CG College Private Admission 2022: जानिए प्राइवेट कॉलेज एडमिशन की तारीख, फ़ीस, प्रक्रिया… Share ज़रूर करें

CG College Private Admission 2022

CG College Private Admission 2022

Follow us on google news

CG College Private Admission 2022: छत्तीसगढ़ राज्य में मुख्य 5 विश्वविद्यालय हैं, जिनके अंदर हर जिले के हिसाब से बहुत से महाविद्यालय आते हैं।

हर साला लाखों की संख्या में छात्र इन विश्वविद्यालयों एवं उनके संबंधित महाविद्यालयों में अध्यन करने हेतु प्रवेश लेते हैं।

ऐडमिशन की प्रक्रिया हर साल जुलाई माह के आस पास से शुरू हों जाती हैं और साल के अंत होने तक चलती हैं।

लेकिन सबसे पहले नियमित छात्रों (Regular Student’s) का एडमिशन होता हैं।

उसके बाद हीं प्राईवेट सेटों को भरने हेतु एडमिशन की प्रक्रिया चलती हैं।

इस पोस्ट के माध्यम से हम आज अपको सत्र 2022-23 में प्राइवेट एडमिशन की संपूर्ण जानकारी देंगे।

इसीलिए इस पोस्ट को ध्यान से पड़ें और आपने अन्य मित्रों के साथ ज़रूर शेयर करें।  साथ हीं नौकरी और शिक्षा की इसी तरह की जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारा Online Student Seva App ज़रूर Download करें।

और हमारे WhatsApp एवं Telegram Group में खुद भी जुड़ें और अपने मित्रों को जोड़ें। अन्य जानकारी निचे पढिये। Red animated arrow down

whatsapp logo png hd 2online student seva telegramonline student seva facebookhd youtube logo png transparent background 20online studen seva instagramOnline student seva twitter

4.5stars 4.5 Rated

join Whatsapp image 1Join telegram

सत्र 2022-23 प्राइवेट एडमिशन की प्रक्रिया कब से शुरू होगी?
When will the private admission 2022-23 start?

छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में प्राइवेट एडमिशन हर साल नवंबर माह से शुरू होता हैं।

नवंबर माह से छात्र जनवरी और फरवरी के शुरआत तक एडमिशन की प्रक्रिया में भाग ले पाते है।

ध्यान रहे हैं, जनवरी के बाद से एडमिशन की प्रक्रिया कई बार लेट फीस भी ली जाती हैं।

यह ख़बर भी पड़ें:- BEd Admission Stopped 2022: बीएड प्रवेश रोका गया, नहीं मिलेगा प्रवेश जानिए वजह

किस किस कोर्स के लिए प्राइवेट एडमिशन लिया जा सकता हैं?
For which courses private admission can be taken

छत्तीसगढ़ में विभिन्न तरह के कोर्स के लिए प्राईवेट एडमिशन लिया जा सकता हैं, जैसे:-

( ध्यान रहें प्रैक्टिकल कोर्स जैसे BSc आदि के लिए छात्रों को कॉलेज में कैजुअल एडमिशन लेना पढ़ता हैं, और साथ हीं प्रैक्टिकल के लिए अलग से शुल्क भी देना होता हैं )

CG College Private Admission Fees?
छत्तीसगढ़ कॉलेजों में प्राईवेट एडमिशन की कितनी फ़ीस लगती हैं?

प्राईवेट कॉलेज में एडमिशन के लिए छात्रों को डायरेक्ट फॉर्म भरना होता हैं, और उसे जमा करते वक्त कुछ शुल्क कॉलेज में देना होता हैं।

प्राइवेट/कैजुअल एडमिशन हेतु छात्रों को ऑनलाइन करीब 2000/- से 3500/- तक का शुल्क काटना होता हैं।

जिसमे परीक्षा फॉर्म, नामांकन, आदि का शुल्क भी जुड़ा होता हैं।

छात्र फॉर्म की कॉपी कॉलेज में जमा करते वक्त, 200/- से 800/- के बीच कॉलेजों में जन भागीदारी का शुल्क देना होता हैं।

