SCROLL DOWN TO READ ARTICLE

Pt Sundarlal Sharma Open university में बची रिक्त सिट में DElEd एडमिशन 14 को, नए DEd अध्यन केन्द्रों की सुची देखिये

Pt Sundarlal Sharma Open university

Pt Sundarlal Sharma Open university DElEd Admission

Follow us on google news

Pt Sundarlal Sharma Open university में डी.एल.एड. प्रथम वर्ष (2022-23) के बची हुई 18 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया की सूचना जारी की गयी हैं 

विश्वविद्यालय के द्विवर्षीय डी.एल.एड. दूरवर्ती पाठ्यक्रम के सत्र 2022-23 में बची हुई 18 सीटों पर प्रवेश हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया की जावेगी।

1. 18 सीट का मैरिट अनुसार सूची जारी की जा रही है। चयनित विद्यार्थियों को दिनांक 14/11/2022 को विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रमाण-पत्र सत्यापन कराना होगा।

प्रमाण-पत्र सत्यापन के पश्चात्‌ प्रवेश शुल्क चालान के माध्यम से जमा कर प्रवेश सुनिश्चित करें।

2. उनके अतिरिक्त 15 विद्यार्थियों की मैरिट अनुसार सूची जारी की जा रही है। विद्यार्थी दिनांक 14/11/2022 को आकर चांस ले सकते है। उन्हें इस स्थिति में मौका मिल सकता है।

जैसे :-(A) यदि चयन सूची में जारी सभी विद्यार्थी प्रवेश के लिए उपस्थित नहीं हो पाते है।

(B) उपस्थित अभ्यर्थियों का प्रमाण-पत्र सत्यापन के समय यदि कोई त्रुटि हो और उनका प्रवेश संभव न हो या अन्य किसी कारण से सीट रिक्त रहती है तो उपस्थित अभ्यार्थियों के मैरिट क्रमानुसार मौका दिया जायेगा।

3. दिनांक 14/11/2022 को 11:00 AM  से विश्वविद्यालय मुख्यालय पर प्रमाण पत्र सत्यापन एवं प्रवेश पक्रिया आरम्भ हो जायेगी। जो 05:00 PM तक चलेगी।

4. निम्नलिखित प्रमाण-पत्र की मूल कॉपी एवं एक सेट सत्यापित छाया प्रति लेकर एवं चालान बनवाने हेतु 10,000/- प्रवेश शुल्क के साथ विद्यार्थी उपस्थित होदवें।

नोट :- विश्वविद्यालय परिसर में बैंक ऑफ बड़ौदा स्थित है अतएव प्रमाण-पत्र सत्यापन के पश्चात्‌ ही बैंक से चालान बनवाकर अपडेट करवायें और प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करें।

अपेक्षित प्रमाण पत्र :-
1. ऑन लाईन रजिस्ट्रेशन फार्म की पावती प्रतिलिपि

2. प्रवेश परीक्षा का प्रवेश पत्र

3. सीट आबंटन का पृष्ठ

निचे आपको मेरिट सुची वाले विद्यार्थियों के नाम और DEd अध्यन केन्द्रों की सुची देखने को मिल जाएगी 

आप ध्यान से पड़ें और अपने अन्य मित्रों को भी share ज़रूर करें।

साथ हीं नौकरी और शिक्षा की इसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा Online Student Seva App ज़रूर Download करें।

और हमारे WhatsApp एवं Telegram Group में खुद भी जुड़ें और अपने मित्रों को जोड़ें। 

video 1playstorejoin wpjoin tgnews 1

join Whatsapp image 1Join telegram

education 843 11 11 2022 3

education 843 11 11 2022 4

SUPPORT By SHARE