SCROLL DOWN TO READ ARTICLE

CG College Seats list 2022: कॉलेजों में 41000 से ज़्यादा सीट्स ख़ाली, जानिए अपने क्षेत्र का हाल  Read Free

CG College Seats list 2022

CG College Seats list 2022

Follow us on google news

CG College Seats list 2022: छत्तीसगढ़ में प्रमुख 5 विश्वविध्यालय आते हैं, ( बिलासपुर विश्वविद्यालय/ अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविध्यालय, रायपुर विश्वविध्यालय (पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविध्यालय), सरगुजा विश्वविध्यालय (संत गहिरा गुरु विश्वविध्यालय), बस्तर विश्वविध्यालय (शहीद महेंद्र कर्मा विश्वविद्यालय), रायगढ़ विश्वविद्यालय (शहीद नंद कुमार पटेल विश्वविध्यालय)…

इन प्रमुख 5 विश्वविद्यालयों के अन्दर आने वाले छेत्रों में विभिन्न कॉलेज आते हैं, और साथ हि सत्र 2022-23 की प्रवेश प्रक्रिया का भी समापन होने को हैं,

लेकिन मिली ख़बर के अनुसार इस साल कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया समाप्त होने के बाद के भी कॉलेजों में सीट्स नहीं भरी हैं, और कॉलेज में खली सेट्स की भरमार हैं  अन्य जानकारी निचे पढिये। Red animated arrow down

whatsapp logo png hd 2online student seva telegramonline student seva facebookhd youtube logo png transparent background 20online studen seva instagramOnline student seva twitter

download app

बिलासपुर विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार बीए बीकॉम बीएससी जैसे कोर्सों की भर्ती की प्रक्रिया की अंतिम तिथि समाप्त हो चुकी है जबकि उच्च शिक्षा विभाग ने भर्ती की प्रक्रिया के अंतिम दिनांक को दो बार बढ़ाया है इसके बावजूद राज्य भर के कॉलेजों में ग्रेजुएशन की कुल

बिलासपुर विश्वविद्यालय में 11,000 से ज्यादा सीटें हां खाली आवेदन की तिथि दो बार बढ़ाने के बाद भी नहीं हो पाई भर्ती प्रक्रिया पूरी…

41000 सीटें खाली हैं

रविशंकर शुक्ल विद्यालय से संबंधित कॉलेजों में भी यूजी की 4321 सीटें एवं पीजी की 484 सीटें खाली हैं, एडमिशन का कार्य समाप्त होने के बाद अब सभी कॉलेजों में कक्षाएं प्रारंभ होने वाली है इसलिए यह तय माना जा रहा है कि अब भर्ती की प्रक्रियाओं को और आगे नहीं बढ़ाया जाएगा जानकारों का कहना है कि पिछले कुछ सालों की तुलना में इस साल बहुत अधिक सीटें खाली हैं

राज्य के प्रमुख कॉलेजों में बीएससी मैथ्स को छोड़कर बाकी सीटें भरी –

छत्तीसगढ़ राज्य के कुछ प्रमुख कॉलेज जैसे छत्तीसगढ़ साइंस और डिग्री गर्ल्स कॉलेज कालीबाड़ी में ग्रेजुएशन की अधिकतर सीटें खाली हैं इस कॉलेज में बीएससी मैथ की कुछ सीटों पर ही प्रवेश लिया गया है इसके अलावा बायो, कॉमर्स एवं आर्ट्स की सीटें पूरी तरह भर गई है रायपुर शहर के कुछ प्रमुख कॉलेजों में कॉमर्स एवं आर्ट्स अधिकांश सीटों में एडमिशन लिया जा चुका है शहर के कुछ नहीं निजी कॉलेज ऐसे हैं जहां एडमिशन की आधी सीटों पर भी भर्ती नहीं हो पाया है

अगस्त से सितंबर तक बढ़ाई गई भर्ती का दिनांक फिर भी सीटें हैं खाली –

2022 23 शिक्षा सत्र में भर्ती प्रक्रिया की शुरुआत जुलाई माह से हुई थी उस समय प्राचार्य स्तर पर भर्ती का अंतिम दिनांक 16 अगस्त रखा गया था पर कुलपति के आदेश अनुसाय इस दिनाँक को बढ़ाकर 26 अगस्त तय कर दिया गया पर बड़ी संख्या में छोटे खाली होने की वजह से इस दिनांक को बड़ा कर प्रवेश की अंतिम तारीख को 20 सितंबर कर दिया गया…

कॉलेज स्तर पर प्रवेश देने के बावजूद भर्ती की सीटें खाली रही इस स्थिति को देखते हुए कॉलेजों में प्रवेश का अंतिम मौका देते हुए प्रवेश दिनांक को 30 सितंबर 2022 तक बढ़ा दिया गया अब यह समय सीमा भी समाप्त हो गई है और विश्वविद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अभी भी राज्य भर के कॉलेजों में 41000 सीटों पर भर्ती नहीं हो पाई है,

सबसे ज्यादा बस्तर विश्वविद्यालय के कॉलेजों में सीट भरी

छत्तीसगढ़ के प्रमुख विश्वविद्यालय पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय, बस्तर विश्वविद्यालय, दुर्ग विश्वविद्यालय, बिलासपुर विश्वविद्यालय, सरगुजा और रायगढ़ विश्वविद्यालय, मैं ग्रेजुएशन की लगभग पौने दो लाख सीटे हैं रवी शंकर शुक्ला विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन 39000 सीटें हैं इनमें से 34679 सीटों पर ही प्रवेश हो पाया सबसे ज्यादा सीटें बिलासपुर विश्वविद्यालय मैं खाली रही इसके अलावा बस्तर विश्वविद्यालय से संबंधित कॉलेजों में 19769 सीटें हैं जिसमें से 10000 सीटों पर ही प्रवेश हो पाया

icons8 downSCROLL DOWN TO READ ARTICLEicons8 down

join Whatsapp image 1Join telegram

whatsappt

iqra classes

JOB Query Form

SUPPORT By SHARE Red animated arrow down

79dc31280371b8ffbe56ec656418e122 2