Vishakha Yadav Success Mantra
IAS Success Story – Vishakha Yadav, UPSC AIR-6th Rank, विशाखा यादव के सफलता की कहानी।
UPSC यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा देश के सबसे प्रतिष्ठित परीक्षा में से एक है जिसमें हर साल 14 लाख से अधिक विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण होने का प्रयास करते हैं एवं परीक्षा के लिए आवेदन करते हैं।
परंतु हर विद्यार्थी परीक्षा पर उत्तीर्ण नहीं हो पाते आज हम आपको एक ऐसे कैंडिडेट के सफलता के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने इस परीक्षा में पूरे भारत भर में 6वा स्थान हासिल किया है, इनका नाम है विशाखा यादव ।
विशाखा यादव दिल्ली की रहने वाली है और पिछले 2 वर्ष से UPSC की तैयारी कर रहीं थीं दोनों बार Prelims की परीक्षा भी दे चुकी थी,
परंतु उत्तीर्ण नहीं हों पाईं लेकिन जब उन्होंने तीसरा attempt दिया तो पूरे भारत में उन्होंने छठवां स्थान हासिल किया।
विशाखा के अनुसार जब उन्होंने पहले दो attempt किए तब उन्होंने Prelims के लिए पढ़ाई तो काफी की थी पर Revision एवं Mock Test पर उन्होंने ज्यादा ध्यान नहीं दिया था,
Interview में विशाखा ने कहा कि जो विद्यार्थी UPSC की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें Revision एवं Mock Test पर अवश्य ध्यान देना चाहिए,
इसके अलावा उन्होंने कहा की Civil Services की तैयारी कर रहे हैं विद्यार्थी को प्रतिदिन 8 से 10 घंटे पढ़ने की आवश्यकता नहीं है,
अथवा तैयारी करते हुए ढेर सारी किताबों पर ध्यान ना देते हुए कुछ सीमित किताबों पर बार-बार ध्यान देना एक ज्यादा अच्छा फैसला होगा।
साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।
Follow Us On Google NEWS 
Online Student Seva App | Download Now |
Latest Jobs | Google News |
Follow Us | |
Subscribe | YouTube Channel |
Chat Us | WhatsApp Us |