CG Patwari Merit List 2022
CG Patwari Merit List 2022: छत्तीसगढ़ शाशन एवं जिला पटवारी प्रशिक्षण चयन परीक्षा-2022 के माध्यम से पटवारी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया था,
शाशन द्वारा उन छात्रों के नाम घोषित कर दिए गए हैं, जिनका चयन आगे की प्रक्रिया के लिया किया जायेगा,
निचे हमने चयनित छात्रों की सुची जारी कर दी हैं, छात्र निचे ध्यान से अपना सुची में नाम देख सकते हैं,
साथ ही चयनित हुए छात्रों को दस्तावेज़ों के जाँच प्रक्रिया के बुलाया जायेगा, अन्य सम्पूर्ण जानकारी निचे देख सकते हैं |
साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।
Follow Us On Google NEWS 
Department Name | District Rajnandgaon |
Post Name | Patwari |
Selected Candidates | 45 |
Category | Result/Merit List |
Download Result Pdf | Link Click Here |
Official Website | Link Click Here |
Online Student Seva App | Download Now |
Latest Jobs | Google News |
Follow Us | |
Subscribe | YouTube Channel |
Chat Us | WhatsApp Us |
CG Patwari Rajnandgaon Merit List 2022
छत्तीसगढ़ शासन, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर, अटल नगर के विज्ञापन क्रमांक एफ-1-24/2020/7-3 नवा रायपुर अटल नगर दिनांक 25.02.2022 के द्वारा,
जिला राजनांदगांव में पटवारी के कुल 15 विज्ञापित पदों हेतु छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा दिनांक 24.04.2022 को ओएमआर बेस्ड परीक्षा का आयोजन किया गया तथा परीक्षा परिणाम दिनांक 08.06.2022 को जारी किया गया है।
आयुक्त, भू-अभिलेख, इन्द्रावती भवन, नवा रायपुर का पत्र क्रमांक /3637/आ.भूआ./स्था 2/2022 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 21.07.2022 के माध्यम से परीक्षा परिणाम की हार्डकापी प्राप्त होने के पश्चात् उक्त परीक्षा के मेरिट के आधार पर विज्ञापित 15 पदों के लिए 15 X 3 = 45 उम्मीदवारों को दस्तावेज सत्यापन हेतु चिन्हांकित किया गया है।
चयन समिति द्वारा चिन्हांकित अभ्यर्थियों का दस्तावेज सत्यापन दिनांक 19.12.22 को प्रातः 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे तक जिला कार्यालय राजनांदगांव के कक्ष क्रमांक 44, भू-अभिलेख शाखा में किया जावेगा।
निर्धारित तिथि को दस्तावेजों के सत्यापन में अनुपस्थित रहने वाले अभ्यर्थियों को पुनः सत्यापन हेतु नहीं बुलाया जायेगा।
अभ्यर्थी के पास आवश्यक शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं का “प्रमाण-पत्र” ऑनलाईन आवेदन करने हेतु निर्धारित तिथि अथवा उसके पूर्व प्राप्त कर लिया होना चाहिए।
ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि के बाद की तिथि को जारी की गई शैक्षणिक अर्हताओं एवं अन्य अर्हताओं के प्रमाण पत्र मान्य नहीं किये होंगे।
इस संबंध में शैक्षणिक’ दस्तावेजों, कम्प्यूटर अर्हता स्थायी जाति, निवास,//आय पहचान पत्र/अन्य अप्रमाण पत्रों के मूल प्रति तथा एक सत्यापित अथवा स्व॒प्रमाणित छायाप्रति प्रस्तुत करें।
आवश्यक शैक्षणिक अर्हता/अन्य प्रमाण पत्रों की कमी होने पर अभ्यर्थी की उम्मीदवारी समाप्त कर दी जायेगी एवं इस संबंध में कोई भी आवेदन स्वीकार नहीं किया जायेगा।