CG Tribal Department Surguja Vacancy 2022:आदिवासी विकास विभाग में Field Officer/worker आदि के पदों पर भर्ती Apply For Free

CG Tribal Department Surguja Vacancy 2022

CG Tribal Department Surguja Vacancy 2022

chhattisgarh Consumer Disputes Redressal Commission

Chhattisgarh: Surguja एवं Ambikapur कार्यालय कलेक्टर आदिवासी विकास विभाग एवं,

आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास विभाग अंतर्गत,

क्षेत्रीय कार्यकर्ता (field worker)/ जिला परियोजना समन्वयक के पदों पर भर्ती कराई जा रही हैं।

इच्छुक और योग्य छात्र सभी जानकारी ध्यान से पड़ें और उसके बाद हीं आवेदन करने के प्रयास करें।

SAGES Teacher JOB 2022:स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों मे शिक्षकों के पदों पर सीधी भर्ती – PDF Link Free

info iconआवेदन करने का तरीका!

नीचे आपको छत्तीसगढ़ आदिवासी विकास विभाग सुरगुजा भर्ती हेतु आवेदन फॉर्म के PDF का link मिल जाएंगे

दिए गए लिंक से PDF file download करें एवं उसकी कॉपी निकलवा लीजिए।

कॉपी निकलवा का फॉर्म को ध्यान पूर्वक भरें एवं जरूरी documents को attach करें।

उसके पश्चात बताए गए address में समय से पहले अपने नज़दीकी post office के माध्यम से speed post करें।

साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।

और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।

Follow Us On Google NEWS Google News icon.svg

details table iconपदों की संख्या एवं वेतन 

जिला परियोजना समन्वयक 18000/-
क्षेत्रीय वर्कर 15000/-

notice iconपात्रता की शर्त निम्नानुसार हैं !

1, किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से द्वित्तीय श्रेणी, में स्नातक उपाधि धारक हो 1 कन्प्यूटर का सामान्य ज्ञान होना चाहिए। |

2, वन अधिकार अधिनियम, 2006 के कियान्वयन का न्यूनतम तीन वर्षो का मैदानी क्षेत्रों में कार्य करने का अनुभव हो, इस हेतु छत्तीसगढ़ राज्य में कार्यरत किसी शासकीय अथवा पंजीकृत अशासकीय संस्था का अनुभव प्रमाणपत्र संलग्न किया जाना होगा ।

3, अधिकतम आयु 04 जनवरी 2022 की स्थिति में 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये ।

4, आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का मूल निवासी होना चाहिए, इस हेतु प्रमाणपत्र संलग्न करना होगा |

5, जनजातीय परंपराओं, रीतिरिवाजों, संस्कृति की सामान्य जानकारी होनी चाहिए |

नयी ख़बर :- LOK SEVA KENDRA OPERATOR JOB 2022: 10वी पास छात्र केवल यह फॉर्म भरें और लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर बनें- सम्पूर्ण प्रक्रिया जानें Form PDF Free

info iconआवेदन की प्रकिया तथा निर्धारित तिथि !

(1) आवेदन निर्धारित प्रपत्र में पूर्ण कर तथा आवश्यक दस्तावेज स्वयं सत्यापित कर दिनांक 13.08.2022 तक संबंधित जिला मुख्यालय के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास कार्यालय में जमा करेंगे।

(2) आवेदन पत्र के परीक्षण उपरांत सही पाये गये आवेदन पत्र के आधार पर पात्रता रखने वाले आवेदकों को संबंधित जिला मुख्यालय में दिनांक 20 से 27 जून 2022 के मध्य निर्धारित तिथि अनुसार सक्षात्कार हेतु आमंत्रित्‌ किया जायेगा। आवेदक को साक्षात्कार हेतु आने-जाने का व्यय स्वयं वहन करना होगा 

(3) साक्षात्कार के समय शैक्षणिक तथा अनुभव संबंधी मूल प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। परीक्षण के उपरांत पात्र पाये गये आवेदकों को साक्षात्कार के लिये आमंत्रित किया जायेगा तथा साक्षात्कार की निर्धारित तिथि से दूरभाष,/ ईमेल पर अवगत कराया जायेगा।

(4) साक्षात्कार हेतु जिला कलेक्टर /उध्यक्ष डीएलसी द्वारा जिला स्तर पर समिति का गठन किया जायेगा।

निर्धारित तिथि पर साक्षात्कार समिति द्वारा प्रत्येक पात्र आवेदक का साक्षात्कार लिया जायेगा। साक्षात्कार समिति में गुख्यालय स्तर से विशेषज्ञों को भी आमंत्रित किया जा सकेगा।

(5)साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के मेरिट के आधार सफल अभ्यार्थियों की पदरथापना की जायेगी। सफल प्रशिक्षार्थियों द्वारा 01 सप्ताह में ज्वाइनिंग देनी होगी अन्यथा प्वाईन न करने की दशा में प्रतीक्षा सूवी से अभ्यर्थी को अवसर दिया जायेगा। इरा रांबंध में सक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) का निर्णय अंतिम होगा।

(6) पदस्थापना जिला स्तर पर राक्षम प्राधिकारी (जिला कलेक्टर) द्वारा की जायेगी। इस संबंध में राक्षम प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा। 

NagarSena 4th Grade Job Vacancy 2022: बिलासपुर कार्यालय में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती- Apply Now Free

पद के कर्तव्य (जिला परियोजना समन्वयक) .

