CG CET Recruitment 2023: छत्तीसगढ़ में स्थित सभी कॉलेज में असिस्टेंट (Assistant) , टीचर (Teacher) , प्रोफेसर (Professor) , स्टाफ (Staff) , आदि किसी भी पदों पर भर्ती के लिए इक्चुक उम्मीदवारों को योग्यता परीक्षा (Enterence Test) देने की आवश्यकता होती है !
इसी प्रकार एक बार फिर छत्तीसगढ़ के अनेक कॉलेज में (सहायक प्रध्यापक/असिस्टेंट प्रोफेसर/Assistant Professor) एवं (प्राध्यापकों/प्रोफेसर/Professor) के कुल 2000 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए सेंट्रल एलिजिबिलिटी टेस्ट (Central Eligibility Test/CET) परीक्षा का आयोजन किया जायेगा !
CG CET Recruitment 2023 राज्य सरकार द्वारा दी गई अनुमति –
राज्य सरकार द्वारा इस परीक्षा को प्रारंभ करने की अनुमति दी गई ताकि छत्तीसगढ़ के हर विश्वविद्यालयों में सहायक प्रध्यापक व प्राध्यापकों के पदों पर भर्ती दी जा सके इस प्रक्रिया को आगे बड़ाने हेतु यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (University Grant Commission/UGC) द्वारा छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) को परीक्षा आयोजित करने हेतु अनुमति दी गई है !
CG CET Recruitment 2023 में चयनीत होने की सम्भावना –
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) जिसके द्वारा ये परीक्षा (Central Eligibility Test 2023) आयोजित की जाएगी उसके अनुसार इस परीक्षा में उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों के चयनीत होने की सम्भावना अधिक हो जाएगी !
पिछली बार कब हुई थी आयोजित –
पिछली बार इस परीक्षा का आयोजन सन 2019 में किया गया था जिसमे कई विद्यार्थी शामिल हुए थे परंतु पिछले 4 वर्ष से कोरोना संक्रमण के चलते इस परीक्षा को आयोजित नहीं किया जा रहा था !
इन पदों पर भर्ती के लिए आमतौर पर online आवेदन प्रस्तुत किये जाते हैं !
आवेदन करने के पश्चात भर्ती प्रक्रिया पदों के आधार पर की जाती है
अपने सभी छात्र एवं मित्रों को इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द सम्पूर्ण जानकारी पहुँचाने का प्रयास करें और इस आर्टिकल को उन तक share ज़रूर करें,
साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।