CG BEd Counselling Schedule 2022
CG BEd Counselling Schedule 2022: SCERT द्वारा CG BEd Counselling दुबारा से 29-12-22 से शुरू होने वाली हैं,
छत्तीसगढ़ राज्य के निजी शिक्षा महाविद्यालयों में संचालित बी.एड. पाठ्यक्रम सत्र 2022-23 के
द्वितीय चरण माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा याचिका क्रमांक wpc 591/2012 एवं अन्य याचिकाओं में दिनांक 19.09.2022 को पारित निर्णय के परिपालन में स्थगित की गई,
दूसरी सूची तथा आबंटन प्रक्रिया के बाद शेष रिक्त सीटों में प्रवेश के लिए प्रतीक्षा सूची परिषद् द्वारा महाविद्यालयवार माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर द्वारा याचिका क्रमांक wpc 5163/2022 में पारित निर्णय के पालनार्थ जारी किया जायेगा। प्रतीक्षा सूची से प्रवेश का कार्यक्रम निचे दिए गए है :-
साथ ही BEd 2nd Counselling 4th Merit List भी 29-12-22 को जारी की जाएगी और online माध्यम से प्रक्रिया भी शुरू कर दी जाएगी
निचे आपको सम्पूर्ण जानकारी देखने को मिल जायेगा, सभी दिशा निर्देश जानकारी निचे ध्यान से ज़रूर पड़ें..
अपने सभी छात्र एवं मित्रों को इस सम्बन्ध में जल्द से जल्द सम्पूर्ण जानकारी पहुँचाने का प्रयास करें और इस आर्टिकल को उन तक share ज़रूर करें,
साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।
Follow Us On Google NEWS
IMPORTANT POINTS
Department Name | SCERT |
Course Name | B.Ed (Bachleor of Education) |
Update | Counselling Restarts |
Category | Admission |
Start Date | 29-12-22 |
Mode | Online |
Official Website (Online) | https://slcm.cgstate.gov.in/SCERTOnline/ |
Official Website | http://scert.cg.gov.in/ |
SCERT BEd Time Table
महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
1. जिन अभ्यर्थियों ने प्रथम चरण एवं*द्वितीय चरण में विकल्प फार्म जमा किया था एवं जिन्हें दोनों चरणों के दोनों सूची में महाविद्यालय आबंटित नही हुआ है उनके आवेदन पर प्रतीक्षा सूची के लिए विचार किया जायेगा।
इसके अतिरिक्त प्री.बी.एड.परीक्षा 2022 में सम्मिलित नये अभ्यर्थी या जिन्हें पूर्व में महाविद्यालय आबंटित हुई थी परन्तु उन्होंने प्रवेश नही लिया वे भी निर्धारित शुल्क जमा कर आवेदन कर सकते है।
2. किसी भी महाविद्यालय में प्रवेशित अभ्यर्थी का नाम प्रतीक्षा सूची में नही आयेगा।
3. प्रतीक्षा सूची में अभ्यर्थियों ने जिन-जिन महाविद्यालयों का विकल्प लिया है। उन सभी महाविद्यालयों के प्रतीक्षा सूची में उस अभ्यर्थी का नाम आयेगा। इस कारण अभ्यर्थी प्रतीक्षा सूची का वेबसाइट में प्रकाशित होने का इंतजार न करें एवं महाविद्यालय में आवेदन करने के लिए निर्धारित तिथि में जिन महाविद्यालय में प्रवेश लेना चाहते है व जहां का विकल्प लिया वहां आवेदन कर सकते है। .
4. प्रतीक्षा सूची में नाम आने के बाद जिन महाविद्यालयों के प्रतीक्षा सूची में अभ्यर्थी का नाम आया है उनमें से जहां-जहां अभ्यर्थी प्रवेश लेना चाहता है उस महाविद्यालय में अभ्यर्थी स्वयं जाकर निर्धारित तिथि तक निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत करेगा, जिसमें अभ्यर्थी को आवश्यक दस्तावेज की छायाप्रति संलग्न कर अपना मोबाइल नंबर देना आवश्यक होगा। निर्धारित प्रपत्र वेबसाइट में उपलब्ध है।
5. महाविद्यालयवार प्रतीक्षा सूची अभ्यर्थी के प्री बी.एड.परीक्षा 2022 के संयुक्त मेरिट क्रम अनुसार प्राप्त आवेदनों में से जारी किया जायेगा।
6. निर्धारित प्रपत्र में आवेदन प्रस्तुत कर संबंधित महाविद्यालय से पावती प्राप्त करें। महाविद्यालय भी आवेदनकर्ता अभ्यर्थी को सील लगाकर पावती उपलब्ध करावें।
7. महाविद्यालय व्यापम द्वारा आयोजित प्री बी.एड.परीक्षा 2022 के प्राप्तांक के आधार पर व्यापम द्वारा जारी संयुक्त मेरिट क्रम के अनुसार मेरिट सूची बनायेगा।
8. महाविद्यालय प्राप्त आवेदन के आधार पर निर्धारित तिथि को मेरिट क्रम जारी करेगा। मेरिट सूची में अभ्यर्थी के वर्ग एवं संवर्ग की जानकारी अंकित करनी होगी। महाविद्यालयवार मेरिट सूची की जानकारी अभ्यर्थी महाविद्यालय जाकर पता करेगें। महाविद्यालय को निर्धारित तिथि में सूचना पटल पर मेरिट सूची चस्पा करना आवश्यक होगा।
9. प्रवेश के लिए निर्धारित तिथि में महाविद्यालय मेरिट से अभ्यर्थियों को प्रवेश देगा। महाविद्यालय इस चरण के आबंटन प्रक्रिया माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा याचिका क्रमांक wpc 591/2012 एवं अन्य याचिकाओं में दिनांक 19.09.2022 को पारित निर्णय में SC/ST/OBC वर्ग के लिए आरक्षण के संबंध में उल्लेख प्रावधानो के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया करें। यदि किसी वर्ग में अभ्यर्थी नही मिलने पर परस्पर सीट्स को नियमानुसार परिवर्तन कर प्रवेश प्रक्रिया करना होगा ।
10. ऑनलाइन अपडेट करने के बाद ही अभ्यर्थी का आबंटन पत्र जारी होगा।
11. मेरिट अतिक्रमण की शिकायत होने पर संबंधित महाविद्यालय के विरूद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुए प्रतीक्षा सूची से प्रवेश उक्त महाविद्यालय के लिए निरस्त भी किया जा सकेगा। परिषद् में शिकायत करते समय निर्धारित प्रारूप में जमा किये गये आवेदन की पावती की छायाप्रति आवश्यक रूप से प्रस्तुत करें।
12. शेष नियम शर्ते पूर्ववत ही रहेंगे ।
Important Links
CG BEd Counselling Schedule PDF | Link Click Here |
CG BEd Counselling | Link Click Here |
Official Website | http://scert.cg.gov.in/ |