CG Vyapam SI Admit Card 2023: Chhattisgarh Police द्वारा (Subedar, Sub-Inspector, Sub-Inspector (Special Branch), Platoon Commander, Sub-Inspector (Finger Print), Sub-Inspector (Documents in Question), Sub-Inspector (Computer), Sub-Inspector (Radio), आदि के विभिन्न पदों पर भर्ती हेतु आवेदन कराया गया था,
जिसकी शारीरिक प्रशिक्षण (physical training) की प्रक्रिया हों चुकी हैं और अब लिखित परीक्षा कराई जानी हैं।
परीक्षा को छत्तीसगढ़ में चल रहे आरक्षण रोस्टर के कारण स्थगित कर दिया गया था,
लेकिन अब छत्तीसगढ़ व्यापम, और छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग द्वारा लिखित परीक्षा को जनवरी माह के अंत तक कराए जाने की संभावित तिथि जारी कर दी गई हैं।
एवं जल्द ही CG POLICE SI Admit Card भी जल्द हीं जारी किए जाएंगे।
साथ हीं जिन छात्रों ने लिखित परीक्षा हेतु आवेदन करने में चूक कर दी थी, या आवेदन नहीं कर पाए थे उन्हें 3 दिन का पुनः आवेदन करने का दुबारा अंतिम अवसर प्रदान किया जाएगा।
अपने सभी छात्र एवं मित्रों को इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द सम्पूर्ण जानकारी पहुँचाने का प्रयास करें और इस आर्टिकल को उन तक share ज़रूर करें,
साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।
Follow Us On Google NEWS
Read This Also
CG Vyapam SI Admit Card 2023
Exam Department Name | CG Vyapam (Chhattisgarh Professional Examination Board Raipur) |
Recruitment Department Name | CG Police (Chhattisgarh Police) |
CG Police SI Exam Date | 29-01-23 (Tentative) |
CG Police SI Exam Time | 10:00 AM to 12:15 PM |
CG Police SI Admit Card 2023 Restart Of Application Form Starts Date | 16-01-23 |
CG Police SI Admit Card 2023 Restart Of Application Form End Date | 19-01-23 |
SI Admit Card 2023 Exam Centers | Ambikapur, Bilaspur, Durg, Jagdalpur, Raipur |
CG Vyapam SI Admit Card 2023 date (Tentative) | 20-01-23 |
Official Website | vyapam.cgstate.gov.in |
From Notice
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल द्वारा अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, नवा रायपुर दिनांक 09.09.2022 द्वारा प्राप्त प्रस्ताव के आधार पर विभिन्न 08 पदों (सूबेदार, उपनिरीक्षक, उप निरीक्षक (विशेष शाखा), प्लाटून कमाण्डर, उप निरीक्षक (अंगुल चिन्ह), उप निरीक्षक (प्रश्नाधीन दस्तावेज), उप निरीक्षक (कम्प्यूटर), उप निरीक्षक (रेडियो) पर प्रारंभिक लिखित भर्ती परीक्षा 2022 का आयोजन पूर्व में दिनांक 06.11.2022 को अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक किया जाना था।
अपरिहार्य कारणों की वजह से उक्त भर्ती परीक्षा को स्थगित किया गया था। सूबेदार / उपनिरीक्षक संवर्ग /प्लाटून कमांडर भर्ती की प्रारंभिक लिखित परीक्षा के सम्बंध में पुलिस मुख्यालय, सेक्टर 19, नवा रायपुर से मार्गदर्शन मांगा गया। तदानुसार पुलिस महानिदेशक, पुलिस मुख्यालय, छत्तीसगढ़, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक दिनांक 12.01.2023 के माध्यम से सूबेदार / उपनिरीक्षक संवर्ग /प्लाटून कमांडर भर्ती की प्रारंभिक लिखित परीक्षा कराने हेतु राज्य शासन द्वारा समय-समय पर आरक्षण एवं अन्य प्रयोजन हेतु जारी नियम निर्देश लागू होने की शर्त पर सहमति दी गई है ।
पुलिस मुख्यालय द्वारा दी गई सहमति के अध्याधीन व्यापम द्वारा यह परीक्षा दिनांक 29.01.2023 को 05 संभागीय मुख्यालयों में आयोजित की जावेगी । ऐसे पात्र अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रारंभिक परीक्षा का आवेदन नहीं भर पाये थे, उनके लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु 03 दिवस के लिए पुनः लिंक खोला जा रहा है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पूर्व में आवेदन किया हो उन्हें पुन: आवेदन भरने की आवश्यकता नहीं है ।
अभ्यर्थी व्यापम की वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर निम्नानुसार ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं । परीक्षा का कार्यक्रम निम्नानुसार है –
–>DOWNLOAD NOW<–
इस पोस्ट को अपने साथियों और मित्रों को share ज़रूर करें। धन्यवाद अन्य सवालों के लिए हमें whatsapp में msg कर पूछ सकते हैं,
Important Links निचे देखिये
Read This Also
Important Links
Online Student Seva App | Download Now |
Latest Jobs | Google News |
Follow Us | |
Subscribe | YouTube Channel |