PTET BEd College Choice Last Date: बीएड एडमिशन हेतु कॉलेज चयन का आखिरी दिन

PTET BEd College Choice Last Date

PTET BEd College Choice Last Date

Whatsapp
PTET BEd College Choice Last Date: Rajasthan PTET BEd admission हेतु जिन छात्रों ने 5000/- registeration fees deposit कर दी थी,

उनका college selection करने की आज अंतिम तिथि हैं। छात्रों को यह प्रक्रिया ऑनलाइन माध्यम से PTET की official website के माध्यम से करना होगा।

साथ ही 08/01/2023 से allotment जारी किया जायेगा जिसकी सम्पूर्ण जानकारी और schedule आपको नीचे देखने को मिल जायेगा।

अपने सभी छात्र एवं मित्रों को इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द सम्पूर्ण जानकारी पहुँचाने का प्रयास करें और इस आर्टिकल को उन तक share ज़रूर करें, 

साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।

और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।

Follow Us On Google NEWS 

download app

Join WhatsApp

join telegram

Schedule

01.College Choice Filling (Students who have deposited registration fee Rs. 5000/-) :05-01-2023
To
07-01-2023
02.Alloment :08-01-2023
03.Admission fee (22000) Submission After College Alllotment :09-01-2023
To
12-01-2023
04.Reporting in College After College Alllotment:09-01-2023
To
13-01-2023
(Evening 05:00 PM)

Details

1. पी.टी.ई.टी.-2022 बी.एड. प्रवेश परीक्षा का परीक्षा परिणाम दिनांक 22.07.2022 को अधिकृत वेबसाईट पर जारी किया जा चुका है। परीक्षा की अंकतालिका में अभ्यर्थी की श्रेणी, काउंसलिंग आई.डी. इत्यादि का अंकन किया गया है।

2. राज्य सरकार द्वारा विश्वविद्यालय /महाविद्यालय को नवीनतम मान्यता /सीटों की संख्या में बढ़ोत्तरी के कारण अधिसूचना संख्या 07/2022 दिनांक 06.09.2022 के तहत्‌ पंजीयन शुल्क 5000,/ रूपये जमा करवाने के पश्चात्‌ महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरने वाले सभी अभ्यर्थी (प्रवेश ले चुके अभ्यर्थियों को छोड़कर) को महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरने का पुनः अवसर प्रदान किया जा रहा है।

3. ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने महाविद्यालय आवंटन पश्चात्‌ किसी कारणवश प्रवेश नहीं लिया है उन्हें भी महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरने का तथा प्रवेश हेतु पुनः अवसर प्रदान किया जा रहा है।

4. अभ्यर्थियों के प्रवेश हेतु उनके द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थी के संकाय, विषय, श्रेणी, उप श्रेणी, परीक्षा प्राप्तांक, महाविद्यालय वरीयता चयन आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटन किया जा रहा है।

5. प्रथम चरण की, प्रतीक्षा सूची में प्रतीक्षारत अभ्यर्थी तथा प्रथम चरण के तहत्‌ प्रवेश नहीं लेने वाले अभ्यर्थियों को रिक्त सीटों पर एवं राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई सीटों पर वरीयता के आधार पर प्रवेश हेतु महाविद्यालय का आवंटन किया जा रहा है।

6. अभ्यर्थी / विद्यार्थी को महाविद्यालय में व्यक्तिगत (01116) रूप से उपस्थित होकर अपना प्रवेश सुनिश्चित करना है। प्रवेश पुष्टि रसीद प्राप्त करने पर ही प्रवेश को वैध माना जाएगा।

7. बी.एड. पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए कार्यक्रम निम्नानुसार है :-

विवरण दिनांक

प्रथम चरण क प्रतीक्षारत अभ्यर्थियों द्वारा पुनः महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन
विकल्प भरना (पंजीकरण शुल्क रू 5000 /– जमा करा चुके अभ्यर्थी) – 05.01.2023 से 07.01.2023

प्रथम चरण में आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश से वंचित अभ्यारथियों द्वारा पुनः
महाविद्यालय चयन हेतु ऑनलाईन विकल्प भरना  – 05.01.2023 से 07.01.2023

प्रथम चरण की प्रतीक्षा सूची के तहत्‌ प्रवेश हेतु अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना – 08.01.2023

अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना पश्चात्‌ प्रवेश हेतु शेष शुल्क रू 22000 / – (सत्र 2022-23) बैंक/ ऑनलाईन /ई-मित्र के माध्यम से जमा करवाना। (जिन्होंने पूर्व में प्रवेश शुल्क 22,000,/- करवा चुके है उन्हें पुन: फीस जमा करवाने की आवश्यकता नहीं है |) – 09.01.2023 से 12.01.2023

अभ्यर्थियों की आवंटित महाविद्यालय में रिपोर्टिंग –  09.01.2023 से 13.01.2023
(सायं 05:00 बजे)

8. प्रवेश प्रक्रिया हेतु अभ्यर्थी अपने मूल आवेदन-पत्र में दर्शाए गये केटेगरी
(GEN,SC,ST,OBC,SBC,MBC,EWS etc.) or sub category (Divorcee/PH/Defence etc.) तथा अपने पास मूल दस्तावेज उपलब्ध हो, इसकी भी जांच कर लें। जाति प्रमाण-पत्र तथा अन्य वैध प्रमाण-पत्र के बिना प्रवेश असंभव है।

