SCROLL DOWN TO READ ARTICLE

CG TET Update 2022: छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा त्रुटी सुधार हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी- यहाँ से तुरंत देखिये Read Free

CG TET Update 2022 छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा त्रुटी सुधार हेतु महत्वपूर्ण निर्देश जारी- यहाँ से तुरंत देखिये

Follow us on google newsCG TET Update 2022cg vyapam

  • छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा

  • संचालक, राज्य शैक्षिक,अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्‌, छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर,

  • छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) का आयोजन दिनांक 18 सितंबर 2022 को दो पालियों में किया गया,

  • तथा उक्त परीक्षा के परीक्षा परिणाम व्यापम के website vyapam.cgstate.gov.in पर दिनांक 21.10.2022 को प्रदर्शित कर दिया गया है ।

  • कतिपय अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन भरते समय वर्ग, श्रेणी, नाम की स्पेलिंग आदि में त्रुटि की गई है और इसके लिए आवेदन दिये जा रहे हैं।

  • अभ्यर्थी अवगत होना चाहेंगे कि ऑनलाइन आवेदन भरते समय व्यापम द्वारा अभ्यर्थियों को निम्न जानकारी दी गई थी-

  • ऑनलाइन आवेदन के साथ अभ्यर्थी की जाति, जन्मतिथि, स्थानीय निवासी आदि सम्बंधी प्रमाण-पत्र नहीं लिए जा रहे हैं ।

  • अभ्यर्थी द्वारा दी गई गलत जानकारी के लिए व्यापम जवाबदार नहीं होगा । इसका संपूर्ण उत्तरदायित्व
    उसका स्वयं का होगा ।

  • ऑनलाइन आवेदन में त्रुटि सुधार हेतु अभ्यर्थी को 03 दिवस का समय दिया जाता है ।

  • आवेदन पत्र को सफलतापूर्वक सबमिट करने के बाद कृपया इसका प्रिंट आउट अनिवार्य रूप से लें व प्रविष्टियों को चेक करें |

  • अतः अभ्यर्थियों को सूचित किया जाता है कि परीक्षा परिणाम जारी होने के उपरांत व्यापम स्तर से कोई भी त्रुटि सुधार संभव नहीं है ।

  • त्रुटी सुधार हेतु link निचे से प्राप्त करें-

  • साथ ही नीचे से हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।

  • और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।

Latest Jobs Updates | Education | Exam Updates  

4.5stars 4.5 Rated

📝Official Notice Copy

छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22)- 2022 हेतु त्रुटि सुधार के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति

अन्य संपूर्ण जानकारी के लिए official notification download कर ध्यान से ज़रूर पड़ें।

SUPPORT By SHARE