SCROLL DOWN TO READ ARTICLE

Flag

College Admission 2022:

विश्वविद्यालय में बिना ऑनलाइन पंजीयन के भी मिलेगा प्रवेश, जानिए कैसे जल्द करें

छत्तीसगढ़ की प्रसिद्ध युनिवर्सिटी पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर (PRSU) द्वारा उन चारों के लिए आदेश जारी किया गया हैं, जिन्होंने प्रवेश लेने के लिए अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया हैं, या किसी वजह से चूक गए हैं।

ऐसे छात्रों के लिए खुशखबरी हैं, क्यों की उन छात्रों के लिए विश्वविद्यालय एवं उनसे संबंधित कॉलेजों में प्रवेश लेने का यह एक अंतिम और सरल मौका दिया जा रहा हैं।

यदि आप भी प्रवेश लेने से चूक गए हैं, तो नीचे आपको आदेश और प्रवेश लेने का तरीका मिल जायेगा, आप देख सकते हैं।

ध्यान रहें को पहले जायेगा वो पहले पाएगा वाली प्राथमिकता पर प्रवेश दिया जाएगा। इसीलिए जल्द करें नीचे आपको पुरी जानकारी देखने मिल जायेगी, आप देख सकते हैं।

अन्य जानकारी निचे पढिये। Red animated arrow down

विश्वविद्यालय से सम्बद्ध शासकीय/अशासकीय महाविद्यालयों में संचालित समस्त स्नातक/ स्नातकोत्तर/डिप्लोमा/ पी जी.डिप्लोमा / सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों में पूर्व में ऑनलाइन पंजीयन करने वाले छात्र यदि दिनांक 16.08.2022 को महाविद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया हेतु उपस्थित नहीं होते है, तो ऐसे छात्रों के स्थान पर, अनावेदित छात्र जिन्होंने पूर्व निर्धारित तिथि में विश्वविद्यालय के पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीयन नहीं किया हैं, वे दिनांक 16.08.2022 को महाविद्यालय में प्रवेश हेतु उपस्थित होते हैं तो उन्हें महाविद्यालय के प्राचार्य रिक्त सीटों पर नियमानुसार ऑफलाइन प्रवेश देकर उनका विवरण विश्वविद्यालय के ऑनलाइन पोर्टल पर अपडेट करें।

14082022104944 1

कोई जानकारी समझ न आने पर 7880035336 पे WhatsApp कीजिये, हम आपकी मदद करेंगे ⬇️PicsArt 12 12 07.08.34

Share
Share
Share
Share

Join All Groups For Latest updates ⬇️