1, वन अधिकार अधिनियम के कियान्वयन से संबंधित सौपे गये कार्य यथा-एफआरए एमपीआर क्यूपीआर सभी ब्लाक स्तर से एफआरएं डाटा संग्रहण कर प्रस्तुत कर सहायक आयुक्त / जिला नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराने में सहयोग करना।

2, वन अधिकार समितियों के सदस्थ,गैदानी कर्मचारियों को एफआरए के कियान्वयन से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना फील्ड वर्कर के साथ सामंजस्यपूर्ण ढंग से कार्य करना।

3, डीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुतिकरण करने में सहयोग करना।

4, फील्ड विजिट करना तथा समस्याओं के संबंध में संबंधित व्यक्तियों जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय कर्मचारियों / अधिकारियों से चर्चा का समाधान निकालना ।

5, व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों को पोस्ट क्लेम में सपोर्ट करना।

6. जिला स्तर एवं अनुभाग स्तर पर एफआरए सेल के बीच समन्वय स्थापित करने में सहयोग करना।

7, वन अधिकार अधिनियम के क्रियान्वयन से संबंधित विभागों के बीच जिला स्तर,/अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित करना।

8,  जिला अधिकारी द्वारा सौंपे गये अन्य कार्य |

9, जिला नोडल अधिकारी को रिप्रोर्टिंग करेंगे।

CG Raipur Court Vacancy 2022: जिला एवं सत्र न्यायालय रायपुर मै चौकीदार, वाटरमैन ओर स्वीपर के विभिन्न पदो पर भर्ती Apply Now Free

क्षेत्रीय कार्यकर्ता (फील्ड वर्कर)

1. वन अधिकार’ अधिनियम के कियान्वयन से संबंधित सौपे गये कार्य यथा-एफआरए एमपीआर क्यूपीआर सभी ब्लाक स्तर से एफआरए डाटा संग्रहण कर प्रस्तुत कर अनुभाग अधिकारी राजस्व / मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को उपलब्ध कराने में सहयोग करना।

2. वन अधिकार समितियों के सदस्य /मैदानी कर्मचारियों को एफआरए के कियान्वयन से संबंधित व्यवहारिक प्रशिक्षण प्रदान करना एवं समस्याओं का निराकरण में सहयोग करना।

3. एसडीएलसी स्तर पर वन अधिकारों की मान्यता का दस्तावेजीकरण एवं डाटा का प्रस्तुतिकरण करने में सहयोग करना।

4. फील्ड विजिट करना तथा समस्याओं के संबंध में संबंधित व्यक्तियों /जनप्रतिनिधियों तथा शासकीय कर्मचारियों / अधिकारियों से चर्चा का समाधान निकालना |

5. व्यक्तिगत वन अधिकार पत्र धारकों को पोस्ट क्लेम में सपोर्ट करना। इस हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी / कर्मचारियों से समन्वय स्थापित करना।

6. अनुभाग स्तर पर एफआरए सेल के बीच समन्वय स्थापित करने में सहयोग करना।

7. वन अधिकार अधिनियम के कियान्वयन से संबंधित विभागों के बीच जिला स्तर / अनुभाग स्तर पर समन्वय स्थापित करना |

8. अनुभाग अधिकारी राजस्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नोडल अधिकारी को रिपोर्टिंग करेंगे।

9. वन अधिकार जैसे- व्यक्तिगत, सामुदायिक एवं सामुदायिक वन संसाधन के दावे तथा साक्ष्य प्रस्तुत करने में कठिनाईयों का निराकरण इत्यादि में सहयोग प्रदान करना।

10. अनुभाग अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत ट्वारा सौंपे गये अन्य कार्य ।

ABVV Enrollment Form 2022-23: बिलासपुर यूनिवर्सिटी में सत्र 2022-23 हेतु नामांकन फॉर्म शुरू – Form Link Free

Subscribe Our YouTube hd youtube logo png transparent background 20

Share
Share
Share
Share
close button

This feature is for Premium Members Only!

सुविधा का लाभ लेने के लिए Premium Member बनें और सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ लीजिए 

Jobs/Vacancy एवं अन्य निकलने वाली भर्तियों की ख़बर दी जाएगी साथ ही हर तरह के doubts को Call के माध्यम से solve किया जायेगा |

छत्तीसगढ़ के College एवं School में अध्यन कर रहे छात्रों को एडमिशन कैसे लेना हैं, Exam के Time Table/Admit Card/Notes/पिछले साल के Question Paper आदि की सहायता दी जाएगी |

CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |

साथ ही हमारे Experts से आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 

Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |

सारी सुविधाएं मात्र 41 Rs प्रति महीने में !
499 में साल भर सुविधाओं का आनंद लीजिए 

41.58 Rs x 12 Months

RS 9̶9̶9̶   / 499 Rs (Billed Annualy)

Valid for 1 Year

एक छात्र हों तो छात्रों वाला App आपके पास तो होना हि चाइए !

Download Online Student Seva App

भारत का एक मात्र App जो खास छात्रों को नौकरी, शिक्षा एवं परीक्षा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देता हैं साथ ही मार्गदर्शन भी करता हैं ...