं लेवें । यदि भाग लेंगी तो उनकी स्वयं की जिम्मेदारी होगी। इस हेतु पृथक से शारीरिक दक्षता परीक्षा का कोई प्रावधान नहीं है तथा इसके लिए अतिरिक्त अवसर नहीं दिया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के मापदण्ड / अंक निम्नानुसार होंगे :-
1. (क) पुरूष वर्ग – दौड़ 1000 मीटर अधिकतम अंक 15
(i) 3 मिनट 30 सैकेण्ड तक – 15 अंक (ii) 3 मिनट 45 सैकेण्ड तक – 10 अंक (iii) 4 मिनट तक – 5 अंक (iv) 4 मिनट से अधिक – 0 अंक
ख) महिला वर्ग – दौड़ 800 मीटर
(i) 3 मिनट 30 सैकेण्ड तक – 15 अंक (ii) 3 मिनट 50 सैकेण्ड तक – 10 अंक (iii) 4 मिनट 10 सैकेण्ड तक – 5 अंक (iv) 4 मिनट 10 सैकेण्ड से अधिक 0 अंक
2. (क) पुरुष वर्ग – चिन अप (Chin up) अधिकतक अंक 10
(i) 16 फिट – 10 अंक (ii) 15 फिट – 7 अंक (iii) 14 फिट – 5 अंक (iv) 14 फिट से कम – 0 अंक
शारीरिक दक्षता परीक्षा में दौड हेतु केवल एक अवसर प्रदान किया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए कोई अपील दायर करने का अवसर देय नहीं होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा के अन्तर्गत सर्वप्रथम दौड़ का आयोजन किया जावेगा। अगर कोई अभ्यर्थी दौड में 0 अंक प्राप्त करता है तो उसे अनुर्तीण घोषित कर शारीरिक दक्षता परीक्षा की अन्य प्रतिस्पर्धा एवं अगले चरण (शारीरिक मापतौल परीक्षण) में शामिल नहीं किया जावेगा ।
दौड़ में सफल अभ्यर्थी द्वितीय चरण (शारीरिक मापतौल परीक्षण) में शामिल किये जायेगें । द्वितीय चरण (शारीरिक मापतौल परीक्षण) में असफल रहने पर अभ्यर्थी को अनुर्तीण घोषित कर शारीरिक दक्षता परीक्षा की अन्य प्रतिस्पर्धा में शामिल नहीं किया जावेगा ।
द्वितीय चरण (शारीरिक मापतौल परीक्षण) में सफल पुरूष वर्ग को चिन अप (Chin up) एवं महिला वर्ग को गोला फेंक (4 Kg) शारीरिक दक्षता परीक्षा में शामिल किया जायेगा। शारीरिक दक्षता परीक्षा में सफल घोषित अभ्यर्थियों के प्राप्तांक अन्तिम चयन के लिए सम्मिलित किये जायेंगे ।
Better Experience के लिए यह ख़बर Mobile App में Open कर पड़ें…
Online Student Seva Mobile App में आपको कम Ads, Free Chat Support, Latest Notifications, सरकारी नौकरी, College एडमिशन आदि जैसे सम्पूर्ण जानकारी तुरंत पहुंचाए जाते हैं…
हमारा App खास छात्रों के लिए बनाया गया हैं, App Download करें और FREE में सारी सुविधाएं पाएं
धयान रहे App में आपको इस तरह के मेसेज से परेशान नहीं किया जायेगा