Advertisement
BSF (Border Security Force) द्वारा SI (Sub Inspector) एवं
Constable के पदों में भर्ती के लिए आवेदन प्रस्तुत किया गया हैं
आवेदन की प्रक्रिया Online माध्यम से प्रारंभ हों चुकी हैं, इच्छुक छात्र आवेदन कर सकते हैं।
इसकी अन्य जानकारी आपको नीचे देखने को मिल जाएगी👇
ध्यान रहे आवेदन करने से पहले Official Notice को download कर अच्छी तरह से एक बार पड़ ज़रूर लीजिए गा।
Official Notice अपको नीचे मिल जायेगा।
साथ हीं हमारे Whatsapp और Teligram Group Join ज़रूर करें।
आवेदन Link और Notice निचे मिल जायेगा
Advertisement
सीमा सुरक्षा बल के लिए 110 पदों पर Constable और SI (कार्यालय )के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।
◆ आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि दिनांक 13 जून 2022
◆ आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 12 जुलाई 2022
◆ प्रवेश पत्र के लिए एवं परीक्षा तिथि के लिए बाद में सूचना दी जाएगी। Group Join करें
◆पद का नाम – Constable & SI (Workshop) कॉन्स्टेबल और एसआई कार्यालय
◆पदों की संख्या – कुल 110 पद
शैक्षणिक योग्यता –
Sub Inspector (SI) के लिए शैक्षणिक योग्यता- मैकेनिकल / ऑटोमोबाइल इंजीनियर में 3 साल का डिप्लोमा
Constable के लिए शैक्षणिक योग्यता – 10वीं पास एवं आईटीआई और 3 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
आयु सीमा – SI के लिए 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
Constable के लिए आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।शारीरिक मानक – अन्य पिछड़ा वर्ग /अनुसूचित जाति के लिए –
●ऊंचाई – 165.5 सेंटीमीटर पुरुष के लिए 150 सेंटीमीटर महिलाओं के लिए
● छाती 75 सेंटीमीटर से 80 सेंटीमीटर
● रनिंग 17 मिनट में 3.2 किलोमीटर पुरुषों के लिए एवं 9 मिनट में 1.6 किलोमीटर महिलाओं के लिए- ऑनलाइन आवेदन कैसे भरना है इसकी जानकारी नीचे दी गई लिंक में मिल जाएगी
Advertisement
- आवेदन शुल्क –
- Group B के लिए ₹200 आवेदन शुल्क
- Group C के लिए ₹100 आवेदन शुल्क लिया जाएगा।
- महिलाओं के लिए निशुल्क आवेदन किया जाएगा।
- आवश्यक दस्तावेज – 10वीं, 12वीं अंकसूची और प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो एवं हस्ताक्षर
चयन प्रक्रिया – लिखित परीक्षा, पीईटी, पीएसटी एवं अंतिम मेरिट सूची के आधार पर चयन प्रक्रिया पूरा किया जाएगा।
आवेदन Link और Notice निचे मिल जायेगा
Advertisement
इस post को आगे share ज़रूर कीजिये, अन्य नौकरियां निचे दी गयीं हैं
कोई जानकारी समझ न आने पर msg कीजिये, हम आपकी मदद करेंगे
Latest Updates निचे देखिये
Join Our Groups for Latest Updates
Latest Updates निचे देखिये
Advertisement