SCROLL DOWN TO READ ARTICLE

LOK SEVA KENDRA OPERATOR JOB 2022: 10वी पास छात्र केवल यह फॉर्म भरें और लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर बनें- सम्पूर्ण प्रक्रिया जानें Form PDF Free

LOK SEVA KENDRA OPERATOR JOB 2022 10वी पास छात्र केवल यह फॉर्म भरें और लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर बनें- सम्पूर्ण प्रक्रिया जानें

LOK SEVA KENDRA OPERATOR JOB 2022

chhattisgarh Consumer Disputes Redressal Commission

  • Chhattisgarh: Bastar Jagdalpur में लोक सेवा केंद्र ऑपरेटर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं

  • 10वी पास छात्र इसमें आवेदन करने के लिए योग्य हैं,

  • आवेदन करने के लिए छात्रों को एक offline फॉर्म (जिसका pdf link निचे मिल जायेगा) भरना हैं

  • और कार्यालय कलेक्टर के office में जमा करना हैं 

  • अन्य सम्पूर जानकारी और चयन प्रक्रिया निचे ध्यान से ज़रुरु पड़ें  

  • साथ ही अन्य Updates के लिए हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।

  • और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।

Follow Us On Google NEWS Google News icon.svg

छत्तीसगढ़ शासन, लोक सेवा केन्द्र (जिला कार्यालय /तहसील कार्यालय) जिला बस्तर के लिये लोक सेवा ऑपरेटर के रिक्त…०6…पद हेतु इच्छुक आवेदकों से दिनांक 31-11-22. तक आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।

लोक सेवा ऑपरेटर के चयन हेतु पात्रता एवं चयन प्रक्रिया निम्नानुसार होगी-

 

अ. लोक सेवा ऑपरेटर के रूप में चयन के लिए अर्हता-

1. आवेदक को हायर सेकण्डरी परीक्षा उत्तीर्ण होना अनिवार्य है एवं वर्तमान में अन्य किसी भी कक्षा में नियमित अध्ययनरत ना हो।

2. आवेदक कम्प्यूटर संबंधी डिग्री / डिप्लोमाधारी होना चाहिये जिस हेतु कम से कम या समकक्ष प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा।

3. आवेदक प्रतिभूतियों, बीमाओ, बैंक गारंटियों या अन्य किसी भी तरीके से पर्याप्त सुरक्षा प्रस्तुत करने में सक्षम हो।

4. कोई व्यक्ति लोक सेवा ऑपरेटर के रूप में चयन के लिए अर्हता नहीं होगी यदि अच्छे सदाचारिक चरित्र का न हो या किसी दण्डनीय अपराध के लिए सिद्ध दोष किया जा चुका हो।

ब. लोक सेवा ऑपरेटर चयन की प्रक्रिया-

1. (अ) इच्छुक आवेदकों से केवल निर्धारित प्रपत्र में आवेदन पत्र लिया जावेगा। आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की स्वप्रमाणित छायाप्रति संलग्न किया जाना होगा।

(ब) आवेदन पत्र में दिये गये शैक्षणिक योग्यता की परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 70 प्रतिशत एवं साक्षात्कार एवं कौशल परीक्षा में प्राप्त प्रतिशत का 30 प्रतिशत अंक इस प्रकार कुल 100 अंको के आधार पर सूची तैयार की जायेगी ।

(स) उपरोक्त सूची में कुल अंको के आधार पर मेरिट सूची तैयार कर प्रथम 50 अभ्यर्थियों को दस्तावेज सत्यापन हेतु आंमत्रित किया जायेगा। दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र अभ्यर्थियों की सूची तैयार किया जायेगा।

(द) मेरिट अनुसार 06 अभ्यार्थी का चयन किया जाकर 10 अभ्यर्थियों की प्रतीक्षा सूची तैयार की जायेगी।

प्रतीक्षा सूची 01 वर्ष के लिए वैध माना जायेगा। चयनित अभ्यार्थी के
पदभार ग्रहण नहीं करने, अभ्यर्थी के एक वर्ष के भीतर त्यागपत्र देने अथवा बर्खास्त करने पर प्रतीक्षा सूची से क्रमशः अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा।

