PTET22 BEd 3rd Merit List 2022
"QUIZ For You / सिर्फ दिमाग वाले ही इसका उत्तर दे सकते हैं !"
तीन आदमी एक होटल के कमरे में रुकते हैं जिसकी कीमत 30 रूपए है। वे प्रत्येक 10 रूपए का योगदान करते हैं और होटल मेनेजर को 30 रूपए सौंपते हैं। बाद में, मेनेजर को पता चला कि कमरे की कीमत केवल 25 रूपए है। इसे सुधारने के लिए, मेनेजर चपरासी को 5 रूपए देता है और उसे इसे तीन लोगों को वापस करने के लिए कहता है। हालाँकि, चपरासी अपने लिए 2 रूपए रखने का फैसला करता है और तीनों व्यक्तियों में से प्रत्येक को 1 रूपए वापस देता है। अब, प्रत्येक आदमी ने 9 रूपए (कुल 27 रूपए) का भुगतान किया है और चपरासी के पास 2 रूपए है, जो 29 रूपए बनता है। गायब 1 रुपया कहां है?
( सही उत्तर पे Click करें, और देखिये आपका उत्तर सही हैं या नहीं?)
Rajasthan PTET 22 के अंतर्गत BEd पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु 3rd waiting list और BEd Counselling upward movement जारी कर दिए गए है
जिन छात्रों ने BEd Counselling की प्रक्रिया में भाग लिया था, उन्हें Upward Movement हेतु आवेदन करना अनिवार्य हैं,
आवेदन की प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी और तिथि की जानकारी आपको निचे मिल जाएगी
कृपया इस Post को Share कर अपना सहयोग ज़रूर दीजिए –
साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।
Follow Us On Google NEWS 
बी.एड. पाठ्यक्रम काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत् प्रवेश ले चुके अभ्यर्थियों / विद्यार्थियों के अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन
1. अधिसूचना संख्या 17/2022 दिनांक 25.11.2022 के क्रम में बी.एड. पाठ्यक्रम काउंसलिंग प्रक्रिया के तहत् प्रथम चरण के अपवर्ड मूवमेंट हेतु आवेदन व तृतीय प्रतीक्षा सूची (प्रवेश हेतु) में संशोधन के तहत उपर्युक्त अधिसूचना जारी की जा रही है।
2. बी.एड. पाठ्यक्रम काउंसलिंग प्रक्रिया के प्रथम चरण में प्रवेश ले चुके सभी अभ्यर्थियों, विद्यार्थियों को एक और अपवर्ड मूवमेंट का अवसर प्रदान किया जा रहा है।
जिसमें उनके द्वारा चयनित विकल्पों की प्राथमिकता को ध्यान में रखते हुए संकाय, विषय, श्रेणी, उप श्रेणी, परीक्षा प्राप्तांक, आदि के अनुसार उपलब्ध सीटों पर मेरिट के आधार पर महाविद्यालय आवंटन किया जा रहा हैं।
3. अभ्यर्थी / विद्यार्थी जिनका प्रवेश दिनांक 10.10.2022 से 24.11.2022 तक हुआ है वे ही अपवर्ड मूवमेंट हेतु पात्र हैं।
4. अपवर्ड मूवमेंट के पश्चात् अभ्यर्थी /विद्यार्थी को महाविद्यालय में व्यक्तिगत (offline) रूप से उपस्थित होकर अपना प्रवेश निश्चित करना होगा। प्रवेश पुष्टि रसीद प्राप्त करने पर ही प्रवेश को वैध माना जाएगा।
5. अपवर्ड मूवमेंट एवं प्रवेश हेतु तिथियां निम्न अनुसार है :
01. | Apply for Upward Movement : | 02-12-2022 To 03-12-2022 (Evening 05:00 PM) |
02. | Alloment : | 05-12-2022 |
03. | Admission fee (22000) Submission After College Alllotment : | 06-12-2022 To 08-12-2022 |
04. | Reporting in College After College Alllotment: | 06-12-2022 To 09-12-2022 (Evening 05:00 PM) |
6. प्रवेश प्रक्रिया हेतु अभ्यर्थी अपने मूल आवेदन-पत्र में दर्शाए गये केटेगरी (Gen/ST/SC/OBC/SBC/MBC/EWS etc…) तथा सब केटेगरी (Divorce/PH/Defense.) की जांच कर लें तथा अपने पास मूल दस्तावेज उपलब्ध हो,
इसकी भी जांच कर लें। जाति प्रमाण-पत्र वैध होना चाहिए। वैध प्रमाण-पत्र के बिना प्रवेश असंभव है।
7. तृतीय प्रतीक्षा सूची के वे अभ्यर्थी जिनको महाविद्यालय आवंटित नहीं हुआ है उन्हें 200/- रूपये कटौती करके 4800/- रिफण्ड हो जायेंगे,
किन्तु महाविद्यालय आवंटित होने के उपरान्त रिपोर्टिंग नहीं करने व शेष शुल्क जमा नहीं करवाने पर अभ्यर्थी के 600/- रुपये काटकर 4400/- रिफण्ड होंगे।
प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के पश्चात् रिफण्ड अभ्यर्थी के स्वयं के बैंक खाते में ही जमा होंगे। अतः रिफण्ड आवेदन पत्र में नाम, खाता संख्या इत्यादि पूर्ण सावधानी से भरें।
