Bastar University Supply Exam 2022
Shahid Mahendra Karma Vishwavidyalaya Bastar के अंतर्गत supply exam (पूरक परीक्षा) का आयोजन 14/11/22 को किया जाना हैं।
जिन छात्रों ने सत्र 2021-22 परीक्षा में भाग लिया था और किसी कारणवश परीक्षा में उत्तीर्ण नहीं हों पाए थे,
वे छात्र पूरक परीक्षा में शामिल हों सकते हैं और यदि वे परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं तो,
सत्र 2022-23 की परीक्षा में शामिल हों पाएंगे।
बस्तर विश्वविद्यालय द्वारा पूरक परीक्षा हेतु online form भराए गए हैं।
जिसकी प्रक्रिया 09/11/22 से 12/11/22 तक कराई गई हैं।
खास बात यह हैं की यह प्रक्रिया ख़ास तौर से दुबारा से उन छात्रों के हित में कराई जा रही हैं,
जो पूर्व में हुए पूरक परीक्षा में भाग नहीं ले पाए थे, छात्रों के लिए एक आखिरी अवसर विश्वविद्यालय द्वारा दिया जा रहा हैं।
अन्य संपूर्ण सूचना के लिए नीचे नोटिस देखिए
आप ध्यान से पड़ें और अपने अन्य मित्रों को भी share ज़रूर करें।
और हमारे WhatsApp एवं Telegram Group में खुद भी जुड़ें और अपने मित्रों को जोड़ें।
Latest Jobs देखने की Link |
हम नौकरी और शिक्षा की जानकारी हमारे Youtube में भी देते हैं, Subscribe बटन दबा कर free में देखिये
नौकरी और शिक्षा की खबरें Google द्वारा प्राप्त करने के लिए हमें Google News में Follow कीजिये
कोई जानकारी समझ न आने पर 7880035336 पे WhatsApp कीजिये, हम आपकी मदद करेंगे