RRC Prayagraj Apprenticeship 2022
Railway Recruitment Cell (RRC) द्वारा भारतीय रेलवे (Indian Railways) में Apprenticeships के विभिन्न पदों में भर्ती के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं।
आवेदन की प्रक्रिया Online माध्यम से शुरू हों चुकी हैं।
Apprenticeship करने के इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
अन्य जानकारी एवं आवेदन करने की link अपको नीचे मिल जायेगी
साथ ही नीचे से हमारे Telegram और WhatsApp Group से जुड़ जाइए।
- और Online Student Seva का App Play Store से Download करें।
पद का नाम – ट्रेड अपरेंटिस (Trend Apprenticeship)
रिक्त पदों की संख्या – कुल संख्या 1664 पद
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि – दिनांक 02/07/2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि – दिनांक 01/08/2022
आयु सीमा – आवेदक की आयु सीमा 15 से 24 वर्ष तक होनी चाहिए।
शैक्षणिक योग्यता – 10th (दसवीं) पास के साथ-साथ ITI डिग्री।
आवेदन शुल्क – सामान्य (Gen) पिछड़ा वर्ग (OBC) एवं EWS के लिए ₹100 शुल्क
अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति (ST/SC) PH (physical handicap) एवं महिलाएं (all categories) निशुल्क आवेदन कर सकते हैं।आवश्यक दस्तावेज – दसवीं एवं आईटीआई (ITI) की मार्कशीट, आधार कार्ड ,पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया – चयन प्रक्रिया अंतिम मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
- यदि नौकरी और पढाई से सम्बंधित जानकारी समय समय पे प्राप्त करना चाहते हैं,
- तो निचे से WhatsApp, Telegram, Facebook, Instagram आदि में जुड़ जाइये⬇️
कोई जानकारी समझ न आने पर 7880035336 पे WhatsApp कीजिये, हम आपकी मदद करेंगे ⬇️