हमारे platform के माध्यम से कितने छात्रों को फायदा मिल रहा हैं, क्या परेशानी आ रही हैं और उन्हें कैसी सहायता चाइए?
इसी पर हमारी team का focus रहता हैं। इसी लिए हम छात्रों से जुड़े रहते हैं।
वर्तमान में हमारे पास एक विशेष Topic को लेकर छात्रों के लगातार सवाल आ रहें हैं।
दरअसल छात्रों का सवाल Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya (ABVV) जिसे हैं Bilaspur University के नाम से भी जानते हैं।
हर वर्ष Private Admission November माह तक प्रारंभ कर देता था,
परंतु इस नए सत्र 2022-23 में विश्वविद्यालय (University) द्वारा कोई जानकारी अभी तक सामने नहीं आई हैं।
जबकि April माह में ABVV के Annual examination होते हैं और February month में Practical examination होते हैं।
तो ऐसे में छात्रों के मन में सवाल उठना बड़ी आम बात हैं ! नीचे आपको पहले सवाल देखने को मिल जाएंगे उसके बाद उसके जवाब भी मिल जाएंगे।
ध्यान से पढ़ें ताकि आपके मन में उठने वाले सवाल से आपको निजात मिले और हों सके तो कोई समाधान भी समझ आए।
अपने सभी छात्र एवं मित्रों को इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द सम्पूर्ण जानकारी पहुँचाने का प्रयास करें और इस आर्टिकल को उन तक share ज़रूर करें,
साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।
Follow Us On Google NEWS
ABVV Exam Form 2023 Most Asked Questions
Q1, ABVV Private Exam Form कब से शुरू होता हैं या होगा?
Ans:- Private Admission और Exam Form हर वर्ष November माह के अंत तक या December माह के first week तक शुरू हों जाता हैं।
लेकिन इस वर्ष यह कार्य अभी तक प्रारंभ नहीं हों पाया हैं, प्रक्रिया जल्द हीं सक्रिय होगी। विश्वविद्यालय (Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya) इस प्रक्रिया के लिए कार्य कर रहा हैं।
अनुमानित तौर पे january month के अंत तक हमे यह Private Admission और Private Exam Form की प्रक्रिया शुरू होते हुए देखने को मिल सकती हैं।
Q2, ABVV Private Exam Form में इस वर्ष इतना समय क्यों?
दरअसल हर वर्ष BU/ABVV के Exam Form और Enrollment आदि की प्रक्रिया BU की online website bu.exam के माध्यम से किया जाता था,
किंतु इस वर्ष विश्वविद्यालय (bilaspur University) अपना स्वयं website iums.bilaspuruniversity.ac.in के माध्यम से परीक्षा फॉर्म (exam form) और नामांकन फार्म (enrollment form) की प्रक्रिया online माध्यम से कराने का फैसला किया हैं।
ऐसे में पुराने website जो पिछले कई वर्ष से चलती आ रही थी, उसमे लाखों छात्रों के data और जानकारी थी।
जिसे अब विश्वविद्यालय के कर्मचारियों को नए पोर्टल में दर्ज करना अनिवार्य हैं उसके बिना छात्रों को अपने फॉर्म भरने में अत्यधिक समस्या होगी।
बस यही वजह हैं की इस कार्य में समय लग रहा हैं क्यों की लाखों छात्रों के data को दर्ज करने में university को अत्यधिक समय लग रहा हैं।
Q3, ABVV Regular Exam Form कब से शुरू होंगे?
ABVV के वार्षिक परीक्षाओं (Annual examination) के exam form के देरी होने की भी same वही वजह हैं जो प्रश्न नंबर 2 के उत्तर में बताई गई हैं।
और regular exam form भी एक साथ शुरू किए जायेंगे।
Q4, ABVV Exam Form कैसे और कब तक भर सकते हैं?
Ans:- जैसा कि मैंने पहले भी बताया हैं, university इस वर्ष इन सभी कार्यों के लिए late हों चुकी हैं।
ऐसी स्तिथि में university बहुत कम समय दे रही परीक्षा फॉर्म आदि को भरने के लिए,
जैसे हीं प्रक्रिया शुरू हों रही हैं 10 से 15 दिन के अंदर उसे समाप्त भी कर दिया जा रहा हैं।
ऐसे में छात्रों को सुझाव दिया जाता हैं आप सब अपनी तैयारी ज़रूर पहले से रखें, परीक्षा शुल्क (exam fees), documents आदि सब एकत्र कर रखें।
सूचना जारी होते हीं जल्द से जल्द फॉर्म भरें अंतिम तिथि का इंतजार न करें।
Q5, ABVV Private और Regular Form की सूचना कैसे मिलेगी?
आप सूचना के लिए bilaspur university की official website में लगतार visit कर सकते हैं।
या सबसे आसान तरीका हैं की आप हमारा Online Student Seva App download कर के अपने phone में रखिए।
क्योंकि जानकारी आते हीं हम उसमे जारी कर देते हैं और आपको फोन में notification मिल जाता हैं।
तो यदि आप छात्र हैं या नौकरी की तलाश में हैं या सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो ज़रूर download करें।
इस पोस्ट को अपने साथियों और मित्रों को share ज़रूर करें। धन्यवाद अन्य सवालों के लिए हमें whatsapp में msg कर पूछ सकते हैं