9, वे अभ्यर्थी जिनको महाविद्यालय आवंटित नहीं होता है तो उन्हें 200/- रूपये कटोती करके 4800 /- रिफण्ड हो जायेंगे, किन्तु महाविद्यालय आवंटित होने के उपरान्त रिपोर्टिंग नहीं करने व शेष शुल्क जमा नहीं करवाने पर अभ्यर्थी के 600//- रुपये काटकर 4400 /- रिफण्ड होंगे। प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात्‌ रिफण्ड अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही जमा होंगे। अतः रिफण्ड आवेदन पत्र में नाम, खाता संख्या इत्यादि पूर्ण सावधानी से भरें।

10, अभ्यर्थी को महाविद्यालय आवंटन की सूचना उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी (यदि अभ्यर्थियों को मोबाईल पर सूचना प्राप्त नहीं होती है तो ऐसे अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है की समय-समय पर पी.टी.ई.टी.–2022 वेबसाईट पर अपना प्रवेश स्टेटस चैक करते  (Student Login) द्वारा सभी वाछंनीय दस्तावेज अपलोड करेंगे। उसके पश्चात्‌ शुल्क की शेष राशि रूपये 22000 /- ऑनलाईन /ई-मित्र अथवा बैंक के माध्यम से जमा करवायेंगे। शुल्क जमा होने के पश्चात्‌ संबंधित महाविद्यालय द्वारा मूल दस्तावेज सत्यापन (वेरिफाई) करने के बाद अभ्यर्थी का प्रवेश व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर (णाआ। होगा तथा अभ्यर्थी को महाविद्यालय आंवटन की सूचना प्राप्त हो जाएगी। महाविद्यालय आंवटन-पत्र (प्रवेश पुष्टि रसीद) को डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित रख लें।

11, महाविद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण:ः ऑनलाईन है और समस्त प्रक्रिया अभ्यर्थी द्वारा चुने गये महाविद्यालय, उपलब्ध सीटें, संकाय, विषय, अभ्यर्थी की केटेगरी तथा सब कैटेगरी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जाशी निर्देशों के अनुसार ही होती है। एक बार काउंसलिंग प्रारम्भ होने के बाद आवेदन-पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं है यथा कैटेगरी, सब कैटेगरी इत्यादि |

12, सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व जांच लें कि उनके द्वारा आवेदन-पत्र में दर्शाए गये सभी तथ्य सही है और उनके पास अर्हता, कैटेगरी (GEN व EWS के लिए 50% व SC/ ST/ OBC/ SBC/ MBC/ PH/Widow/Divorce लिए 45 %) से सम्बन्धित सम्पूर्ण दस्तावेज पूर्ण एवं सही है। इसमें किसी प्रकार की भिन्‍नता होने पर प्रवेश निरस्त माना जायेगा और प्रवेश शुल्क वापस नहीं होगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अभ्यर्थी की होगी।

13, बी.एड. पाठयक्रम में प्रवेश के लिये समय-समय पर राज्य सरकार, विश्वविद्यालय, NCTE अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आदेश लागू होंगे।

14, अभ्यर्थी के दस्तावेजों के सत्यापन की पूर्ण जिम्मेदारी आवंटित महाविद्यालय की होगी।

15, जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 13.01.2023, सायं 05:00 बजे तक महाविद्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका प्रवेश स्वतः: ही निरस्त हो जायेगा।

16, प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि आवंटित महाविद्यालय में प्रवेश पश्चात्‌ अपवर्ड मूवमेंट की संभावना नहीं है।

Download Oss App

youtube channel

Important Links

Download Official Notice PDFLink Click Here
Official Websiteptetraj2022.com
Goverment Job (10Th Pass)Link Click Here
Main WebsiteLink Click Here
2K+
5K+
3K+

whatsapp

tg

close button

This feature is for Premium Members Only!

सुविधा का लाभ लेने के लिए Premium Member बनें और सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ लीजिए 

Jobs/Vacancy एवं अन्य निकलने वाली भर्तियों की ख़बर दी जाएगी साथ ही हर तरह के doubts को Call के माध्यम से solve किया जायेगा |

छत्तीसगढ़ के College एवं School में अध्यन कर रहे छात्रों को एडमिशन कैसे लेना हैं, Exam के Time Table/Admit Card/Notes/पिछले साल के Question Paper आदि की सहायता दी जाएगी |

CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |

साथ ही हमारे Experts से आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 

Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |

सारी सुविधाएं मात्र 41 Rs प्रति महीने में !
499 में साल भर सुविधाओं का आनंद लीजिए 

41.58 Rs x 12 Months

RS 9̶9̶9̶   / 499 Rs (Billed Annualy)

Valid for 1 Year

एक छात्र हों तो छात्रों वाला App आपके पास तो होना हि चाइए !

Download Online Student Seva App

भारत का एक मात्र App जो खास छात्रों को नौकरी, शिक्षा एवं परीक्षा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देता हैं साथ ही मार्गदर्शन भी करता हैं ...