ABVV Private Admission 2022-23
Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya पूर्व नाम Bilaspur University,
छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध विश्वविद्यालयों में से एक हैं।
जिसके अंतर्गत विभिन्न जिलों के महाविद्यालय (College) आते हैं।
इन महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय में विभिन्न तरह के कोर्स का अध्यन कराया जाता हैं एवं लाखों की तादात में छात्र इन केंद्रों में अध्यन करते हैं।
साथ हीं इस विश्वविद्यालय में Private admissions भी दिए जाते हैं।
ABVV Private Admissions क्या होता हैं?
अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय या बिलासपुर यूनिवर्सिटी के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालयों में प्राइवेट एडमिशन कराया जाता हैं।
इसमें छात्र स्वयं खुद से अध्यन (self studies) करते हैं, और सीधा परीक्षा में शामिल होकर परीक्षा देते हैं।
काम काज करने वाले छात्र या अन्य जगह में रहने वाले छात्र इस तरह की प्रक्रिया में भाग लेते हैं।
कॉलेज में Private admissions कैसे लेते हैं?
Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya ABVV हर वर्ष नवंबर माह से लेकर जनवरी माह तक online माध्यम से Private admissions के लिए आवेदन कराता हैं।
छात्रों को आवेदन करने के लिए ABVV की मुख्य वेबसाईट (http://exam.bucgexam.in/) में जाना होता हैं।
वहां पंजीयन (Registeration) करना होता हैं।
फिर अपना विषय (subject) और exam center (college) चुनना होता हैं।
और अपनी बाकी संपूर्ण जानकारी दर्ज करनी होती हैं।
फिर परीक्षा फॉर्म (exam form) और enollment fees भरनी होती हैं।
उसके बाद शुल्क भुगतान कर slip के prints निकाल कर जरूरी दस्तावेजों को जोड़ कर कॉलेज में जमा करना होता हैं।
कॉलेज documents को verify करता हैं और एडमिशन दे देता हैं।
ABVV Private Admissions 2022-23 कब से शुरू होंगे?
Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya जल्द हीं Private admissions शुरू कर देगा।
नवंबर माह के अंत या दिसंबर माह के शुरआत में आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी।
छात्रों को संपूर्ण जानकारी हमारे groups में दी जायेगी ज़रूर जुड़ें।
BU Private admissions 2022-23 Fees
Bilaspur University के अंतर्गत प्राईवेट एडमिशन लेने वाले छात्रों को 1800 से लेकर 2500 तक शुल्क भुगतान करना होता हैं।
ABVV Private Admissions Subject list!
छात्र निम्न विषय में प्राइवेट एडमिशन ले सकते हैं।
BA 1st, 2nd, 3rd Year
BCom h 1st, 2nd, 3rd Year
BSc (Maths) 1st, 2nd, 3rd Year
BSc (Bio) 1st, 2nd, 3rd Year
MSc (Maths)
MCom
MA
आदि
ABVV Official Website Link | ABVV Private Admission Link
आप ध्यान से पड़ें और अपने अन्य मित्रों को भी share ज़रूर करें।
और हमारे WhatsApp एवं Telegram Group में खुद भी जुड़ें और अपने मित्रों को जोड़ें।
Important Link
![]() | ![]() |
---|---|
![]() | ![]() |
![]() | ![]() |
![]() | Latest Jobs देखने की Link |
हम नौकरी और शिक्षा की जानकारी हमारे Youtube में भी देते हैं, Subscribe बटन दबा कर free में देखिये
नौकरी और शिक्षा की खबरें Google द्वारा प्राप्त करने के लिए हमें Google News में Follow कीजिये
कोई जानकारी समझ न आने पर 7880035336 पे WhatsApp कीजिये, हम आपकी मदद करेंगे