BEd DEd Admission Restart 2022
BEd DEd Admission Restart 2022: छत्तिसगढ में बीएड डीएड प्रवेश प्रक्रिया के चौथे चरण के मेरिट सूची जारी होने के ठीक कुछ ही दिन बाद,
प्रवेश प्रक्रिया और मैरिट सूची को स्थगित कर दिया गया हैं।
ऐसे में जिन छात्रों ने प्रवेश के लिए आवेदन किया था, एवं अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे,
वे अत्यधिक परेशान और निराश हों गए, कई छात्रों के मन में यह सवाल भी हैं, की क्या प्रवेश अब होगा भी या नहीं?
बहुत से छात्रों ने Online Student Seva से संपर्क कर यह सवाल किया था, इसीलिए हमने इसकी जांच की,
तो आपको बता दें कि अपको चिंता करने की आवश्यकता नहीं हैं।
प्रवेश समाप्त नहीं किया गया हैं, प्रवेश दुबारा से शुरु किया जाएगा, लेकिन कुछ नए कानून एवं फेर बदल के साथ,
जिसकी विस्तार से जानकारी नीचे हमने दी हैं, साथ हीं SCERT विभाग द्वारा जारी नोटिस भी अपको नीचे देखने को मिल जायेगा।
और हमारे WhatsApp एवं Telegram Group में खुद भी जुड़ें और अपने मित्रों को जोड़ें। अन्य जानकारी निचे पढिये।
4.5 Rated
आरक्षण नियम होंगे लागु।
राज्य ने पिछले कुछ दिनों से नए आरक्षण नियम पर बहस जारी थी,
जिसके बाद अब नए नियम के अनुसार प्रवेश प्रक्रिया होनी तय हैं।
ऐसे में SCERT द्वारा जारी मैरिट सूची को स्थगित करना अनिवार्य था,
क्यों की अब जो प्रवेश प्रक्रिया होगी उसमे नई मैरिट सूची जारी की जाएगी उसके आधार पर हीं प्रवेश दिया जाएगा।
नए आरक्षण नियम के अनुसार छात्रों की सूची में जारी नाम में फेर बदल होना तय हैं।
नए मैरिट सूची के साथ ने कट ऑफ भी जारी किए जीएंगे।
क्यों की अब आरक्षण नियम बाद जायेंगे,
ऐसे में आरक्षण कैटेगरी वाले छात्रों की प्रवेश कट ऑफ में भी परिवर्तन आएगा।
ऐसे में नए नियम के आधार पर छात्रों का सूची से उपर नीचे या बाहर होना तय हैं।
कब जारी होगी नई मैरिट सूची
उपको बता दें नई मैरिट सूची जल्द हीं जारी होगी, जैसे हीं नई मैरिट सूची जारी होगी,
हम अपने WhatsApp एवं Telegram Group में जारी कर देंगे।
आप नहीं जुड़ें हैं तो ज़रूर जुड़ जाइए, और अपने अन्य मित्रों को यह ख़बर Share ज़रूर करें।
Latest Jobs देखने की Link |