(इ) वर्तमान में जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय जिला-बस्तर में रिक्त 06  पद के विरूद्ध अभ्यर्थी का चयन किया जाएगा। प्रतीक्षा सूची की वैधता के दौरान जिला कार्यालय एवं जिले के समस्त तहसील कार्यालयों में लोक सेवा ऑपरेटर के पद रिक्त होने पर उक्त प्रतीक्षा सूची से अभ्यर्थी का चयन किया जावेगा।

रिक्त 06 पद के विरूद्ध चयनित अभ्यर्थी, लोक सेवा केन्द्र जिला कार्यालय एवं तहसील कार्यालय बस्तर मं सेवाओं का संचालन करेगा।

अधिसूचित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु लोक सेवा गारंटी केन्द्र के लोक सेवा ऑपरेटर को उसके द्वारा दी गई सेवाओं के एवज में छत्तीसगढ़ भासन द्वारा,

नियत राशि “सेवा प्रभार (Service Charge) के रूप में देना होगी, इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के शासकीय वेतन, भत्ते या अन्य सुविधाओं का लाभ नहीं दिया जावेगा।

चयनित लोक सेवा ऑपरेटर “छत्तीसगढ़ नागरिक सेवा (इलेक्ट्रानिक अधिशासन) नियम 2003” में विहित रीति से कार्य करेगा। कलेक्टर सक्षम होंगे कि किसी भी लोक सेवा केन्द्र का निरीक्षण करें अथवा करायें और उनसे अभिलेख या जानकारी मंगवाये,

और यदि उसे समाधान हो कि कोई अनियमितता की गई अथवा होना संभाव्य है और अधिसूचित नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के हित में लोक सेवा ऑपरेटर को निर्देश जारी करने अथवा उसका चयन निलंबन करने की आवश्यकता है,

तो वह ऐसे लोक सेवा ऑपरेटर को निर्देश जारी करने अथवा निलंबित / बर्खास्त करने के लिए भी सक्षम होगा।

इस बात का समाधान होने पर की लोक सेवा ऑपरेटर ने अनुबंध की किसी शर्त के पालन में व्यतिक्रम किया है, अथवा इन नियमों के तहत्‌ अर्हता की किसी शर्त को पूरा करने में असफल रहा है, अथवा जारी किन्ही निर्देशों के पालन में असफल रहा है, कलेक्टर ऐसे लोक सेवा ऑपरेटर की सेवा समाप्त करने के लिए सक्षम होंगे।

छ.ग. शासन इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग मंत्रालय नया रायपुर छ.ग. के आदेश के अनुसार चयन किए लोक सेवा ऑपरेटर को 5,000/-रू. की प्रतिभूति जमा करनी होगी तथा विहित प्रारूप में अनुबंध निष्पादित करना होगा।

चयनित अभ्यर्थी का पुलिस सत्यापन कराया जायेगा।

चयन हेतु मेरित सूची में बस्तर जिले के निवासी अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जावेगी । चयनित अभ्यर्थी को कार्यालय कलेक्टर जिले ई-गवर्नेस सोसायटी बस्तर के द्वारा समय-समय पर दिये जाने वाले निर्देशों का अक्षरशः पालन करना होगा।

चयनित अभ्यर्थी को जिले जिले ई-गवर्नेस सोसायटी के द्वारा आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम, कार्यशाला में अनिवार्यतः सम्मिलित होना होगा।

चयनित अभ्यर्थी को कार्यालय कलेक्टर जिले ई-गवर्नेस सोसायटी, संबधित तहसील कार्यालय के द्वारा समय-समय पर सौंपे गए अन्य शासकीय कार्यो का निश्पादन करना होगा।

चयन समिति का निर्णय अंतिम एवं सर्वमान्य होगा।

अभ्यिर्थियों के द्वारा संलग्न प्रमाण पत्र यदि संदेहास्पद प्रतीत होंगे तो प्रमाण पत्रों की जांच की जावेगी एवं आवश्यकतानुसार कार्यवाही की जावेगी।

इच्छुक अभ्यिर्थी केवल स्पीड पोस्ट, डाक, रजिस्ट्री माध्यमों स्ते से आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

कार्यालय में आवेदन की प्राप्ति हेतु अंतिम तिथि 31-12-22. है।

अवेदन निम्नांकित पते पर भेजा जावे-
कार्यालय कलेक्टर, बस्तर
जिला ई-गर्वनेंस सोसायटी (DeGS) जिला -बस्तर जगदलपुर (छ0ग0)

फॉर्म डालने के लिए link निचे प्राप्त करें