8. अपवर्ड मूवमेंट आवेदकों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। प्रवेश व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर Confirm होगा तथा महाविद्यालय आंवटन-पत्र (प्रवेश पुष्टि रसीद) को डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित रख लें।
9. तृतीय प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थियों को महाविद्यालय आवंटन की सूचना उनके पंजीकृत मोबाईल नम्बर पर प्राप्त होगी। तत्पश्चात् प्रतीक्षा सूची के अभ्यर्थी ऑनलाईन (Student Login) द्वारा सभी वाछंनीय दस्तावेज अपलोड करेंगे।
उसके पश्चात् शुल्क की शेष राशि रूपये 22000/- ऑनलाईन /ई-मित्र अथवा बैंक के माध्यम से जमा करवायेंगे। शुल्क जमा होने के पश्चात् संबंधित महाविद्यालय द्वारा मूल दस्तावेज सत्यापन (वेरिफाई) करने के बाद अभ्यर्थी का प्रवेश व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर confirm होगा,
तथा अभ्यर्थी को महाविद्यालय आंवटन की सूचना प्राप्त हो जाएगी। महाविद्यालय आंवटन-पत्र (प्रवेश पुष्टि रसीद) को डाउनलोड कर उसका प्रिन्ट निकालकर सुरक्षित रख लें।
10. अभ्यर्थी का महाविद्यालय प्रवेश पश्चात् किसी भी प्रकार का शुल्क रिफण्ड नहीं होगा।
11.अपवर्ड मूवमेन्ट में अपवर्ड नहीं होने पर पूर्व में आवंटित महाविद्यालय में ही प्रवेश माना जायेगा।
12.अपवर्ड मूवमेंट पश्चात् यदि कोई अभ्यर्थी / विद्यार्थी प्रवेश नहीं लेता है तब उसका प्रवेश पूर्व महाविद्यालय तथा नवीन आवंटित महाविद्यालय से स्वतः निरस्त हो जाएगा व फीस रिफण्ड नहीं होगी।
13.महाविद्यालय आवंटन की प्रक्रिया पूर्णः: ऑनलाईन है और समस्त प्रक्रिया अभ्यर्थी द्वारा चुने गये महाविद्यालय, उपलब्ध सीटें, संकाय, विषय, अभ्यर्थी की केटेगरी तथा सब कैटेगरी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर जारी निर्देशों के अनुसार ही होती है।
एक बार काउंसलिंग प्रारम्भ होने के बाद आवेदन-पत्र में किसी भी प्रकार का संशोधन संभव नहीं है यथा कैटेगरी, सब कैटेगरी इत्यादि।
14.सभी अभ्यर्थी काउंसलिंग प्रक्रिया से पूर्व जांच लें कि उनके द्वारा आवेदन-पत्र में दर्शाए गये सभी तथ्य सही है
और उसके पास अहर्ता, केटेगरी (Gen व EWS के लिए 50% व ST SC OBC SBC MBC PH Widow Divorce के लिए 45%) से सम्बन्धित सम्पूर्ण दस्तावेज पूर्ण एवं सही है।
इसमें किसी प्रकार की भिन्नता होने पर प्रवेश निरस्त माना जायेगा और प्रवेश शुल्क वापस नहीं होगा और इसकी समस्त जिम्मेदारी सम्बन्धित अभ्यर्थी की होगी।
15.बी.एड. पाठयक्रम में प्रवेश के लिये समय-समय पर राज्य सरकार, विश्वविद्यालय, NCTE अथवा सक्षम अधिकारी द्वारा जारी आदेश लागू होंगे।
16.अभ्यर्थी के दस्तावेजों के सत्यापन की पूर्ण जिम्मेदारी आवंटित महाविद्यालय की होगी।
17.जो अभ्यर्थी निर्धारित तिथि 09.12.2022, सायं 05:00 बजे तक महाविद्यालय में व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर रिपोर्टिंग नहीं करेंगे उनका प्रवेश स्वतः ही निरस्त हो जायेगा।
दूरभाष नम्बर : 9653914582
PTET 2022 3rd Merit List Details
Department Name | JAI NARAIN VYAS UNIVERISITY, JODHPUR (RAJASTHAN) INDIA |
Exam Name | PTET 2022 |
BEd 2022 Update | 2 Year B.Ed. Counselling Upward Movement And III Waiting List Released |
CG News–> | CG Lok Seva Aayog 2023: राज्य सेवा परीक्षा माध्यम से 189 तहसीलदार, अधिकारी आदि के पदों पर भर्ती |
Released Date | 02-12-22 |
Apply For Upward Movement | Click Here ![]() |
Official Website | Click Here ![]() |
Official Notice PDF | Download link Click Here![]() |
Online Student Seva App | Download Now ![]() |
Latest Jobs | Google News |
Follow Us | |
Subscribe | YouTube Channel |
Chat Us | WhatsApp Us ![]() |

SSC Constable GD Result 2023, यहां देखें अपना नाम और नंबर Free


SSC Caretaker Recruitment 2023, वेतन 28,000 तक Check All Details Here Free





Other Important Links and PDFs
![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() | ![]() |
---|