CG BEd 4th Merit list kab aayegi?
Chhattisgarh: राज्य में बीएड प्रवेश ठप सा पड़ा हैं, शुरआत में हुई प्रवेश प्रक्रिया में जिन छात्रों के नाम आए उन्हें तो प्रवेश मिल गया,
लेकिन वे छात्र जिनका नाम 4th merit list में आना था, और काउन्सलिंग के माध्यम से प्रवेश मिलना था,
उनकी स्तिथि एकदम सामान्य सी पड़ी हैं, SCERT की मुख्य वेबसाइट भी ठप पड़ी हैं।
शुरुआत में आश्वाशन दिया गया था, की जल्द हीं प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी जायेगी।
लेकिन पिछले कुछ महीनों से रुके प्रवेश प्रक्रिया पर विभाग द्वारा कोई भी सूचना या अपडेट प्रदान नहीं किया गया हैं।
आरक्षण रोस्टर हैं वजह!
छत्तिसगढ राज्य में आरक्षण को लेकर बड़े विवाद चल रहे हैं।
ऐसे में विभिन्न तरह की भर्ती प्रक्रिया और एडमिशन प्रक्रिया स्थगित हुई पड़ी हैं
सरकार द्वारा भी आरक्षण के नए नियम पर कोई खास जानकारी नहीं दी जा रही हैं।
ऐसे में केवल छात्रों के समय की बरबादी हों रही हैं और नया सत्र भी समाप्त होता दिखाई दे रहा हैं।
क्या नहीं होगी प्रवेश प्रक्रिया दुबारा शुरू?
ऐसी स्तिथि में कई छात्रों का मानना हैं, की प्रवेश प्रक्रिया अब अगले साल तक ले लिए स्थगित कर दी गई हैं।
जांच करने पर ऐसी कोई सूचना या जानकारी विभाग द्वारा नहीं दी गई हैं।
अनुमानित तौर से प्रवेश प्रक्रिया का दुबारा से शुरू होना निश्चित हीं हैं।
जिन पर ने काउन्सलिंग के लिए आवेदन किया हैं उनकी प्रवेश प्रक्रिया करना अनिवार्य होगा,
साथ हीं Bed/DEd कॉलेजों में बहुत सी रिक्त सीटे बची हीं हैं, उनका भरना भी ज़रूरी हैं।
उम्मीद करते हैं जल्द प्रवेश प्रक्रिया शुरू हों जायेगी, यदि आप भी प्रवेश सूचना का इंतज़ार कर रहे हैं तो हमारे group से ज़रूर जुड़ जाइए।
आप ध्यान से पड़ें और अपने अन्य मित्रों को भी share ज़रूर करें।
और हमारे WhatsApp एवं Telegram Group में खुद भी जुड़ें और अपने मित्रों को जोड़ें।
Important Link
Latest Jobs देखने की Link |
हम नौकरी और शिक्षा की जानकारी हमारे Youtube में भी देते हैं, Subscribe बटन दबा कर free में देखिये
नौकरी और शिक्षा की खबरें Google द्वारा प्राप्त करने के लिए हमें Google News में Follow कीजिये
कोई जानकारी समझ न आने पर 7880035336 पे WhatsApp कीजिये, हम आपकी मदद करेंगे