CG Police Bharti 2023

CG Police Bharti 2023 – छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय अंतर्गत प्लाटून कमांडर, उपनिरीक्षक, कंप्यूटर ऑपरेटर, सूबेदार, आदि पदों पर निकली भर्ती APPLY NOW FREE

CG VYAPAM – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CGVYAPAM द्वारा नवा रायपुर, पुलिस मुख्यालय के अंतर्गत 9 सितंबर 2022 को – सूबेदार, उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक (कंप्यूटर), उप निरीक्षक (विशेष शाखा), उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक (रेडियो), प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज) आदि पदों पर भर्ती के लिए अधिकारिक वेबसाइट द्वारा विभागीय विज्ञापन जारी किया गया था जिसकी आवेदन प्रक्रिया 09/09/2022 से प्रारंभ होकर 06/11/2022 तक समाप्त होने वाली थी ।
परंतु किसी कारणवश इस भर्ती प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था अथवा नहीं तिथि जारी नहीं की गई थी तो इन पदों पर भर्ती करने हेतु पुलिस मुख्यालय नया रायपुर से प्रारंभिक लिखित परीक्षा का आयोजन करने हेतु निवेदन किया गया था

इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए पुलिस मुख्यालय नया रायपुर द्वारा सहमति दी गई एवं 29 जनवरी 2023 को इस परीक्षा का आयोजन किया गया है ।

जो विद्यार्थी इन पदों पर वह CG VYAPAM की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं जिसका लिंक नीचे दिया गया है।

www.Onlinestudentseva.com पर प्रतिदिन रोजगार सूचनाओं की नवीनतम जानकारी उपलब्ध कराई जाती है।

इसलिए आप सभी Latest Employment News के लिए प्रतिदिन www.Onlinestudentseva.com पर विजिट करें।

सभी उम्मीदवार आवेदन करने से पहले एक बार Official Notice का भली-भांति अवलोकन कर लेवे।

अपने सभी छात्र एवं मित्रों को इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द सम्पूर्ण जानकारी पहुँचाने का प्रयास करें और इस आर्टिकल को उन तक share ज़रूर करें, 

साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।

और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।

Follow Us On Google NEWS 

IMPORTANT POINTS

Department Nameछत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल CGVYAPAM/छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय
Recruitment Nameसूबेदार, उपनिरीक्षक, उपनिरीक्षक (कंप्यूटर), उप निरीक्षक (विशेष शाखा), उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक (रेडियो), प्लाटून कमांडर, उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज)
Number Of VacanciesAs per Recquirement
Job LocationAll India
End Date19/01/2023
ModeOnline
Official Websitehttp://vyapam.cgstate.gov.in/

Download Oss App

youtube channel

Important Links

 Short Notification PDFLink Click Here
Official Websiteclick here
1K+
3K+
2.5K+
close button

This feature is for Premium Members Only!

सुविधा का लाभ लेने के लिए Premium Member बनें और सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ लीजिए 

Jobs/Vacancy एवं अन्य निकलने वाली भर्तियों की ख़बर दी जाएगी साथ ही हर तरह के doubts को Call के माध्यम से solve किया जायेगा |

छत्तीसगढ़ के College एवं School में अध्यन कर रहे छात्रों को एडमिशन कैसे लेना हैं, Exam के Time Table/Admit Card/Notes/पिछले साल के Question Paper आदि की सहायता दी जाएगी |

CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |

साथ ही हमारे Experts से आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 

Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |

सारी सुविधाएं मात्र 41 Rs प्रति महीने में !
499 में साल भर सुविधाओं का आनंद लीजिए 

41.58 Rs x 12 Months

RS 9̶9̶9̶   / 499 Rs (Billed Annualy)

Valid for 1 Year

एक छात्र हों तो छात्रों वाला App आपके पास तो होना हि चाइए !

Download Online Student Seva App

भारत का एक मात्र App जो खास छात्रों को नौकरी, शिक्षा एवं परीक्षा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देता हैं साथ ही मार्गदर्शन भी करता हैं ...