अन्य प्रैक्टिकल कोर्स वाले छात्रों से कॉलेज अपने हिसाब से प्रैक्टिकल सीट्स हेतु 2000/- से 5000/- के बीच शुल्क लेते हैं।

CG University Names 2022-23
छत्तीसगढ़ के प्रमुख विश्वविद्यालयों के नाम।

Atal Bihari Vajpayee Vishwavidyalaya (ABVV)/ Bilaspur University

Shahid Nand Kumar Patel Vishwavidhyalaya (SNPV)/ Raigarh University

Pandit Ravi Shankar Shukla University Raipur (PRSU)

Shahid Mahendra Karma Vishwavidyalaya/ Bastar University

Sant Gahira Guru Vishwavidyalaya/ Sarguja University

CG College Private Admission Process?
छत्तीसगढ़ प्राईवेट कॉलेज प्रवेश प्रक्रिया?

सबसे पहले छात्रों को विश्वविद्यालय के ऑफिशियल वेबसाईट में एडमिशन शुरू होने का इंतज़ार करना होता हैं।

ऐडमिशन ऑनलाइन माध्यम से शुरू होते हैं, जैसे हीं प्रवेश शुरू हो, छात्रों को जल्द से जल्द से अपने दस्तावेजों के आधार पर अपनी जानकारी भरनी होती हैं।

एवं ऑनलाइन माध्यम से शुल्क कटाना होता हैं, फिर आवेदन फार्म की कॉपी निकाल कर जिन कॉलेज को चुना हैं वहां जाकर कॉलेज शुल्क जमा कर दस्तावेजों को जमा कर प्रवेश लेना होता हैं।

तो इस तरह से प्राईवेट कॉलेज के प्रवेश इस सत्र में भी लेने की संभावना हैं, कोई बदलाव आया तो हम अपको ज़रूर सूचित करेंगे।

जैसे हीं एडमिशन शुरू होंगे हम पल पल की खबर आप तक पहुंचाएंगे, उसके लिए हमारे WhatsApp एवं Telegram Channel से ज़रूर जुड़ें।

साथ हीं Online Student Seva का App ज़रूर install करें।

SUPPORT By SHARE Red animated arrow down

WhatsApp Logo.wine

online student seva telegram

[pdf-embedder url=”https://onlinestudentseva.com/wp-content/uploads/2022/10/2022101060.pdf”]

close button

This feature is for Premium Members Only!

सुविधा का लाभ लेने के लिए Premium Member बनें और सम्पूर्ण सुविधाओं का लाभ लीजिए 

Jobs/Vacancy एवं अन्य निकलने वाली भर्तियों की ख़बर दी जाएगी साथ ही हर तरह के doubts को Call के माध्यम से solve किया जायेगा |

छत्तीसगढ़ के College एवं School में अध्यन कर रहे छात्रों को एडमिशन कैसे लेना हैं, Exam के Time Table/Admit Card/Notes/पिछले साल के Question Paper आदि की सहायता दी जाएगी |

CG Vyapam/SSC/CGPSC/शिक्षाकर्मी/पुलिस आदि के भर्ती की परीक्षाओं की सम्पूर्ण जानकरी दी जाएगी |

साथ ही हमारे Experts से आप कभी भी संपर्क कर सकते हैं किसी भी विषय से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के लिए 

Premium Pdfs, Guessing Papers, Notes आदि दिए जायेंगे |

सारी सुविधाएं मात्र 41 Rs प्रति महीने में !
499 में साल भर सुविधाओं का आनंद लीजिए 

41.58 Rs x 12 Months

RS 9̶9̶9̶   / 499 Rs (Billed Annualy)

Valid for 1 Year

एक छात्र हों तो छात्रों वाला App आपके पास तो होना हि चाइए !

Download Online Student Seva App

भारत का एक मात्र App जो खास छात्रों को नौकरी, शिक्षा एवं परीक्षा से जुडी सम्पूर्ण जानकारी देता हैं साथ ही मार्गदर्शन भी करता हैं ...