1, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वित्तीय श्रेणी, में स्नातक उपाधि धारक हो 1 कन्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए। |
2, वन अधिकार अधिनियम, 2006 के कियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षो का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव हो, इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न किया जाना होगा ।
3, अधिकतम आयु 04 जनवरी 2022 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये ।
4, आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, इस हेतु प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा |
5, जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए |
(1) आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर दिनांक 13.08.2022 तक संबंधित जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में जमा करेंगे।
(2) आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाये गये आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता रखने वाले आवेदकों को संबंधित जिला मुख्यालय में दिनांक 20 से 27 जून 2022 के मध्य निर्धारित तिथि अनुसार सक्षात्कार हेतु आमंत्रित् किया जायेगा। आवेदक को साक्षात्कार हेतु आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा
(3) साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। परीक्षण के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जायेगा तथा साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से दूरभाष,/ ईमेल पर अवगत कराया जायेगा।
(4) साक्षात्कार हेतु जिला कलेक्टर /उध्यक्ष डीएलसी द्वारा जिला स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा।
निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार समिति द्वारा प्रत्येक पात्र आवेदक का साक्षात्कार लिया जायेगा। साक्षात्कार समिति में गुख्यालय स्तर से विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जा सकेगा।
(5)साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार सफल अभ्यार्थियों की पदरथापना की जायेगी। सफल प्रशिक्षार्थियों द्वारा 01 सप्ताह में ज्वाइनिंग देनी होगी अन्यथा प्वाईन न करने की दशा में प्रतीक्षा सूवी से अभ्यर्थी को अवसर दिया जायेगा। इरा रांबंध में सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) का निर्णय अंतिम होगा।
(6) पदस्थापना जिला स्तर पर राक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) द्वारा की जायेगी। इस संबंध में राक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा।
1, वन अधिकार अधिनियम के कियान्वयन से संबंधित सौपे गये कार्य यथा-एफआरए एमपीआर क्यूपीआर सभी ब्लाक स्तर से एफआरएं डाटा संग्रहण कर प्रस्तुत कर सहायक आयुक्त / जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने में सहयोग करना।
2, वन अधिकार समितियों के सदस्थ,गैदानी कर्मचारियों को एफआरए के कियान्वयन से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना फील्ड वर्कर के साथ सामंजस्यपूर्ण ढंग से कार्य करना।
3, डीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुतिकरण करने में सहयोग करना।
4, फील्ड विजिट करना तथा समस्याओं के संबंध में संबंधित व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय कर्मचारियों / अधिकारियों से चर्चा का समाधान निकालना ।
5, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों को पोस्ट क्लेम में सपोर्ट करना।
6. जिला स्तर एवं अनुभाग स्तर पर एफआरए सेल के बीच समन्वय स्थापित करने में सहयोग करना।
7, वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित विभागों के बीच जिला स्तर,/अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित करना।
1. वन अधिकार’ अधिनियम के कियान्वयन से संबंधित सौपे गये कार्य यथा-एफआरए एमपीआर क्यूपीआर सभी ब्लाक स्तर से एफआरए डाटा संग्रहण कर प्रस्तुत कर अनुभाग अधिकारी राजस्व / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उपलब्ध कराने में सहयोग करना।
2. वन अधिकार समितियों के सदस्य /मैदानी कर्मचारियों को एफआरए के कियान्वयन से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना एवं समस्याओं का निराकरण में सहयोग करना।
3. एसडीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुतिकरण करने में सहयोग करना।
4. फील्ड विजिट करना तथा समस्याओं के संबंध में संबंधित व्यक्तियों /जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय कर्मचारियों / अधिकारियों से चर्चा का समाधान निकालना |
5. व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों को पोस्ट क्लेम में सपोर्ट करना। इस हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी / कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करना।
6. अनुभाग स्तर पर एफआरए सेल के बीच समन्वय स्थापित करने में सहयोग करना।
7. वन अधिकार अधिनियम के कियान्वयन से संबंधित विभागों के बीच जिला स्तर / अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित करना |
8. अनुभाग अधिकारी राजस्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी को रिपोर्टिंग करेंगे।
9. वन अधिकार जैसे- व्यक्तिगत, सामुदायिक एवं सामुदायिक वन संसाधन के दावे तथा साक्ष्य प्रस्तुत करने में कठिनाईयों का निराकरण इत्यादि में सहयोग प्रदान करना।
10. अनुभाग अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ट्वारा सौंपे गये अन्य कार्य ।
सुविधा का लाभ लेने के लिए Premium Member बनें और सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ लीजिए
Jobs/Vacancy एवं अन्य निकलने वाली भर्तियों की ख़बर दी जाएगी साथ ही हर तरह के doubts को Call के माध्यम से solve किया जायेगा |
छत्तीसगढ़ के College एवं School में अध्यन कर रहे छात्रों को एडमिशन कैसे लेना हैं, Exam के Time Table/Admit Card/Notes/पिछले साल के Question Paper आदि की सहायता दी जाएगी |
CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |
साथ ही हमारे Experts से आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए
Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |
सारी सुविधाएं मात्र 41 Rs प्रति महीने में !
499 में साल भर सुविधाओं का आनंद लीजिए
41.58 Rs x 12 Months
RS 9̶9̶9̶ / 499 Rs (Billed Annualy)
Valid for 1 Year
Buy Premium Now
एक छात्र हों तो छात्रों वाला App आपके पास तो होना हि चाइए !