Job Update 2022: भारत देश में एक समस्या जो सबसे बड़ी समस्याओं में से एक हैं, वो हैं बेरोजगारी। देश भर में लाखों शिक्षित युवा योग्य होने के बाद भी नौकरी के लिए तरस रहें हैं।
ऐसी स्तिथि में बेरोजगार युवा नौकरी की लालच में पड़ कर ऐसी गंभीर गलतियां कर रहे हैं, जिसके कारण नौकरी मिलना तो दुर, और नुकसान उठाना पड़ रहा हैं।
आज Online Student Seva के इस आर्टिकल में हम अपको बताने जा रहे हैं, कुछ निम्न गलतियों के बारे में जो छात्र/युवा अक्सर कर बैठते हैं।
आप भी ध्यान से पढ़िए ताकि अपको भी समझ आ जाए की यह गलतियां से अपको दूरी बना कर रखना हैं
अन्य जानकारी निचे पढिये।
1️⃣. अखबार में इश्तियार अक्सर होते हैं फर्जी।
हमारे दैनिक अखबारों में अक्सर एक सेक्शन हमे नौकरी या करियर का देखने को मिल जाता हैं। इस सेक्शन में विशेष कंपनी और संगठनों के विज्ञापन देखने को मिल जाते हैं।
जो अपको नौकरी दिलाने या देने का दावा करते हैं, और अक्सर यह नौकरी दिलाने से पहले एक आवेदन फ़ीस की मांग करते हैं।
बिचारे बेरोजगार युवा नौकरी की लालच में उन्हें शुल्क भुगतान तो कर देते हैं, लेकिन उन्हें नौकरी तो मिलती नहीं उल्टा विज्ञापन फर्जी होने की जानकारी मिलती हैं।
इसीलिए अख़बारों में आने वाले विज्ञापन पे ख़ास जांच पड़ताल कर हीं भरोसा करें।
2️⃣. इंटरनेट में नौकरी की ख़बर की जांच की आपने?
आज के समय में Job/Vacancy आदि के पोर्टल बहुत आम बात हैं, हमें इंटरनेट में हज़ारों की संख्या में इस तरह की वेबसाईट देखने को मिल जाती हैं, जो नौकरी और भर्तियों की जानकारी देते हैं।
लेकिन इनमें से बहुत से पोर्टल गलत और फेक जानकारी भी प्रदान करते हैं, ऐसे में अक्सर आप ध्यान दीजिए कोई भी नौकरी की ख़बर के साथ में इसके ऑफिशियल नोटिस और ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर जांच ज़रूर करें।
इसीलिए Online Student Seva में हम अपको नौकरी और शिक्षा की खबरें पुरी तरह जांच कर पुरे प्रुफ के साथ देते हैं।
3️⃣. विदेश में लगेगी नौकरी बस इतने शुल्क लगेंगे।
एक तरफ यह सबसे बड़ी गंभीर समस्याओं में से एक हैं, कुछ फर्जी कंपनी इस तरीके से ऑपरेट करती हैं की सही और गलत का फ़ैसला करना मुश्किल हों जाता हैं।
इस तरह की कंपनी अपना ऑफिस वगेरह सब खोल के रखती हैं और अपको वहां बुला कर अपके दस्तावेजों को जमा कर विदेश या दूसरे राज्यों में नौकरी दिलाने का दावा करती हैं।
छात्र इसमें पड़ कर लाखों रुपए जमा कर देते हैं, और बाद में यह कंपनी ऑफिस बंद कर गायब हों जाति हैं।
एक तरफ तो यह भी देखा गया हैं की आवेदन कर्ता युवतियों को विदेश भेजना का वादा कर उनका अपहरण तक कर लिया जाता हैं।
4️⃣. सरकारी नौकरी की सेटिंग बिठाने वाले दलाल!
अक्सर हमें सुनने को मिल जाता हैं की इसकी नौकरी तो सेटिंग से लगी हैं, रिश्वत देकर लगी हैं। और हम मान भी लेते हैं, और सही मायने में इस तरह की नौकरी लगवाने वाले दलाल भी अपको देखने को मिल जाते हैं।
लेकिन इन दलालों में से 70% तक तो फर्जी होते हैं, जिनकी खुद की तो नौकरी होती नहीं हैं, और दूसरो को दिलाने का दावा करते हैं।
आप सब सावधान हों जाइए, ऐसे दलालों से अपनी दूरी बना कर रखें।
5️⃣. सोशल मीडिया की सरकारी नौकरी।
अपको social media के माध्यम से जैसे WhatsApp और Facebook में लोग नौकरी ऑफर करते नज़र आ जायेंगे। इन सब में पढ़ने से पहले आप पहले जांच अच्छे से करें।
आखिर में बस यहीं कुछ बातों का आप ध्यान रखिए, की इस तरह के फर्जीवाड़े आपको देखने और सुनने को मिलते रहेंगे।
1, फोन कर के नौकरी ऑफ़र किए जायेंगे।
2, सरकारी योजनाओं के तहत वेतन देने के बात कहीं जाएगी।
3, शुरू में कोई आवेदन शुल्क नहीं लगेगा बोलके आपके दस्तावेज़ ले लेंगे, फिर उसका गलत इस्तेमाल करने की धमकी देकर आपके पैसे लेंगे।
और भी बहुत सारे ऐसे उदाहरण अपको मिलते रहेंगे। इसीलिए अपको जागरूक करने के लिए हमने अपना फ़र्ज़ समझा और अपको सुचीत करने के लिए यह आर्टिकल बनाया हैं।
अब अपका फर्ज़ बनता हैं की आप अपने मित्रों से इसे ज़रूर Share करें